गर्मियों का सूरज उग रहा था और मुस्कुराती हुई मेरी पड़ोसन ने मुझे अपने सामने के यार्ड में देखकर फुसफुसाया आओ देखो। “क्या?” मैं उत्सुकता से वापस फुसफुसाई। उसने अपने सामने के बरामदे पर एक विंड चाइम की ओर इशारा किया, जहां एक धातु के डंडे के ऊपर पुआल का एक छोटा प्याला रखा हुआ था। “एक चिड़ियों का घोंसला,” वह फुसफुसाई। “बच्चों को देखो?” दो चोंच, सुई जैसी छोटी, ऊपर की ओर इशारा करते हुए मुश्किल से दिखाई दे रही थीं। “वे माँ की प्रतीक्षा कर रहे हैं।” हम वहाँ खड़े थे, अचंभित हो रहे थे। मैंने एक तस्वीर खींचने के लिए अपना सेल फोन ऊपर किया। “ज्यादा करीब नहीं,” मेरे पड़ोसन ने कहा। “माँ को डराना नहीं चाहते।” और इसके साथ ही, हमने दूर से ही – चिड़ियों के एक परिवार को अपनाया।
लेकिन बहुत लम्बे समय के लिए नहीं। एक और हफ्ते में, चिड़िया और बच्चे चले गए—उतनी ही चुपचाप से जितनी चुपचाप से आए थे। लेकिन उनकी देखभाल कौन करेगा?
बाइबल एक गौरवशाली परन्तु परिचित उत्तर देती है। यह इतना परिचित है कि हम वे सब भूल सकते हैं जिसका ये वायदा करता है: ” अपने प्राण के लिए.. चिन्ता न करना। ” यीशु ने कहा (मत्ती 6:25)। एक सरल लेकिन सुंदर निर्देश। उन्होंने कहा। “आकाश के पक्षियों को देखो! वे न बोते हैं, न काटते हैं, और न खत्तों में बटोरते हैं; तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन्हें खिलाता है” (पद 26)।
परमेश्वर जैसे छोटे पक्षियों की परवाह करता है, वैसे ही वह हमारी परवाह करता है – हमारे मन, शरीर, प्राण और आत्मा को पोषित करता है। यह एक महाप्रतापी वादा है। हम प्रतिदिन—बिना किसी चिंता के— उसकी ओर देखें और ऊंचा उड़ते जाएं।
चिंता और योजना-या चिंता और परवाह में क्या अंतर है? जब आप अपने जीवन को देखते हैं, तो परमेश्वर प्रतिदिन किस प्रकार आपके लिए प्रयोजन कर रहा है?
प्रेमी परमेश्वर, यह जानकर बहुत विनम्र महसूस होता है कि आप मेरे जीवन की ज़रूरतों की परवाह करते हैं। मेरी सहायता करे कि मैं आप पर प्रतिदिन और अधिक भरोसा रखने के द्वारा इस व्यादा का की आप मेरी ज़रूरतों का प्रावधान करेंगे आदर कर सकूँ ।