तरुणावस्था किसी के लिए भी उपलब्धियाँ प्राप्त करने में रुकावट नहीं बनना चाहिए l और यह निश्चित रूप से ग्यारह वर्ष की मिकेला को भी नहीं रोक सका l मिकेला ने शिकंजी का ठेला  शुरू की अपेक्षा, शिकंजी का बड़े स्तर पर व्यापार आरम्भ किया। मी एंड द बीज़ लेमनेड (Me & the Bees Lemonade) का व्यापार उसकी दादी की बनायी एक व्यंजन विधि से आरम्भ हुयी और आख़िरकार टेलीविज़न शो शार्क टैंक(Shark Tank) में निवेशकों से $60,000 का निवेश अर्जित किया l उसने श्रृंखला(chain) के पचपन स्टोर्स पर अपनी शिकंजी बेचने के लिए एक बड़े किराना बेचनेवाले के साथ एक अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए l 

मिकेला की प्रबल प्रेरणा और सपने हमें पौलुस द्वारा तीमुथियुस को कहे गए शब्दों की ओर इशारा करते हैं : कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए”(1 तीमोथियुस 4:12)।

तीमुथियुस, यद्यपि मिकेला की तरह छोटा नहीं था, फिर भी अपनी कलीसिया के अधिकतर लोगों से काफी छोटा था । और उसे इस विषय में चिंता थी कि लोग उसकी अवमानना कर रहे हैं l साथ ही, पौलुस के साथ रहने के बाद भी, कुछ लोगों की सोच थी कि तीमुथियुस उनकी अगुवाई करने के लिए परिपक्व नहीं था l अपनी प्रामाणिकताएँ दिखाने के द्वारा स्वयं को साबित करने के लिए कहने के बजाय, पौलुस ने तीमुथियुस को आध्यात्मिक परिपक्वता का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया, अपने शब्दों के उपयोग द्वारा, अपना जीवन जीने के द्वारा, अपनी मंडली से प्यार करने के द्वारा, अपने विश्वास के प्रयोग द्वारा, और यौन शुद्ध बने रहने के द्वारा (पद.12) l कोई भी उसे एक शिक्षक और पास्टर के रूप में बदनाम नहीं कर सकता था यदि वह एक ईश्वरीय उदाहरण के साथ इसका समर्थन करता था l 

हम किसी भी आयु में दुनिया को प्रभावित कर सकते हैं। हम इसे दूसरों के लिए एक मसीह-केन्द्रित उदाहरण स्थापित करने के द्वारा करते हैं जब परमेश्वर हमें वह प्रदान करता है जिसकी हमें ज़रूरत है l वह हमारे जीवन को सुसमाचार