जब 18 फरवरी, 2021 को मार्स रोवर पर्सिवेरेंस  उस लाल ग्रह पर उतरा, तो इसके आगमन की निगरानी करने वालों को सात मिनट का  भय   (दहशत) सहना पड़ा। जैसे ही अंतरिक्ष यान ने अपनी 292 मिलियन मील की यात्रा समाप्त की, यह एक जटिल लैंडिंग प्रक्रिया से गुजरा, जिसे इसे स्वयं ही करना था। मंगल ग्रह से पृथ्वी तक सिग्नल आने में कई मिनट लगते हैं, इसलिए नासा लैंडिंग के दौरान पर्सिवेरेंस से कुछ सुन नहीं सका। संपर्क में न होना उस टीम के लिए बहुत डरावना था जिसने इस मिशन में इतना प्रयास और संसाधन लगाया था। 

  

कभी कभी हम अपने स्वयं के डर के समय का अनुभव कर सकते हैं जब हमें लगता है कि हम परमेश्वर से नहीं सुन रहे हैं; हम प्रार्थना करते हैं लेकिन हमें जवाब नहीं मिलता है। पवित्रशास्त्र में हम पाते हैं कि लोगों को उनकी प्रार्थना के उत्तर जल्दी मिल जाते हैं (दानिय्येल 9: 20– 23) और जिन्हें लंबे समय तक उत्तर नहीं मिल रहा था, हन्ना की कहानी (1शमूएल 1:10–20 में) । विलंबित उत्तर का शायद सबसे मार्मिक उदाहरण, जिसने निश्चित रूप से मरियम और मार्था के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था– जब उन्होंने यीशु से अपने बीमार भाई लाजर की मदद करने के लिए कहा (यूहन्ना 11:3)। यीशु ने देर की, और उनके भाई की मृत्यु हो गई (पद 6, 7; 14, 15) । फिर भी चार दिन बाद, मसीह ने लाजर को पुनर्जीवित करके उत्तर दिया (पद 43,44)।

हमारी प्रार्थनाओं के उत्तर की प्रतीक्षा करना कठिन हो सकता है। लेकिन परमेश्वर हमें दिलासा दे सकता है और हमारी मदद कर सकता है  जब हम  उसके अनुग्रह के सिंहासन के पास विश्वास के साथ पहुँचते हैं “ कि हम पर दया करें, और उस अनुग्रह को पाएं जो हमारी आवश्यकता के समय हमारी सहायता करे”  इब्रानियों 4:16 ।