अर्जेण्टीनी लेखक जॉर्ज लुइस बोर्गेस की एक छोट्टी कहानी एक रोमी सैनिक, मार्कस रूफस के बारे में बताती है, जो “मनुष्यों को मृत्यु से शुद्ध करने वाली गुप्त नदी” से पीता है। हालांकि, समय के साथ, मार्कस ने यहसास किया कि अमरता वह सब नहीं थी जो सब बनाई गयी थी: बिना सीमा के जीवन बिना महत्व का जीवन है, यह मृत्यु ही है जो जीवन को अर्थ देती है। मार्कस एक प्रतिषेधक पाता है- साफ पानी का एक झरना। उसमें से पीने के बाद, वह अपना हाथ एक कांटे से छिल लेता है, खून की एक बूंद बन जाती है, उसकी पुनर्स्थापित मृत्यु दर को दर्शाते हुए।
माक्र्स की तरह, हम भी कभी-कभी जीवन के पतन और मृत्यु की संभावना से निराश हो जाते हैं (भजन 88:3)। हम इस बात से सहमत हैं कि मृत्यु जीवन को महत्व देती है। लेकिन यहीं से कहानियां अलग हो जाती हैं। मार्कस के विपरीत, हम जानते हैं कि मसीह की मृत्यु में ही हम अपने जीवन का सही अर्थ पाते हैं। क्रूस पर उसके लहू बहाने के द्वारा, मसीह ने मृत्यु को जय से निगलते हुए जीत लिया,(1 कुरिंथियों 15:54)। हमारे लिए, वह प्रतिशोधक यीशु मसीह के “जीवित जल” में है (यूहन्ना 4:10)। क्योंकि हम उसे पीते हैं, जीवन, मृत्यु और अनंत जीवन सब के नियम बदल गए हैं (1 कुरिंथियों 15:52)।
यह सच है कि, हम शारीरिक मौत से नहीं बचेंगे, लेकिन वह मुख्य नहीं है। यीशु जीवन और मृत्यु के प्रति हमारी सारी निराशा को दूर कर देता है (इब्रानियों 2:11-15)।
मसीह में, हम स्वर्ग की आशा और उसके साथ अनन्त जीवन में सार्थक आनंद के साथ आश्वस्त हैं।
आप किस चीज के बारे में चिंतित हैं? मृत्यु की संभावना के बारे में आपके क्या विचार हैं? 1 कुरिन्थियों 15 आपको कैसे प्रोत्साहित करता है?
परमेश्वर, मुझे आपके साथ अनन्त जीवन में और छुटकारे के बारे में आपके वादों को अपनाने में मेरी मदद करें ।