हम कोलोराडो, अमेरिका में रहते हैं, और वहां का तापमान तेज़ी से बदल सकता है– कभी–कभी कुछ ही मिनटों में। इसलिए मेरे पति डैन हमारे घर और उसके आस पास के तापमान के अंतर के बारे में उत्सुक थे। गैजेट्स के प्रशंसक के रूप में वह अपने नवीनतम “टॉय” को खोलने के लिए उत्साहित थे — हमारे घर के चारों ओर चार ज़ोन से तापमान की रीडिंग दिखाने वाला थर्मामीटर। यह मज़ाक करते हुए कि यह एक मूर्खतापूर्ण गैजेट था, मैं खुद को बार बार तापमान की जाँच करते हुए देखकर हैरान थी। अंदर और बाहर के अंतर ने मुझे मोहित किया।
यीशु ने लौदीकिया में उदासीन चर्च (कलीसिया) का वर्णन करने के लिए तापमान का उपयोग किया, जो प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में बताई गई सात सबसे अमीर शहरों में से एक है। एक हलचल भरे बैंकिंग, कपड़ों और चिकित्सा केंद्र। शहर में पानी की आपूर्ति खराब थी, इसलिए इसे गर्म पानी के झरने से पानी ले जाने के लिए एक पानी की नाली की आवश्यकता थी। लेकिन जब तक पानी लौदीकिया पहुँचता था, तब तक न तो वह गर्म था और न ही ठंडा।
लौदीकिया की कलीसिया भी उदासीन थी। यीशु ने कहा, कि “मैं तेरे कामोंको जानता हूं कि तू न तो ठंडा है और न गर्म, भला होता कि तू ठंडा या गर्म होता। सो इसलिये कि तू गुनगुना है, और न ठंडा है और न गर्म, मैं तुझे अपके मुंह से उगलने पर हूं।” प्रकाशितवाक्य 3:15–16। जैसा कि मसीह ने समझाया, “जिनसे मैं प्रेम करता हूं, मैं उन्हें डांटता और ताड़ना देता हूं। इसलिए गंभीर बनो और मन फिराओ” (पद 19)।
हमारे उद्धारकर्ता की याचना हमारे लिए भी अत्यावश्यक बनी हुई है । क्या आप आध्यात्मिक रूप से न तो गर्म हैं और न ही ठंडे हैं? उसके सुधार को स्वीकार करें और एक ईमानदारए उत्साही विश्वास जीने में मदद करने के लिए कहें।
आपके विश्वास का तापमान क्या है? यदि परमेश्वर के प्रति आपकी प्रतिबद्धता उदासीन है, तो आप और अधिक प्रेमपूर्ण गर्मी और जोश की तलाश के लिए प्रार्थना कैसे करेंगे?
यदि आपके प्रति मेरी प्रतिबद्धता शांत हो जाती है, पिता, मेरे विश्वास को जगाने और गर्म करने के लिए अपनी पवित्र आत्मा की प्रेममयी गर्मी भेजें।