जब मेरी बेटी को उपहार के रूप में पालतू केकड़ों का एक जोड़ा मिला, तो उसने एक कांच के टैंक को रेत से भर दिया ताकि जीव चढ़ सकें और खुदाई कर सकें। वह उनके खाने के आनंद के लिए पानी, प्रोटीन और सब्जियों के टुकड़ो की आपूर्ति करती थी। वे खुश लग रहे थे, इसलिए जब वे एक दिन गायब हो गए तो यह चौंकाने वाला था। हमने हर जगह तलाश किया। अंत में, हमें पता चला कि वे रेत के नीचे थे, और लगभग दो महीने तक वहां रहेंगे क्योंकि वे अपने एक्सोस्केलेटन को छोड़ते हैं।
दो महीने बीत गए, और फिर एक महीना और बीत गया, और मुझे चिंता होने लगी थी कि वे मर तो नहीं गए। जितनी हम प्रतीक्षा कर रहे थे, उतनी ही मैं बेचैन हो रही थी । फिर, अंत में, हमने जीवन के लक्षण देखे, और रेत से केकड़े निकले।
मैं सोचती हूँ कि क्या इस्राएलियों को संदेह था कि उनके लिए परमेश्वर की भविष्यवाणी पूरी होगी या नहीं जब वे बाबुल में बंधुआई में रहते थे। क्या उन्हें निराशा महसूस हुई? क्या उन्हें चिंता थी कि वे हमेशा के लिए वहाँ रहेंगे? यिर्मयाह के द्वारा, परमेश्वर ने कहा था, “…मैं तुम्हारी सुधि लूँगा, और अपना यह मनभावना वचन की मैं तुम्हें इस स्थान [यरूशलेम] में लौटा ले आऊंगा, पूरा करूँगा।” (यिर्मयाह 29:10)। निश्चित रूप से, सत्तर साल बाद, परमेश्वर ने होने दिया कि फारसी राजा कुस्रू ने यहूदियों को वापस लौटने और यरूशलेम में अपने मंदिर का पुनर्निर्माण करने की अनुमति दी (एज्रा 1:1-4)।
प्रतीक्षा के समय में जब ऐसा लगता है कि कुछ हो ही नहीं रहा है, परमेश्वर हमें भूल नहीं गया। जैसे पवित्र आत्मा हमें धैर्य विकसित करने में मदद करता है, हम जान सकते हैं कि वह आशा-दाता, वायदा-रखनेवाला और भविष्य को नियंत्रित करने वाला है।
जब आप प्रतीक्षा कर रहे होते हैं तो परमेश्वर के चरित्र को समझने से आपको किस प्रकार मदद मिलती है? संदेह और विश्वास के बीच क्या संबंध है?
परमेश्वर, प्रतीक्षा करते हुए आप पर विश्वास करने में मेरी सहायता करें। मुझे विश्वास है कि आप मेरे जीवन में शामिल हैं और आप मेरी परिस्थिति की परवाह करते हैं।