2013 में, ब्रिटिश अभिनेता डेविड सुशे एक प्रसिद्ध टीवी श्रृंखला के अंतिम एपिसोड का फिल्मांकन कर रहे थे और साथ ही एक नाटक में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे थे─जब उन्होंने “जीवन में [अपनी] सबसे बड़ी भूमिका” चुनी। इन परियोजनाओं के बीच उन्होंने उत्पत्ति से लेकर प्रकाशितवाक्य तक पूरी बाइबल का एक ऑडियो संस्करण रिकॉर्ड किया─ 752, 702 शब्द─दो सौ घंटे से अधिक।
डेविड, जो एक होटल के कमरे में मिली बाइबिल में रोमियों की पुस्तक पढ़ने के बाद यीशु में एक विश्वासी बने , उन्होंने इस परियोजना को “27 साल की लंबी महत्वाकांक्षा” की पूर्ति कहा। मैं इससे बहुत प्रेरित हुई। मैंने इसके हर हिस्से पर इतनी खोज की जिसका मैं आगे बढ़ने का इंतजार नहीं कर पा रही थी। ” इसके बाद उन्होंने अपना वेतन दान कर दिया।
उनकी रिकॉर्डिंग इस बात का एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे एक वरदान का भण्डारी बनकर, और फिर उसे दूसरों के साथ बाँटकर परमेश्वर की महिमा की जाए। पहली सदी के विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में पतरस ने ऐसे भण्डारीपन का आग्रह किया। कैसर नहीं, परंतु यीशु की आराधना करने के कारण सताया जाना, उन्हें यह चुनौती दी गई कि वे अपने आत्मिक वरदानों को पोषित करके परमेश्वर के लिए जीने पर ध्यान केंद्रित करें। “यदि कोई बोले, तो ऐसा बोले मानो परमेश्वर का वचन है” (1 पतरस 4:11 )। सभी वरदानों की तरह, हम उन्हें विकसित कर सकते हैं “जिससे सब बातों में यीशु मसीह के द्वारा, परमेश्वर की महिमा प्रगट हो।”
ठीक वैसे ही जैसे इस अभिनेता ने अपनी योग्यता परमेश्वर को अर्पित की। हम भी ऐसा कर सकते हैं। परमेश्वर ने जो कुछ भी आपको दिया है, उसे उसकी महिमा के लिए अच्छी तरह से प्रबंधित करें।
आप परमेश्वर द्वारा दी गयी आपकी योग्यताओं और आत्मिक वरदानों का वर्णन कैसे करेंगे? परमेश्वर की महिमा के लिए उन्हें बेहतर तरीके से प्रबंधित या उनका अच्छा भण्डारी बनने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
स्वर्गीय पिता, कई बार मैंने अपने वरदानों और प्रतिभाओं को बर्बाद किया है। आपने मुझे जो वरदान दिए हैं, उन्हें संभालने के लिए मेरी प्रतिबद्धता को चोखा करें ताकि इसके द्वारा संसार आपकी प्रशंसा करे।