मुकेश का पालन-पोषण इस प्रकार हुआ अर्थात उनके शब्दों में कहे तो, “कोई ईश्वर नहीं, कोई धर्म नहीं, कुछ भी नहीं।” अपने लोगों के लिए लोकतंत्र और स्वतंत्रता की मांग करते हुए, उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों में छात्रों का नेतृत्व करने में मदद की। लेकिन विरोध के कारण सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा और सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए, मुकेश को उनके देश की सर्वाधिक वांछित (गिरफ्तारी) सूची में रखा गया था। थोड़े समय के कारावास के बाद, वह एक दूर के गाँव में भाग गए जहाँ उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग किसान से हुई जिन्होंने उन्हें मसीहत से परिचित कराया। उनके पास यहुन्ना के सुसमाचार की केवल एक हस्तलिखित प्रति थी, लेकिन वह पढ़ नहीं सकती थी, इसलिए उन्होंने मुकेश से उसे पढ़ने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने पढ़ा, उन्होंने उसे समझाया — और एक साल बाद वह यीशु में विश्वास करने लगे।

उन्होंने जो कुछ भी सहा, उसके द्वारा, मुकेश ने यह देखा कि परमेश्वर शक्तिशाली रूप से उन्हें क्रूस के समीप ला रहे थे, जहाँ उन्होंने पहली बार अनुभव किया जो प्रेरित पौलुस 1 कुरिन्थियों में कहता है, “क्रूस का संदेश … परमेश्वर की सामर्थ” (1:18)। जिसे लोग मूर्खता, कमजोरी समझते थे, वही मुकेश की ताकत बन गयी। हम में से कुछ की भी, मसीह के पास आने से पहले यही सोच थी। लेकिन आत्मा के द्वारा, हमने महसूस किया कि परमेश्वर की शक्ति और ज्ञान हमारे जीवन में प्रवेश कर रहा है और हमें मसीह की ओर ले जा रहा है। आज मुकेश एक पादरी के रूप में कार्य करते है जो क्रूस की सच्चाई को उन सभी तक फैलाते है जो उन्हें सुनते हैं।

यीशु के पास कठोर से कठोर हृदय को भी बदलने की शक्ति है। आज उनके शक्तिशाली स्पर्श की आवश्यकता किसे है?