मैंने अपनी आँखें बंद कर लीं और जोर-जोर से गिनने लगा। मेरे तीसरे कक्षा के सहपाठियों ने छिपने के लिए जगह खोजने के लिए कमरे से बाहर निकल गए l हर अलमारी, पेटी और कोठरी को खंगालने के बाद भी जो अत्यधिक समय बीतने की तरह महसूस हो रहे थे, मैं अभी भी अपने एक दोस्त को ढूढ़ नहीं पा रही थी l मुझे हास्यास्पद लगा जब वह आखिरकार छत से लटके हुए फ़र्न पौधे के गमले के पीछे से कूद कर बाहर आयी । केवल उसका सिर पौधे से छिपा हुआ था─उसके शरीर का बाकी हिस्सा पूरे समय दिखाई दे रहा था!
चूँकि परमेश्वर सर्वज्ञानी है, जब आदम और हव्वा अदन की वाटिका में “[उससे] छिप गए”, वे हमेशा “स्पष्ट दिखाई दे रहे” थे (उत्पत्ति 3:8)। लेकिन वे कोई बचपन का खेल नहीं खेल रहे थे; वे , उस पेड़ से खाकर जो परमेश्वर ने उन्हें खाने से मना किया था अपने अधर्म के बारे में अचानक जागरूकता─और शर्म─का अनुभव कर रहे थे ।
आदम और हव्वा परमेश्वर और उसके प्रेमपूर्ण प्रबन्ध से फिर गए जब उन्होंने उसके निर्देशों की अवहेलना की। हालाँकि, गुस्से में उनसे अलग होने के बजाय, उसने उनसे पूछा, “तुम कहाँ हो?” ऐसा नहीं है कि वह नहीं जानता था कि वे कहाँ हैं, परन्तु वह चाहता था कि वे उनके प्रति उसकी करुणामयी चिंता को जानें (पद. 9) ।
मैं छिपी हुई अपने मित्र को नहीं देख पा रही थी, लेकिन परमेश्वर हमेशा हमें देखता है और हमें जानता है—उसके लिए हम हमेशा स्पष्ट दृष्टि में होते हैं। जैसे ही उसने आदम और हव्वा को खोजा, यीशु ने हमें ढूंढ़ा जब हम “पापी ही थे”─ हमारे लिए अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए क्रूस पर मारे गए (रोमियों 5:8)। हमें अब छिपने की जरूरत नहीं है।
आपने कब परमेश्वर से "छिपने" की कोशिश की है? उसने आपको कैसे खोजा है?
पिता परमेश्वर, आपके प्रति गलतियाँ करने के बावजूद आपका मेरे लिए अपने प्रेम और देखभाल का प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद l