“स्लो फैशन” (मंद गति) वालाअनुग्रह
क्या आपने #स्लो फैशन (slow fashion) के बारे में सुना है? हैशटैग "फ़ास्ट फैशन" (fast fashion) का विरोध करने पर केंद्रित एक आंदोलन को दर्शाता है - एक ऐसा उद्योग जिसमें सस्ते में बनाए जाने वाले और जल्दी से बेचे जाने वाले कपड़ों का वर्चस्व है। फ़ास्ट फैशन में, कपड़े लगभग उतनी ही तेजी से फैशन से बाहर हो जाते हैं जितनी जल्दी वे दुकानों में होते हैं - कुछ ब्रांड हर साल बड़ी मात्रा में अपने उत्पादों को बेचा करते हैं।
स्लो फैशन आंदोलन लोगों को धीमा होने और एक अलग दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। हमेशा नई लुक की आवश्यकता से प्रेरित होने के बजाय, स्लो फैशन हमें अच्छी तरह से बनाई गई और नैतिक रूप से तैयार की गई कम वस्तुओं का चयन करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो लंबे समय तक चल सकें।
जैसे मैंने #स्लोफ़ैशन के निमंत्रण पर विचार किया, तो मैं हैरान रह गयी कि मैं किस तरह अन्य तरीकों से "फास्ट फ़ैशन" की सोच में पड़ जाती हूँ - हमेशा नवीनतम प्रवृत्ति (latest trend) में संतुष्टि की तलाश में रहती हूँ। हालाँकि, कुलुस्सियों 3 में, पौलुस कहते है कि यीशु में सच्चा परिवर्तन खोजना कोई जल्दी से होने वाला काम (quick fix) या सिद्धांत(fad) नहीं है। बल्कि यह मसीह में शांत, धीरे-धीरे परिवर्तन का जीवनकाल है।
दुनिया के नवीनतम प्रतिष्ठा के प्रतीक (status symbol) को पहनने की आवश्यकता के बजाय हम उसके बदले में आत्मा के "करुणा, भलाई, दीनता, नम्रता, और सहनशीलता" के परिधान को पहनने का प्रयास कर सकते हैं (पद.12)। मसीह द्वारा हमारे हृदयों को बदलने की धीमी यात्रा पर हम एक-दूसरे के साथ धैर्य रखना सीख सकते हैं - एक ऐसी यात्रा जो स्थायी शांति की ओर ले जाती है (पद-15)।
हमें जिस बुद्धि की आवश्यकता है
अपनी याद रहने वाली (अति महान) पुस्तक द ग्रेट इन्फ्लुएंजा (The Great Influenza) में, जॉन एम. बैरी ने 1918 फ्लू महामारी की कहानी का वर्णन किया है। बैरी ने खुलासा किया कि कैसे स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्क रहने के बजाय बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका जताई थी। उन्हें डर था कि प्रथम विश्व युद्ध, जिसमें सैकड़ों हजारों सैनिक खाइयों में ठूंस दिए गए और सीमाओं के पार चले गए, नए वायरस फैलाएंगे। लेकिन तबाही रोकने के लिए ये ज्ञान बेकार था. शक्तिशाली नेता युद्ध पर ज़ोर देते हुये बिना सोचे समझे हिंसा की ओर अग्रसर हो गये। और महामारी विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि महामारी में पांच करोड़ लोग मारे गए थे, जो युद्ध के नरसंहार में मारे गए लगभग दो करोड़ लोगों को और जोड़ते हैं।
हमने बार-बार साबित किया है कि हमारा मानवीय ज्ञान हमें बुराई से बचाने के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होगा (नीतिवचन 4:14-16)। हालाँकि हमने अपार ज्ञान अर्जित किया है और उल्लेखनीय अंतर्दृष्टियाँ (insights) प्रस्तुत की हैं, फिर भी हम एक-दूसरे को पहुँचाने वाली पीढ़ा को रोक नहीं सकते हैं। हम "दुष्टों के मार्ग" को नहीं रोक सकते, यह मूर्खतापूर्ण, दोहराने वाला मार्ग जो "गहन अंधकार" की ओर ले जाता है। हमारे सर्वोत्तम ज्ञान के बावजूद, हमें वास्तव में यह पता नहीं है कि "हम किस से ठोकर खाते है” (पद-19)।
इसलिए हमें "बुद्धि प्राप्त करनी चाहिए, समझ प्राप्त करनी चाहिए" (पद-5)। बुद्धि हमें सिखाती है कि ज्ञान के साथ क्या करना है। और सच्ची बुद्धि, यह बुद्धि जिसकी हमें अत्यंत आवश्यकता है, परमेश्वर से आती है। हमारा ज्ञान हमेशा कम पड़ता है, लेकिन उसकी बुद्धि वह प्रदान करती है जिसकी हमें आवश्यकता है।
एक चुनाव (विकल्प)
एक प्रिय मित्र की मृत्यु के कुछ सप्ताह बाद, मैंने उसकी माँ से बात की। मैं उनसे यह पूछने में झिझक रहा था कि वह कैसी थी क्योंकि मुझे लगा कि यह एक अनुचित प्रश्न था; वह शोक मना रही थीI लेकिन अपनी अनिच्छा को हटाते हुए मैंने बस पूछ ही लिया कि वह कैसी स्थिति में है। उनका उत्तर था: "सुनो, मैं आनंद चुनती हूँ।"
उस दिन जब मैं अपने जीवन में कुछ अप्रिय परिस्थितियों से आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा था, तो उनके वह शब्द मेरे लिए सहायक साबित हुए। और उनके शब्दों ने मुझे व्यवस्थाविवरण के अंत में इस्राएलियों को दिए गए मूसा के आदेश की भी याद दिला दी। मूसा की मृत्यु और वादा किए गए देश में इस्राएलियों के प्रवेश से ठीक पहले, परमेश्वर चाहता था कि उन्हें पता चले कि उनके पास एक चुनाव (विकल्प) है। मूसा ने कहा, “मैंने जीवन और मरण, आशीष और शाप को तुम्हारे आगे रखा है। इसलिए तू जीवन ही को अपना ले” (व्यवस्थाविवरण 30:19)। वे परमेश्वर के नियमों का पालन कर सकते थे और अच्छी तरह से जीवन जी सकते थे, या वे उससे दूर हो सकते थे और "मृत्यु और विनाश" के परिणामों के साथ जीवन जी सकते थे (पद 15)।
किस प्रकार जीवन जीना है हमें इसका भी चुनाव करना होगा। हम अपने जीवन के लिए परमेश्वर के वादों पर विश्वास और भरोसा करके आनंद चुन सकते हैं। या फिर हम अपनी जीवन यात्रा के नकारात्मक और कठिन हिस्सों पर ध्यान केंद्रित करना चुन सकते हैं, जिससे वे हमारी खुशियाँ छीन सकें। ऐसा करने के लिये पवित्र आत्मा से मदद के लिए उस पर निर्भर रहने और अभ्यास की आवश्यकता होगी, लेकिन हम आनंद को चुन सकते हैं - यह जानते हुए कि “जो लोग परमेश्वर से प्रेम करतें हैं उनके लिए सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है " (रोमियों 8:28)।
इससे बेहतर और क्या हो सकता है?
एरिक ने बीस वर्ष की आयु में अपने प्रति यीशु के प्रेम के बारे में था। उसने चर्च जाना शुरू कर दिया जहां पर उसकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिसने उसे मसीह को बेहतर तरीके से जानने में उसकी मदद की। ज्यादा समय नहीं बीता था जब एरिक के उस विश्वसनीय सलाहकार (गुरु) ने उसे चर्च में लड़कों के एक छोटे समूह को पढ़ाने का काम सौंपा। वर्षों के दौरान, परमेश्वर ने एरिक के ह्रदय को अपने शहर के संकट में पड़े युवाओं की मदद करने, बुजुर्गों से मिलने और अपने पड़ोसियों को आतिथ्य दिखाने के लिए आकर्षित किया - यह सभी काम उसने परमेश्वर के सम्मान के लिए किया । अब पचास से अधिक की आयु में, एरिक बताते हैं कि वह कितने आभारी हैं कि उन्हें सेवा करना शुरू से ही (जल्दी) सिखाया गया: “यीशु में जो आशा मैंने पाई है उसे साझा करने के लिए मेरा हृदय उमड़ रहा है। उसकी सेवा करने से बेहतर और क्या हो सकता है?”
तीमुथियुस एक बच्चा था जब उसकी माँ और नानी ने उसके विश्वास को प्रभावित किया (2 तीमुथियुस 1:5)। और जब वह प्रेरित पौलुस से मिला, तब वह संभवतः एक युवा वयस्क था, जिसने परमेश्वर के लिए तीमुथियुस की सेवा में क्षमता देखी और उसे सेवकाई के लिए आमंत्रित किया (प्रेरितों 16:1-3)। पौलुस सेवकाई और जीवन दोनों में उसके गुरु बने। उन्होंने उसे अध्ययन करने, झूठी शिक्षा का सामना करने में साहसी होने और परमेश्वर की सेवा में अपनी प्रतिभा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया (1 तीमुथियुस 4:6-16)।
पौलुस क्यों चाहता था कि तीमुथियुस परमेश्वर की सेवा में वफ़ादार रहे? उन्होंने लिखा,"क्योंकि हमारी आशा उस जीवते परमेश्वर पर है, जो सब मनुष्यों का उद्धारकर्ता है" (पद 10)। यीशु हमारी आशा और दुनिया का उद्धारकर्ता हैं। उसकी सेवा से बेहतर और क्या हो सकता है?
बुद्धि की पुकार (बुलाहट)
आइजैक असिमोव बोस्टन विश्वविद्यालय में एक अमेरिकी लेखक और बायोकैमिस्ट्री (जीवरसायन) के प्रोफेसर थे। 500 से अधिक पुस्तकों का लेखन या संपादन करते हुए, उन्होंने कहा, "इस समय जीवन का सबसे गम्भीर (दुखी) पहलू यह है कि समाज जितनी तेजी से ज्ञान इकट्ठा करता है, उससे कहीं अधिक तेजी से विज्ञान ज्ञान इकट्ठा करता है।'' एक अन्य अवसर पर उन्होंने लिखा,…