एक व्यक्ति के पास बिटकॉइन में $400 मिलियन से अधिक मुद्रा थी। लेकिन वह इसके एक प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच सका। अपने धन को जमा करने वाले उपकरण का पासवर्ड उससे खो गया था। और आपदा घटी — दस पासवर्ड से कोशिश करने के बाद, उपकरण अपने आप ही नष्ट हो गया। उसकी सम्पति (तकदीर)हमेशा के लिए खो गई। एक दशक तक, वह व्यक्ति बैचेन था, वह अपने जीवन को बदलने वाले निवेश पूँजी के पासवर्ड को याद करने की सख्त कोशिश कर रहा था। उसने आठ पासवर्ड आज़माए और आठ बार विफल रहा। 2021 में, वह बहुत दुखी हुआ कि उसके पास सिर्फ दो और मौके थे और फिर — सब कुछ धुएं में उड़ गया।
हम भूलने वाले (भुलक्कड़) लोग हैं। कभी–कभी हम छोटी चीजें भूल जाते हैं– हमने अपनी चाबियां कहां रखी हैं; और कभी–कभी हम बड़ी चीजें भूल जाते हैं एक पासवर्ड जो लाखों अनलॉक करता है। शुक्र है परमेश्वर हमारे जैसा नहीं है। वह उन चीजों या लोगों को कभी नहीं भूलता जो उसे प्रिय हैं। संकट के समय में इस्राएल को डर था कि परमेश्वर उन्हें भूल गया है। यहोवा ने मुझे त्याग दिया है, यहोवा मुझे भूल गया है (यशायाह 49:14)। हालाँकि, यशायाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका परमेश्वर हमेशा याद रखता है। क्या कोई माँ अपने दूध पीते बच्चे को भूल सकती है? वह पूछता है। बेशक, एक माँ अपने दूध पीते बच्चे को नहीं भूलेगी। फिर भी, भले ही एक माँ ऐसी मूर्खता करे, पर हम जानते हैं कि परमेश्वर हमें कभी नहीं भूलेगा (पद 15)।
परमेश्वर कहते हैं, “देख, मैंने तेरा चित्र अपनी हथेलियों पर खोद कर बनाया है।” (पद 16)। परमेश्वर ने हमारे नामों को अपने अस्तित्व में खोदा है। आइए हम याद रखें कि वह हमें भूल नहीं सकता है–जिनसे वह प्यार करता है।
आप कब कुछ महत्वपूर्ण भूल गए हैं? परमेश्वर की मजबूत याददाश्त आपको कैसे यकीन दिलाती है?
प्रिय परमेश्वर, मैं आभारी हूँ आपकी याददाश्त मजबूत और भरोसेमंद है।