Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by किर्स्टेन होल्मबर्ग

आनंद और बुद्धि

जापान में हर वसंत में मीठे सुगंधित फूल उत्तम हल्के और जीवंत गुलाबी रंग के साथ खिलते हैं, जो निवासियों और पर्यटकों की इंद्रियों को समान रूप से प्रसन्न करते हैं। फूलों की क्षणभंगुर प्रकृति जापानियों में उनके खिले रहने के दौरान उनकी सुंदरता और खुशबू का स्वाद लेने की गहरी जागरूकता पैदा करती है: इतना संक्षेप अनुभव इसकी मार्मिकता को बढ़ा देता है। यह इसे सुविचारित आनंद लेना कहते हैं ऐसी चीज़ का जो जल्द ही बदल जाएगी "मोनो-नो-अवेयर"।

मनुष्य होने के नाते, यह स्वाभाविक है कि हम आनंद की भावनाओं को तलाशते और उन्हें लंबे समय तक महसूस करना चाहते हैं। फिर भी यह वास्तविकता कि जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ है, इसका यह अर्थ है कि हमें एक प्रेमी परमेश्वर में विश्वास के लेंस के द्वारा से दर्द और आनंद दोनों को देखने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। हमें अत्यधिक निराशावादी होने की आवश्यकता नहीं है, न ही हमें जीवन के प्रति अवास्तविक रूप से सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

सभोपदेशक की पुस्तक हमारे लिए एक उपयोगी नमूना प्रस्तुत करती है। हालाँकि इस पुस्तक को कभी-कभी प्रतिकूल कथनों की एक सूची माना जाता है, वही राजा सुलैमान जो लिखता है "सब कुछ व्यर्थ है" (1:2) वही राजा सुलैमान अपने पाठकों को जीवन में सरल चीजों में आनंद खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहता है, "सूर्य के नीचे मनुष्य के लिये खाने-पीने और आनन्द करने से बढ़कर और कुछ नहीं" (8:15)।

आनंद तब मिलता है जब हम परमेश्वर से "बुद्धि को जानने" में मदद माँगते हैं और "जो कुछ परमेश्वर ने किया है" उस पर ध्यान देना सीखते है (पद 16-17) दोनों सुंदर और कठिन मौसमों में (3:11-14; 7:13- 14), यह जानते हुए कि स्वर्ग के इस तरफ कुछ भी स्थायी नहीं है।

 

संगीतमई वादियाँ

मैं अक्सर अपनी सास से उनके कुत्तों से बात करने की क्षमता के बारे में प्यार से मज़ाक करती हूँ। वह उनके भौंकने का जवाब प्यार भरी समझ के साथ देती है। शायद अब वह और हर जगह के कुत्ते के मालिक भी अपने कुत्ते के दोस्तों की हँसी सुनेंगे। वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कुत्ते, गाय, लोमड़ी, सील और तोते सहित कई जानवरों में “ध्वनि संकेत" होते हैं - जिन्हें हँसी के रूप में भी जाना जाता है। इन साथ आने वाली ध्वनियों की पहचान करने से किसी जानवर के खेलने के व्यवहार को किसी मानव पर्यवेक्षक को लड़ने जैसे दिखने वाले व्यवहार से अलग करने में मदद मिलती है।

जानवर हँसी और ख़ुशी व्यक्त करते हैं, जिससे हमें सृष्टि के अन्य भागों द्वारा अपने-अपने तरीके से परमेश्वर की स्तुति करने की एक सुखद झलक मिलती है। जैसे ही राजा दाऊद ने अपने आस-पास देखा, उसे ऐसा लगा जैसे "पहाड़ियाँ खुशी से ढँक गई थीं" और घास के मैदान और घाटियाँ "खुशी से चिल्ला रही थीं" (भजन संहिता 65:12-13)। दाऊद ने माना कि परमेश्वर ने भूमि की देखभाल की और उसे समृद्ध किया, सौंदर्य और जीविका दोनों प्रदान की।

भले ही हमारा भौतिक परिवेश शाब्दिक रूप से "गाता" नहीं है, वे अपनी रचना में परमेश्वर के सक्रिय कार्य की गवाही देते हैं और बदले में, हमें अपनी आवाज़ों से उसकी स्तुति करने के लिए आमंत्रित करते हैं। आइए हम - "संपूर्ण पृथ्वी" के हिस्से के रूप में - "[उसके] चमत्कारों पर विस्मय से भर जाएं" और "खुशी के गीत" के साथ उसका जवाब दें (पद 8)। हम भरोसा कर सकते हैं कि वह उन्हें सुनेगा और समझेगा।

 

परमेश्वर के सहायता अनुसार बोलना

आम तौर पर कोई तितलियों को ज़ोर से बोलने वाला जीव नहीं समझेगा: आख़िरकार, एक राजा या रानी (मोनार्क) तितली के पंखों का फड़फड़ाना व्यावहारिक रूप से सुनाई नहीं पड़ता है। लेकिन मैक्सिकन वर्षावन में, जहां उनमें से कई अपना छोटा जीवन शुरू करते हैं, उनकी सामूहिक फड़फड़ाहट आश्चर्यजनक रूप से तेज़ होती है। जब लाखों  राजा या रानी तितलियां एक ही समय में अपने पंख फड़फड़ाते हैं, तो यह एक तेज़ झरने की तरह लगता है।

यही वर्णन तब होता है जब चार बहुत अलग पंख वाले जीव यहेजकेल के दर्शन में दिखाई देते हैं। यद्यपि वे तितलियों की संख्या से कम थे, वह उनके फड़फड़ाते पंखों की ध्वनि की तुलना “बहुत से तेज जल की गर्जना" से करता है (यहेजकेल 1:24)। जब प्राणी शांत खड़े रहे और अपने पंख नीचे कर लिए, तो यहेजकेल ने परमेश्वर की आवाज़ सुनी जो उसे "[इस्राएलियों को] [परमेश्वर के] वचन सुनाने" के लिए बुला रही थी (2:7)।

पुराने नियम के अन्य भविष्यवक्ताओं की तरह, यहेजकेल को, परमेश्वर के लोगों से सच बोलने का कार्य सौंपा गया था। आज, परमेश्वर हम सभी से अपने जीवन में उसके अच्छे कार्यों की सच्चाई को उन लोगों के साथ साझा करने के लिए कहता है जिन्हें वह हमारे आस-पास रखता है (1 पतरस 3:15)। कभी-कभी हमसे एक सीधा सवाल पूछा जाएगा - साझा करने का निमंत्रण जो झरने की तरह “ऊँचे स्वर वाला” होता है। अन्य समय में, निमंत्रण मन्द आवाज़ की तरह हो सकता है, जैसे किसी अनकही आवश्यकता को देखना। चाहे परमेश्वर  के प्रेम को साझा करने का निमंत्रण लाखों तितलियों जितना ज़ोरदार है या केवल एक तितली की तरह शांत, हमें यहेजकेल की तरह सुनना चाहिए, कानों को यह सुनने के लिए तैयार रखना चाहिए कि परमेश्वर हमसे क्या कहना चाहता है।

दीनता का लाभ

कई शिक्षकों की तरह, कैरी अपनी आजीविका के लिए अनगिनत घंटे देती है, अक्सर पेपरों की ग्रेडिंग/श्रेणीकरण करती है और देर शाम तक छात्रों और अभिभावकों से बातचीत करती है l प्रयास जारी रखने के लिए, वह सौहार्द और व्यवहारिक मदद के लिए अपने सहकर्मियों के समुदाय पर निर्भर रहती है; सहयोग द्वारा उसका चुनौतीपूर्ण काम आसान हो जाता है l शिक्षकों के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि सहयोग का लाभ सहकर्मियों के विनम्रता प्रदर्शित करने से बढ़ जाता हैं l जब सहकर्मी अपनी कमजोरियाँ स्वीकार करने को तैयार होते हैं, तो अन्य लोग एक-दूसरे के साथ अपना ज्ञान साझा करने में सुरक्षित महसूस करते हैं, जिससे समूह में सभी को प्रभावी ढंग से सहायता मिलती है l 

बाइबल नम्रता का महत्व सिखाती है—बढ़े हुए सहयोग से कहीं अधिक के लिए l “यहोवा का भय [मानना]”—परमेश्वर की सुन्दरता, शक्ति और महिमा की तुलना में हम कौन हैं, इसकी सही समझ रखने से—“धन, महिमा और जीवन” प्राप्त होता है (नीतिवचन 22:4) l विनम्रता हमें समुदाय में इस तरह से रहने की ओर ले जाती है जो न केवल संसार की बल्कि ईश्वर की अर्थव्यवस्था में भी फलदायी है, क्योंकि हम अपने साथी छवि धारकों को लाभ पहुंचाना चाहते हैंl 

हम अपने लिए “धन, महिमा और जीवन” पाने के लिए ईश्वर से नहीं डरते—यह बिलकुल भी सच्ची विनम्रता नहीं होगी l इसके बजाय, हम यीशु का अनुकरण करते हैं, जिसने “अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया, और दास का स्वरूप धारण किया” (फिलिप्पियों 2:7) ताकि हम एक ऐसे शरीर का भाग बन सकें जो विनम्रतापूर्वक एक साथ मिलकर उसका काम करे, उसे सम्मान दे, और अपने चारों ओर के संसार में जीवन का एक सन्देश ले जाए l  

सही ध्यान केन्द्रित करना

हम खा को एक वर्ष से अधिक समय से जानते हैं। वह चर्च के हमारे उस छोटे समूह का हिस्सा था जो परमेश्वर के बारे में हम जो सीख रहे थे उस पर चर्चा करने के लिए साप्ताहिक बैठक करते थे। एक शाम हमारी नियमित बैठक के दौरान, fd उन्होंनेबताया कि उन्होंने  ओलंपिक में भाग लिया था। उनका यह बताना इतना अनौपचारिक था कि मुझे इसका ध्यान ही नहीं रहा।  और देखो, मुझे पता चला कि मैं एक ओलंपियन को जानता हूं जिन्होंने कांस्य पदक मैच में भाग लिया था! मैं समझ नहीं पाया कि उन्होंने पहले इसका उल्लेख नहीं किया था, लेकिन खा के लिए, जबकि उनकी एथलेटिक उपलब्धि उनकी कहानी का एक विशेष हिस्सा थी, अधिक महत्वपूर्ण चीजें उनकी पहचान के केंद्र में थीं: उनका परिवार, उनका समुदाय और उनका विश्वास।

लूका 10:1-23 की कहानी बताती है कि हमारी पहचान के केंद्र में क्या होना चाहिए। जब बहत्तर लोग जिन्हें यीशु ने दूसरों को परमेश्वर के राज्य के बारे में बताने के लिए भेजा था, अपनी यात्रा से लौट आए, तो उन्होंने उसे बताया कि "यहां तक किदुष्टात्मा भी आपके नाम पर हमारे अधीन हो जाते हैं" (पद 17)। जबकि यीशु ने स्वीकार किया कि उसने उन्हें जबरदस्त शक्ति और सुरक्षा से समर्थ  किया है, उन्होंने कहा कि वे गलत चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके आनंदित होने का कारण यह होना चाहिए क्योंकि उनके "नाम स्वर्ग में लिखे गए हैं" (पद20)।

परमेश्वर ने हमें जो भी उपलब्धियाँ या क्षमताएँ प्रदान की हैं, हमारे आनन्दित होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यदि हमने स्वयं को यीशु को सौंपा है, तो हमारे नाम स्वर्ग में लिखे गए हैं, और हम अपने जीवन में उनकी दैनिक उपस्थिति का आनंद लेते हैं।

दूसरों की जरूरतों को पूरा करना

फिलिप्प के पिता गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित थे और सड़कों पर रहने के लिए घर छोड़कर चले गए थे। सिंडी और उसके छोटे बेटे फिलिप्प द्वारा उन्हें  ढूँढ़ते हुए एक दिन बिताने के बाद, फिलिप्प उनकी भलाई के लिए चिंतित हुआ। उसने अपनी मां से पूछा कि क्या उसके पिता और अन्य बेघर लोग ठण्ड से सुरक्षित हैं। जवाब में, उन्होंने क्षेत्र के बेघर लोगों के लिए कंबल और ठंड के मौसम के लिए सामान  इकट्ठा करने और वितरित करने का प्रयास शुरू किया। एक दशक से अधिक समय से, सिंडी ने इसे अपने जीवन का कार्य माना है, सोने के लिए गर्म जगह के नहीं होने की कठिनाई के प्रति जागृत होने का श्रेय अपने बेटे और परमेश्वर में अपने गहरे विश्वास को देती है।

 

बाइबल ने हमें लंबे समय से दूसरों की ज़रूरतों का प्रतिउत्तर देना सिखाया है। निर्गमन के पुस्तक में, मूसा ने उन लोगों के साथ हमारे बातचीत को निर्देशित करने के लिए सिद्धांतों का एक सेट दर्ज किया है जिनके पास प्रचुर संसाधनों की कमी है । जब हम दूसरे के जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रेरित होते हैं, हमें "इसे एक व्यापारिक सौदे के तरह नहीं मानना चाहिए" और इससे कोई लाभ या मुनाफा नहीं कमाना चाहिए (निर्गमन 22:25)। यदि किसी का वस्त्र बन्‍धक के रूप में लिया गया था, तो उसे सूर्यास्त तक वापस करना था “क्योंकि वह उसका एक ही ओढ़ना है, उसकी देह का वही अकेला वस्त्र होगा; फिर वह किसे ओढ़कर सोएगा?” (पद.27)।

 

आइए परमेश्वर से कहे कि वह हमारे आँखों और दिल को खोले ताकि हम यह देख सकें कि पीड़ित लोगों का दर्द कैसे कम कर सकते हैं। चाहे हम कई लोगों की ज़रूरतों को पूरा करना चाहते हों—जैसा कि सिंडी और फिलिप्प ने किया है—या किसी एक व्यक्ति का, उनका सम्मान और देखभाल करके हम उनका सम्मान करते हैं।

मैं कौन हूँ?

एक स्थानीय सेवा की नेतृत्व टीम के सदस्य के रूप में, मेरे काम का एक हिस्सा था दूसरों को सामूहिक विचार विमर्श अगुवा के रूप में हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करना। मेरे निमंत्रण में आवश्यक समय की जरूरत का वर्णन किया गया था और उन तरीकों की रूपरेखा दी गई थी, जिनके लिए अगुवा को अपने छोटे समूह के प्रतिभागियों के साथ बैठकों और नियमित फोन कॉल दोनों में शामिल होने की आवश्यकता थी। मैं अक्सर दूसरे लोगों पर थोपने में अनिच्छुक रहता था, यह जानते हुए कि एक अगुवा बनने के लिए उन्हें कितना बलिदान देना होगा। और फिर भी कभी-कभी उनका उत्तर मुझे पूरी तरह अभिभूत कर देता था: "मुझे सम्मानित महसूस होगा।" अस्वीकार करने के वैध कारणों देने के बजाय, उन्होंने अपने जीवन में किए गए परमेश्वर के सभी कार्यों के लिए अपनी कृतज्ञता को वापस देने के लिए उत्सुक होने के रूप में वर्णित किया।

जब परमेश्वर के लिए मंदिर बनाने के लिए संसाधन देने का समय आया, तो दाऊद की भी ऐसी ही प्रतिक्रिया थी: “मैं क्या हूँ और मेरी प्रजा क्या है कि हम को इस रीति से अपनी इच्छा से तुझे भेंट देने की शक्ति मिले?"( 1 इतिहास 29:14) दाऊद की उदारता उसके और इस्राएल के लोगों के जीवन में परमेश्वर की भागीदारी के प्रति कृतज्ञता से प्रेरित थी। उनकी प्रतिक्रिया उनकी विनम्रता और " पराए और परदेशी" के प्रति उनकी अच्छाई की स्वीकृति को दर्शाती है (पद 15) ।  

परमेश्वर के कार्य के लिए हमारा योगदान - चाहे समय, प्रतिभा, या खजाने से - उनके प्रति हमारी कृतज्ञता को दर्शाता है जिसने शुरुआत में हमें दिया। हमारे पास जो कुछ भी है वह उनके हाथ से आया है (पद 14); जवाब में, हम उसे कृतज्ञता पूर्वक दे सकते हैं।

एक असंभव उपहार

मैं अपनी सास के जन्मदिन के लिए सही उपहार पाकर बहुत खुश थी: यह एक सुन्दर कंगन था और उस कंगन में उनके जन्म का पत्थर (birth stone) भी जड़ा हुआ था! किसी के लिए सही उपहार ढूँढना हमेशा एक बेहद खुशी की बात होती है। लेकिन क्या होगा अगर किसी व्यक्ति को जिस उपहार की ज़रूरत है वह देना हमारी सामर्थ्य से बाहर है। हममें से बहुत से लोग चाहते हैं कि हम किसी को मानसिक शांति, आराम, या फिर धैर्य भी दे सकें। काश  उन्हें खरीदा जा सकता और रिबन के साथ लपेट कर दिया  जा सकता!

इस प्रकार के उपहार एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को देना असंभव है। फिर भी यीशु—मानव शरीर में परमेश्वर—उन लोगों को जो उस पर विश्वास करते हैं एक ऐसा "असंभव" उपहार देता है : शांति का उपहार। स्वर्ग में उठाये जाने से पहले और शिष्यों को छोड़ने से पहले, यीशु ने उन्हें पवित्र आत्मा के वादे से सांत्वना दी: वह "तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा" (यूहन्ना 14:26)। उसने उन्हें शांति प्रदान की - अपनी शांति - एक स्थायी, विश्वसनीय उपहार के रूप में, जब उनके ह्रदय परेशान थे या जब वे भय का अनुभव कर रहे थे। वह स्वयं, परमेश्वर के साथ, दूसरों के साथ और हमारे भीतर हमारी शांति है।

हम अपने प्रियजनों को अतिरिक्त धैर्य या बेहतर स्वास्थ्य देने में सक्षम नहीं हो सकते हैं जो वे चाहते हैं। न ही उन्हें वह शांति देना हमारे वश में है जिसकी हम सभी को जीवन के संघर्षों के दौरान अत्यंत आवश्यकता होती है। लेकिन हम आत्मा के द्वारा प्रेरित होकर उन्हें सच्ची और स्थायी शांति के दाता और प्रतीक यीशु के बारे में बता सकते हैं।

लाल पोशाक परियोजना

रेड ड्रेस(लाल पोशाक) परियोजना की कल्पना ब्रिटिश कलाकार किर्स्टी मैकलेओड ने की थी और यह दुनिया भर के संग्रहालयों और प्रदर्शन लगाने के स्थानों में एक प्रदर्शनी बन गई है। तेरह वर्षों तक, बरगंडी रेशम के चौरासी टुकड़े दुनिया भर में घूमते रहे   जिस पर तीन सौ से अधिक महिलाओं (और मुट्ठी भर पुरुषों) द्वारा कढ़ाई की गई। फिर इन टुकड़ों का एक गाउन बनाया गया जो प्रत्येक योगदान देने वाले कलाकार की कहानियों को बताता है  जिनमें से कई अधिकारहीन हैं और गरीब हैं।

लाल पोशाक की तरह हारून और उसके वंशजों द्वारा पहने गए वस्त्र कई कुशल श्रमिकों द्वारा बनाए गए थे (निर्गमन 28:3)। याजक (पुजारी) के वस्त्र बनाने के लिए परमेश्वर के निर्देशों में वे विवरण शामिल थे जो इस्राएल की सामूहिक कहानी बताते थे जिसमें गोमेद पत्थरों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना शामिल था जो कि प्रभु के सामने एक स्मारक के रूप में पुजारियों के कंधों पर लगे रहेगें (पद 12) । अंगरखे, कमरबन्द और टोपियाँ याजकों को वैभव और शोभा देती थीं क्योंकि वे परमेश्वर की सेवा करते थे और लोगों को आराधना करने में कदद करते थे।

 

यीशु में नई वाचा के विश्वासियों के रूप में हम एक चुना हुआ वंश और राज पदधारी याजकों का समाज और पवित्र लोग और  परमेश्वर की निज प्रजा हैं और आराधना में एक दूसरे का नेतृत्व करते हैं (1 पतरस 2:4,5, 9)  यीशु हमारा महायाजक है (इब्रानियों 4:14)। हालाँकि हम खुद को याजकों के रूप में पहचानने के लिए कोई विशेष पोशाक नहीं पहनते हैं, उसकी मदद से हम बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता और सहनशीलता के वस्त्र  धारण करते हैं (कुलुस्सियों 3:12) ।