Month: जुलाई 2024

आनन्द करने का समय

वर्जीनिया में हमारे भूतपूर्व चर्च ने रिवन्ना नदी में बपतिस्मा आयोजित किया था, जहां अक्सर धूप गर्म होती है, लेकिन पानी ठंडा होता है। हमारी रविवार की आराधना सभा के बाद हम सब अपनी अपनी कारों में बैठते और काफिला बनाकर  शहर के एक पार्क में जाते थे, जहां पडौसी फ्रिसबीस (एक हल्की प्लास्टिक डिस्क , जिसे मनोरंजन या प्रतियोगिता के लिए घुमाकर फेंका जाता है) खेलते थे और बच्चे खेल के मैदान  मे अपना मनोरंजन करते थे।  यह देखने वाला दृश्य होता था। हम धीरे धीरे चलकर नदी के किनारे जाते थे। फिर मैं ठंडे पानी में खडा होता और पवि़त्रशास्त्र को पढ़ता और बपतिस्मा लेने वालों को परमेश्वर के इस वास्तविक  प्रेम की अभिव्यक्ति में डुबो देताथा। जब वे पूरे भीगे हुये पानी से बाहर आते और नदी के किनारे से चढकर बाहर निकलते तो तालियों से उनका स्वागत किया जाता था। परिवार और दोस्त  नये बपतिस्मा लिये लोगों को गले लगाते और सब भीग जाते थे।   हमारे पास केक, पेय और स्नैक्स थे। देखने वाले पड़ोसियों को हमेशा समझ नहीं आता था कि क्या हो रहा है, लेकिन उन्हें पता था कि यह एक उत्सव है। 

लूका 15 में, यीशु की उड़ाऊ पुत्र की कहानी (पद . 11-32) से पता चलता है कि जब भी कोई परमेश्वर के पास घर लौटता है तो यह उत्सव का कारण होता है। जब भी कोई परमेश्वर के निमंत्रण के लिए हाँ कहता है, तो यह आनन्द करने  का समय है। जब वह बेटा जिसने अपने पिता को छोड़ दिया था, वापस लौटा, तो पिता ने तुरंत उसे एक ख़ूबसूरत वस्त्र, एक चमकदार अंगूठी और नए जूते देने पर जोर दिया। “ पला हुआ बछड़ा लाकर मारो ताकि हम खांए और आनन्द मनायें।,” (पद 23)। एक विशाल, उत्साहपूर्ण पार्टी जिसमें कोई भी शामिल हो, "जश्न मनाने" का एक उपयुक्त तरीका था (व.24)।

 

भलाई के लिए साधन

अपराधी को पकड़ लिया गया था, और जासूस ने अपराधी से पूछा कि उसने इतने सारे गवाहों की उपस्थिति में किसी पर इतनी बेरहमी से हमला क्यों किया। प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी: “मुझे पता था कि वे कुछ नहीं करेंगे; लोग कभी कुछ भी नहीं करते।" वह टिप्पणी उस चीज़ को चित्रित करती है जिसे "दोषी ज्ञान"  कहा जाता है - किसी अपराध को अनदेखा करना, भले ही आप जानते हों कि यह किया जा रहा है।

प्रेरित याकूब  ने इसी तरह के दोषी ज्ञान को संबोधित करते हुए कहा, " जो कोई भलाई करना जानता है और नहीं करता, तो यह उसके लिए पाप है" (याकूब  4:17)।

हमारे लिए अपने महान उद्धार के माध्यम से, परमेश्वर ने हमें दुनिया में भलाई के लिए अपना एजेंट  (प्रतिनिधि) बनाया है । इफिसियों 2:10 पुष्टि करता है, "मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया ।" ये अच्छे कार्य हमारे उद्धार का कारण नहीं हैं; बल्कि, वे परमेश्वर की पवित्र आत्मा द्वारा हमारे जीवन में निवास करने से हमारे हृदयों के परिवर्तन का परिणाम हैं। आत्मा हमें उन चीजों को पूरा करने के लिए तैयार करने के लिए आत्मिक वरदान भी देता है जिनके लिए परमेश्वर ने हमें फिर से बनाया है (देखें 1 कुरिन्थियों 12:1-11)।

परमेश्वर की कारीगरी के रूप में, हम उसके उद्देश्यों और उसकी आत्मा की सशक्तता के प्रति समर्पण कर सकते हैं ताकि हम उस दुनिया में भलाई के लिए उसके साधन बन सकें, जिसे उसकी सख्त जरूरत है।

 

विजयी लक्ष्य

5 फरवरी, 2023 को, क्रिश्चियन अत्सु ने तुर्की में एक मैच में अपनी फुटबॉल (सॉकर) टीम के लिए विजयी गोल मारा। एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, जब वह बच्चा था उन्होंने अपने देश घाना में इसे नंगे पैर दौड़कर सीखा । क्रिस्चियन यीशु मसीह में विश्वास रखता था: "यीशु मेरे जीवन में अब तक हुई सबसे अच्छी चीज़ है," उन्होंने कहा। अत्सु ने सोशल मीडिया पर बाइबिल की आयतें पोस्ट कीं, अपने विश्वास के बारे में स्पष्टवादी थे, और अनाथों के लिए के लिए एक स्कूल की आर्थिक मदद करके इसे क्रियान्वित किया। ।  उन्होंने इसे नंगे पैर दौड़कर सीखा,   अपने गृहनगर में, जब वह बच्चा था,

उनके विजयी गोल के अगले दिन, एक विनाशकारी भूकंप ने अंताक्या शहर को हिला दिया, जो कभी बाइबिल का शहर अन्ताकिया था। क्रिश्चियन अत्सु की अपार्टमेंट इमारत ढह गई, और वह अपने उद्धारकर्ता के पास चला गया।

दो हजार साल पहले, अन्ताकिया प्रारंभिक चर्च का स्रोत था: "चेले सब से पहिले अन्ताकिया ही में मसीही कहलाए।।" " (प्रेरितों के काम 11:26)। एक प्रेरित, बरनबास, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह " वह एक भला मनुष्य था; और पवित्रा आत्मा से परिपूर्ण था " (पद 24), लोगों को मसीह के पास लाने में सहायक था: "बड़ी संख्या में लोगों को प्रभु के पास लाया गया" (पद 24)    

हम क्रिश्चियन अत्सु के जीवन को आदर्श मानने के लिए नहीं बल्कि उनके उदाहरण में एक अवसर देखने के लिए देखते हैं। हमारे जीवन की परिस्थिति चाहे जो भी हो, हम नहीं जानते कि परमेश्वर हमें अपने साथ रहने के लिये कब ले जायेगें। अच्छा होगा कि हम स्वयं से पूछें कि हम दूसरों को मसीह का प्रेम दिखाने में बरनबास या क्रिश्चियन अत्सु कैसे बन सकते हैं। वह, सबसे पहले, विजयी लक्ष्य है। 

 

शब्दों की जिम्मेदारी लेना

किसी त्रासदी के बाद संस्थानों द्वारा अपराध स्वीकार करना लगभग अनसुना है। लेकिन एक सत्रह वर्षीय छात्र की आत्महत्या से मौत के एक साल बाद, एक प्रतिष्ठित स्कूल ने स्वीकार किया कि उसकी सुरक्षा करने में "दुखद कमी" रही। छात्र को लगातार धमकाकर भयभीत किया गया था।  और स्कूल के नेताओं ने दुर्व्यवहार के बारे में जानने के बावजूद, उसकी रक्षा के लिए कुछ नहीं किया। स्कूल अब डराने धमकाने की क्रिया से निपटने और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डराने धमकाने से होने वाली तबाही शब्दों की ताकत का एक पुष्ट उदाहरण है। नीतिवचन की पुस्तक में, हमें सिखाया जाता है कि शब्दों के प्रभाव को कभी भी हल्के में न लें, क्योंकि "जीभ में जीवन और मृत्यु दोनों होते हैं " (नीतिवचन 18:21)। हम जो कहते हैं वह या तो दूसरे को ऊपर उठा सकता है या कुचल सकता है। सबसे बुरी स्थिति में, क्रूर शब्द सचमुच मौत का कारण बन सकते हैं।  हम जो कहते हैं उसमें जीवन कैसे लाते हैं? पवित्रशास्त्र सिखाता है कि हमारे शब्द या तो बुद्धि से आते हैं या मूर्खता से (15:2)। हम बुद्धि की जीवन देने वाली शक्ति के स्रोत, परमेश्वर के करीब आकर ज्ञान पाते हैं (3:13, 17-19)।

हम सभी की जिम्मेदारी है - शब्दों और कार्यों में - शब्दों के प्रभाव को गंभीरता से लेना, और दूसरों ने जो कहा है उससे घायल हुए लोगों की देखभाल करना और उनकी रक्षा करना। शब्द मार सकते हैं, लेकिन दयालु शब्द ठीक भी कर सकते हैं, जो हमारे आस-पास के लोगों के लिए "जीवन का वृक्ष" (15:4) बन जाते हैं।

 

टूटापन जो आशीषित करता है

उसकी पीठ झुकी हुई है, और वह छड़ी के सहारे चलता है, लेकिन उसकी कई वर्षों की  गई आत्मिक अगुवाई इस बात का सबूत है कि वह परमेश्वर पर निर्भर है - जो उसकी ताकत का स्रोत है। 1993 में, रेवरेंड विलियम बार्बर को शरीर  को निर्बल करने वाली एक बीमारी का पता चला था, जिसके कारण रीढ़ की हड्डी के कशेरुक (रीढ़ की हड्डी के जोड़) एक साथ जुड़ जाते हैं। बहुत सूक्ष्म तरीके से, उनसे कहा गया, " बार्बर, आपको शायद पादरी के अलावा एक और काम करने की ज़रूरत होगी, क्योंकि चर्च नहीं चाहेगा कि [कोई विकलांग] उनका पादरी बने।" लेकिन बार्बर ने उस आहत करने वाली टिप्पणी पर काबू पा लिया। परमेश्वर ने न केवल उन्हें एक पादरी के रूप में उपयोग किया है, बल्कि वे वंचित और अधिकारहीन लोगों के लिए एक शक्तिशाली, सम्मानित आवाज़ भी रहे हैं।  

हालाँकि दुनिया पूरी तरह से नहीं जानती कि विकलांग लोगों के साथ क्या करना है, परमेश्वर को पता है। जो लोग सुंदरता और साहस और उन चीजों को महत्व देते हैं जो पैसे से खरीदी जा सकती हैं, वे उस अच्छाई को भूल सकते हैं जो अचानक अपने आप आये टूटने के साथ आती है। याकूब का अलंकारिक प्रश्न और उसके नीचे का सिद्धांत विचार करने योग्य है: " क्या परमेश्वर ने इस जगत के कंगालों को नहीं चुना कि विश्वास में धर्मी, और उस राज्य के अधिकारी हों, जिस की प्रतिज्ञा उस ने उन से की है जो उस से प्रेम रखते हैं?"  ( याकूब 2:5) जब स्वास्थ्य या ताकत या अन्य चीजें कम हो जाती हैं, तो किसी के विश्वास को वैसा ही  करने की आवश्यकता नहीं होती है। परमेश्वर की शक्ति से, यह विपरीत हो सकता है। हमारी कमी उस पर भरोसा करने के लिए उत्प्रेरक बन सकती है। हमारा टूटापन, जैसा कि यीशु के साथ हुआ था, उसका उपयोग हमारी दुनिया में अच्छाई लाने के लिए किया जा सकता है।