प्रेम में निहित
मैं कैंसर केयर सेंटर में पहुंची, जहाँ मैं अपनी माँ की लिव-इन केयरगिवर के रूप में सेवा करूंगी, अकेला और भयभीत महसूस करते हुए पहुंची, मैंने अपने परिवार और मित्रों को 1200 कि.मी. से अधिक पीछे छोड़ दिया था। मैं अपना समान छूती इससे पहले, एक बड़ी मुस्कराहट के साथ एक आदमी फ्रैंक, ने मदद की पेशकश की। जब तक हम 6वीं मंजिल पहुंचें, मैंने उसके पत्नी, लोरी, से मिलने की योजनायें बनाई, जो उसके इलाज के दौरान उसका देख-भाल की। जैसे हम परमेश्वर और एक दूसरे पर आश्रित हुए वह जोड़ा जल्द ही परिवार की तरह बन गये। हमने एक साथ हंसा, बांटा, रोया, और प्रार्थना की। भले ही हम सब वीरान महसूस कर रहे थे, जैसे हम एक दूसरे को सहयोग किए परमेश्वर और एक दूसरे के साथ हमारा सम्बन्ध ने हमें प्रेम में निहित रखा।
जब रुत ने अपनी सास नाओमी, की देखभाल के लिए समर्पित हुई, उसने परिचित की सुरक्षे को पीछे छोड़ दीया। रुत “जाकर एक खेत में लवनेवालों के पीछे बीनने लगी”(रुत 2:3)। सेवकों ने खेत के मालिक, बोअज से कहा, की रुत “आई, और भोर से अब तक यहीं है, केवल थोड़ी देर तक घर में रही थी।” (7)। रुत ने लोगों के साथ एक सुरक्षित जगह पाया जो उसकी देखभाल करने को इच्छुक थे जैसे उसने नाओमी का देखभाल किया (8-9)। और परमेश्वर ने रुत और नाओमी के लिए बोअज़ के उदारता के द्वारा प्रदान किया (14-16)
जिन्दगी के परिस्थितियाँ हमारे आराम क्षेत्र से परे अनपेक्षित जगहों के लिए रास्ते प्रदान कर सकता है। जैसे हम परमेश्वर और एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। जैसे हम एक दूसरे का सहयोग करते है वह हमें अपने प्रेम में निहित रखेगा।
समाप्ती की अच्छी तरह से तैयारी करना
पिछले कुछ वर्ष चर्च के लिए कठिन रहे हैं। बाहरी खतरे के कारण नहीं, बल्कि हमारे रैंकों के भीतर व्यापक नैतिक और आध्यात्मिक दोष के कारण। जो लोग व्याकुलता, मोहभंग या निराशा में पड़ गए हैं, उन्हें उठाने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा। अच्छी तरह से खत्म करने के महत्वपूर्ण लक्ष्य की याद दिलाने के लिए इससे बेहतर…
फैक्टरी डिफ़ॉल्ट
हाल ही में मेरा कम्प्युटर क्रैश कर गया, और मैंने उसे खुद जोड़ने का प्रयास किया। मैंने कुछ ‘अपने आप करो’ वाले विडिओ देखा और जब वे प्रयास विफल हुए, मैं मदद के लिए कुछ मित्रों के पास गया। उनके प्रयास भी व्यर्थ साबित हुए। इसलिये अब अपने कम्प्यूटर को सबसे नजदीक सेवा केंद्र ले जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था मेरे पास। शुक्र है, की वह अभी भी वारंटी में था।
समस्या का निदान करते हुए तकनीशियन ने निष्कर्ष निकला “हार्ड ड्राइव को बदलने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा, हालाँकि यह सिस्टम को उसके फैक्टरी डिफ़ॉल्ट पर पुनर्स्थापित करेगा”। इसका मतलब यह होगा कि मैं अपना बहुत सारा डेटा खो दूंगा, लेकिन कंप्यूटर उस दिन की तरह काम करेगा, जिस दिन मैंने इसे खरीदा था। बाहर से भले ही टूटी-फूटी दिखाई देगी, लेकिन अंदर की स्थिति पुनर्स्थापित हो गई थी।
परमेश्वर का क्षमा भी उसी के सामान्य है। हम पाप करते है और अपने रास्ते में जाते है। लेकिन जब हम अपने अक्षमता और अपर्याप्तता स्वीकार करते है वह हमारे ‘फैक्टरी डिफ़ॉल्ट पर पुनर्स्थापित कर सकता है।' वह हमें एक नया हृदय के साथ एक नई शुरुआत देता है, एक दूसरा मौका। हमारा शरीर बुढा हो सकता है और टूटे-फूटे चिन्ह दिखा सकता है, लेकिन हमारा हृदय फैक्टरी डिफ़ॉल्ट पर पुनर्स्थापित किया जायेगा---जिस तरह से हम बनाए गये थे। जैसे उसने वादा किया था “मैं तुम को नया मन दूँगा, और तुम्हारे भीतर नई आत्मा उत्पन्न करूँगा, और तुम्हारी देह में से पत्थर का हृदय निकालकर तुम को मांस का हृदय दूँगा।”(यहेजकेल 36:26)
जब हम एक साथ इकट्ठे होते हैं
2015 के अनुसंधान के अनुसार चंडीगढ़ को भारत का सबसे खुशहाल शहर के रूप में स्थान दिया गया। उस अध्ययन के अनुसार, चंडीगढ़ के लोग अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए खुश है, और वे अपने मित्रों और परिवार के साथ बाँटें गये रिश्ते के गुणवत्ता का महत्व देते है। यदि आप चंडीगढ़ जाते है। आप अक्सर भोजनालय या सप्ताहांत में परिवार को दोपहर का भोजन या रात का खाना एक साथ खाते देखेंगे। अपने प्रियजनों के साथ एक साधारण टेबल के चारों ओर बैठे हुए, उनका हृदय पोषित होता है।
इब्रानियों का लेखक एक समूह के रूप में एक साथ इकट्ठा होने के लिए प्रोतशाहित करता है। वह मानता है की कठिन दिन होंगे—उनकी चुनौतियाँ मौसम से ज्यादा चरितार्थ—जो मसीह का अनुकरण करते है उनको आवश्यकता है की अपने विश्वास में बने रहें। यद्यपि उद्धारकर्ता में विश्वास के द्वारा यीशु ने परमेश्वर के द्वारा हमारी स्वीकृति को निश्चित किया है, हम शर्म और संदेह या वास्तविक विरोध के खिलाफ संघर्ष कर सकते हैं। एक साथ इकट्ठा होने के द्वारा, हमें एक दूसरे को प्रोतशाहित करने का मौका मिलता है। जब हम संगत बाँटते है, हम “प्रेम, और भले कामों में उस्काने के लिये हम एक दूसरे की चिन्ता किया करते हैं” जो हमारे विश्वास को मजबूत करता है। (इब्रानियों 10:24)
दोस्तों के साथ इकट्ठा होना हमें “ख़ुशी के रिपोर्ट” में स्थान पाने को आश्वस्त नहीं करता। हालाँकि, यह कुछ ऐसा जो बाइबल हमें जीवन के सामान्य चिंताओ में अपने विश्वास में के लिए सुझाता है। चर्च के समूह को ढूंढने का क्या ही अद्भुत कारण! या हमारे घरों को पंजाबी सादगी के एक रवैये के साथ खोलने के लिए—एक दूसरे के दिलों को पोषित करने के लिए।