इसे सरल रखें
ई-मेल छोटा था लेकिन जरूरी था। "उद्धार की विनती। मैं यीशु को जानना चाहता हूँ।" कैसी आश्चर्यजनक विनती थी। अनिच्छुक मित्रों और परिवार के विपरीत, जिन्होंने अभी तक मसीह को ग्रहण नहीं किया था, इस व्यक्ति को समझाने की आवश्यकता नहीं थी। मेरा काम सुसमाचार प्रचार के बारे में अपने आत्म-संदेह को शांत करके इस व्यक्ति की विनती को संबोधित करने वाली बुनियादे बातें, पवित्रशास्त्र और विश्वसनीय संसाधनों को साझा करना था। वहाँ से, विश्वास के द्वारा, परमेश्वर उसकी यात्रा का नेतृत्व करेगा।
फिलिप्पुस ने ऐसे सरल सुसमाचार प्रचार का प्रदर्शन तब किया जब वह एक सुनसान सड़क पर इथियोपिया के कोषाध्यक्ष से मिला जो यशायाह की पुस्तक को पढ़ रहा था। "क्या आप समझ रहे हैं कि आप क्या पढ़ रहे हैं?" फिलिप्पुस ने पूछा (प्रेरितों के काम 8:30)। "मैं कैसे कर सकता हूँ," आदमी ने उत्तर दिया, "जब तक कि कोई मुझे यह न समझाए" (पद. 31)। स्पष्ट करने के लिए आमंत्रित होने पर , "फिलिप्पुस ने पवित्रशास्त्र के उसी अंश के साथ शुरुआत की और उसे यीशु के बारे में खुशखबरी सुनाई" (पद. 35)।
वहीं से शुरू करना जहाँ लोग है और सुसमाचार प्रचार को सरल रखना, जैसा कि फिलिप्पुस ने किया, मसीह को साझा करने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है। साथ ही, जैसे ही दोनों यात्रा कर रहे थे, उस व्यक्ति ने कहा, "देखो, यहाँ पानी है" और बपतिस्मा लेने के लिए कहा (पद. 36)। फिलिप्पुस ने उसका पालन किया, और वह व्यक्ति "आनन्दित होकर अपने मार्ग पर चला गया" (पद. 39)। मुझे खुशी हुई जब ई-मेल लिखने वाले ने उत्तर दिया कि उसने पाप से पश्चाताप किया, मसीह को स्वीकार किया, एक चर्च पाया, और विश्वास किया कि उसका नया जन्म हुआ है। कितनी खूबसूरत शुरुआत है! अब, परमेश्वर उसे और आगे बढ़ाए!
अपने वरदानों को संभालना
2013 में, ब्रिटिश अभिनेता डेविड सुशे एक प्रसिद्ध टीवी श्रृंखला के अंतिम एपिसोड का फिल्मांकन कर रहे थे और साथ ही एक नाटक में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे थे─जब उन्होंने "जीवन में [अपनी] सबसे बड़ी भूमिका" चुनी। इन परियोजनाओं के बीच उन्होंने उत्पत्ति से लेकर प्रकाशितवाक्य तक पूरी बाइबल का एक ऑडियो संस्करण रिकॉर्ड किया─ 752, 702 शब्द─दो सौ घंटे से अधिक।
डेविड, जो एक होटल के कमरे में मिली बाइबिल में रोमियों की पुस्तक पढ़ने के बाद यीशु में एक विश्वासी बने , उन्होंने इस परियोजना को "27 साल की लंबी महत्वाकांक्षा" की पूर्ति कहा। मैं इससे बहुत प्रेरित हुई। मैंने इसके हर हिस्से पर इतनी खोज की जिसका मैं आगे बढ़ने का इंतजार नहीं कर पा रही थी। ” इसके बाद उन्होंने अपना वेतन दान कर दिया।
उनकी रिकॉर्डिंग इस बात का एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे एक वरदान का भण्डारी बनकर, और फिर उसे दूसरों के साथ बाँटकर परमेश्वर की महिमा की जाए। पहली सदी के विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में पतरस ने ऐसे भण्डारीपन का आग्रह किया। कैसर नहीं, परंतु यीशु की आराधना करने के कारण सताया जाना, उन्हें यह चुनौती दी गई कि वे अपने आत्मिक वरदानों को पोषित करके परमेश्वर के लिए जीने पर ध्यान केंद्रित करें। "यदि कोई बोले, तो ऐसा बोले मानो परमेश्वर का वचन है" (1 पतरस 4:11 )। सभी वरदानों की तरह, हम उन्हें विकसित कर सकते हैं “जिससे सब बातों में यीशु मसीह के द्वारा, परमेश्वर की महिमा प्रगट हो।”
ठीक वैसे ही जैसे इस अभिनेता ने अपनी योग्यता परमेश्वर को अर्पित की। हम भी ऐसा कर सकते हैं। परमेश्वर ने जो कुछ भी आपको दिया है, उसे उसकी महिमा के लिए अच्छी तरह से प्रबंधित करें।
उनकी अद्भुत मदद
शेरिफ ने प्रार्थनाओं में अचंभित कर दिया, यह अनुमान लगाते हुए कि "सैकड़ों हजारों या शायद लाखों प्रार्थनाएं" परमेश्वर को मदद के लिए उठाई गईं क्योंकि ईस्ट ट्रबलसम फायर ने 2020 के पतन में कोलोराडो के पहाड़ों के माध्यम से क्रोधित किया था। अपने नाम पर रहते हुए, आग भस्म हो गई बारह घंटे में 100,000 एकड़ जमीन, सूखे जंगलों से गरजते हुए, तीन सौ घरों को जलाकर, और इसके रास्ते में पूरे शहरों को धमकाते हुए। फिर "द गॉडसेंड" आया, जैसा कि एक मौसम विज्ञानी ने कहा था। नहीं, बारिश नहीं। समय पर बर्फबारी। यह आग के क्षेत्र में गिर गया, वर्ष के उस समय के लिए जल्दी पहुंच गया - एक फुट या अधिक गीली बर्फ तक गिरना - आग को धीमा करना और कुछ स्थानों पर इसे रोकना।
इस तरह की दयालु मदद की व्याख्या करना बहुत ही अद्भुत लग रहा था। क्या परमेश्वर बर्फ के लिए हमारी प्रार्थना सुनते हैं? और बारिश भी? बाइबल उसके कई जवाबों को दर्ज करती है, जिसमें एलिय्याह की बारिश की आशा के बाद (1 राजा 18:41-46।) महान विश्वास का सेवक, एलिय्याह ने मौसम सहित, परमेश्वर की संप्रभुता को समझा। जैसा कि भजन संहिता 147 परमेश्वर के बारे में कहता है, "वह पृथ्वी को मेंह की आपूर्ति करता है" (v 8)। “वह ऊन की तरह बर्फ फैलाता है। . . उसके बर्फीले विस्फोट का सामना कौन कर सकता है?” (v 16-17)।
बादलों के बनने से पहले ही एलिय्याह "भारी वर्षा का शब्द" सुन सकता था (1 राजा 18:41)। क्या उसकी शक्ति में हमारा विश्वास इतना मजबूत है? परमेश्वर हमारे भरोसे को आमंत्रित करता है, चाहे उसका उत्तर कोई भी हो। हम उसकी अद्भुत मदद के लिए उसकी ओर देख सकते हैं।
अपने तूफान का सामना करें
3 अप्रैल, 1968 की शाम को अमेरिका के एक शहर में भयंकर आंधी आई। थके हुए और बीमार महसूस कर रहे रेव्ह. डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर का इरादा चर्च हॉल में हड़ताली सफाई कर्मचारियों के समर्थन में अपना सुनियोजित भाषण देने का नहीं था। लेकिन वे एक अत्यावश्यक फोन कॉल से हैरान थे कि उन्हें सुनने के लिए एक बड़ी भीड़ ने मौसम का बहादुरी से सामना किया था। इसलिए वह हॉल में गए और चालीस मिनट तक बोले, जिसे कुछ लोग कहते हैं, कि वह उनका सबसे महानतम भाषण था, "मैं पहाड़ के शिखर पर गया हूं।"
अगले दिन, मार्टिन लूथर एक हत्यारे की गोली से मारे गए, लेकिन उनका भाषण अभी भी उत्पीड़ित लोगों को "वादा किए गए देश" की आशा से प्रेरित करता है। उसी तरह, यीशु के शुरूआती चेलों का हौसला भावोत्तेजक संदेश से बढ़ा। इब्रानियों की पुस्तक, जो यहूदी विश्वासियों को मसीह में अपने विश्वास के लिए खतरों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिखी गई है, आशा न खोने के लिए दृढ़ आध्यात्मिक प्रोत्साहन प्रदान करती है। जैसा कि यह आग्रह करता है, "इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो" (12:12)। यहूदियों के रूप में, वे उस अपील को मूल रूप से भविष्यवक्ता यशायाह (यशायाह 35:3) की ओर से आने के रूप में पहचानेंगे।
परन्तु अब, मसीह के शिष्यों के रूप में, हमें "वह दौड़ जिस में हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें, और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करने वाले यीशु की ओर ताकते रहें" (इब्रानियों 12:1-2)। जब हम ऐसा करते हैं, तो हम "निराश होकर हियाव नहीं [छोड़ेंगे]" (पद 3)।
निश्चित रूप से, इस जीवन में आंधी और तूफान हमारा इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यीशु में, हम उसमें खड़े होकर जीवन के तूफानों को मात देते हैं।
हमें स्वर्ग से सुनना
अठारह महीने की उम्र में, छोटे मैसन ने कभी अपनी मां की आवाज नहीं सुनी थी। तब डॉक्टरों ने उसे पहले सुनने का यंत्र फिट किया और उसकी माँ, लॉरिन ने उससे पूछा, "क्या तुम मुझे सुन सकते हो?" बच्चे की आंखें चमक उठीं। "कैसे हो बच्चे!" लॉरिन आगे बोली। मुस्कुराते हुए मैसन ने अपनी माँ को कोमल स्वर में जवाब दिया। आंसुओं में, लॉरिन को पता था कि उसने एक चमत्कार देखा है। एक निरुदेश्य घरेलू आक्रमण के दौरान बंदूकधारियों द्वारा उसे तीन बार गोली मारने के बाद उसने समय से पहले मैसन को जन्म दिया। सिर्फ आधा किलो वजनी, मैसन ने गहन चिकित्सा इकाई(ICU) में 158 दिन बिताए और उसके जीवित रहने की उम्मीद नहीं थी, सुनने में सक्षम होने की बात तो दूर ही थी।
वह हृदयस्पर्शी कहानी मुझे उस परमेश्वर की याद दिलाती है जो हमें सुनता है। राजा सुलैमान ने परमेश्वर के सुनने लिए जोश से प्रार्थना की, विशेष रूप से संकट के दौरान। सुलेमान ने प्रार्थना की, जब "वर्षा न हो” (1 राजा 8:35), "अकाल या मरी," विपत्ति या रोग (पद 37), युद्ध (पद 44) हो, और यहां तक कि पाप के दौरान, "स्वर्ग से उनकी प्रार्थना और गिड़गिड़ाहट सुनकर उनका न्याय कर” (पद 45)।
अपनी भलाई में, परमेश्वर ने एक ऐसे वादे के साथ जवाब दिया जो अभी भी हमारे दिलों को झकझोरता है। "यदि मेरी प्रजा के लोग, जो मेरे कहलाते हैं, दीन होकर प्रार्थना करें, और मेरे दर्शन के खोजी होकर अपनी बुरी चाल से फिरें, तो मैं स्वर्ग में से सुनूंगा, और मैं उनका पाप क्षमा करूंगा, और उनके देश को चंगा करूंगा" (2 इतिहास 7:14)। स्वर्ग बहुत दूर लग सकता है। तौभी यीशु उनके साथ है जो उस पर विश्वास करते हैं। परमेश्वर हमारी प्रार्थनाओं को सुनता है, और वह उनका उत्तर देता है।
सोने से बेहतर
जब अमेरिका में ग्रेट गोल्ड रश(Great Gold Rush) के दौरान स्वर्ण खोजी एडवर्ड जैक्सन कैलिफोर्निया के लिए निकले, तो 20 मई, 1849 को उनकी डायरी लेखन में, बीमारी और मृत्यु द्वारा चिह्नित उनकी भीषण वैगन यात्रा पर शोक व्यक्त किया गया। "ओ मेरी हड्डियों को यहाँ मत छोड़ो," उन्होंने लिखा। "यदि संभव हो तो उन्हें घर पर दफना देना।" जॉन वॉकर नाम के एक और स्वर्ण-खोजी ने लिखा, “यह सबसे पूर्ण लॉटरी है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं . . . मैं किसी व्यक्ति को आने की सलाह नहीं दे सकता।"
वॉकर, वास्तव में, घर लौट आया और खेती, पशुपालन और राज्य की राजनीति में सफल रहा। जब परिवार के एक सदस्य ने अमेरिकी टीवी कार्यक्रम एंटिक्स रोड शो में वॉकर के पीले पड़े अक्षरों को लिया, तो उनकी कीमत कई हजार डॉलर थी। टीवी होस्ट ने कहा, "तो उसे गोल्ड रश से कुछ मूल्यवान मिला। पत्र।"
इससे भी अधिक, वॉकर और जैक्सन दोनों ज्ञान प्राप्त करने के बाद घर लौट आए जिससे उन्हें अधिक व्यावहारिक जीवन प्राप्त करने में मदद मिली। राजा सुलैमान की बुद्धि के बारे में इन शब्दों पर गौर कीजिए, “क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो बुद्धि पाए . . . जो [उसे] ग्रहण कर लेते हैं, उनके लिए वह जीवन का वृक्ष बनती है" (नीतिवचन 3:13, 18)। एक बुद्धिमान विकल्प है, "चाँदी की प्राप्ति से बड़ी, और उसका लाभी चोखे सोने के लाभ से भी उत्तम है” (पद 14)—─बुद्धि को किसी भी सांसारिक इच्छा से अधिक मूल्यवान बनाना (पद 15) l
“उसके दाहिने हाथ में दीर्घायु . . . और उसके सब मार्ग कुशल के हैं” (पद 16-17)। इसलिए, हमारी चुनौती है बुद्धि को थामे रहना, न कि चमकदार इच्छाओं को। यह एक ऐसा मार्ग है जिसे परमेश्वर आशीष देगा।
प्रार्थना में याद किया गया
बड़े अफ्रीकी चर्च में, पादरी अपने घुटनों पर गिर गया, और परमेश्वर से प्रार्थना करने लगा l "हमे याद रखना!" जैसे ही पास्टर ने याचना की, भीड़ ने चिल्लाते हुए उत्तर दिया, "हे प्रभु, हमें स्मरण कर!" यू ट्यूब पर इस पल को देखकर मैं हैरान रह गया कि मेरे आंसू भी आ गए। प्रार्थना महीनों पहले दर्ज की गई थी। फिर भी यह बचपन के समय को याद करता है जब मैंने अपने परिवार के पासबान को परमेश्वर से यही विनती करते सुना। "हमें याद रखो, प्रभु!"
एक बच्चे के रूप में उस प्रार्थना को सुनकर, मैंने गलत तरीके से यह मान लिया था कि परमेश्वर कभी-कभी हमें भूल जाते हैं। परन्तु परमेश्वर सर्वज्ञ है (भजन संहिता 147:5; 1 यूहन्ना 3:20), वह हमेशा हमें देखता है (भजन संहिता 33:13-15), और वह हमें असीम प्रेम करता है (इफिसियों 3:17-19)।
इससे भी अधिक, जैसा कि हम इब्रानी शब्द ज़कार(zakar) में देखते हैं, जिसका अर्थ है "याद रखना," जब परमेश्वर हमें "याद रखता है", तो वह हमारे लिए कार्य करता है। ज़कर(zakar) का अर्थ किसी व्यक्ति की ओर से कार्य करना भी है। इस प्रकार, जब परमेश्वर ने नूह और "जितने बनैले पशु, और घरेलू पशु उसके संग जहाज में थे" की "सुधि ली," तब उसने "पृथ्वी पर पवन बहाई, और जल घटने लगा" (उत्पत्ति 8:1)। जब परमेश्वर ने बांझ राहेल की भी “सुधि ली,” और उसकी “सुनकर उसकी कोख खोली l इसलिए वह गर्भवती हुयी और उसने एक पुत्र को जन्म दिया” (30:22-23)।
हमें याद करने के लिए प्रार्थना में परमेश्वर से बिनती करने के लिए भरोसे की कितनी बड़ी दलील! वह तय करेगा कि वह कैसे जवाब देता है। हालाँकि, हम यह जानकर प्रार्थना कर सकते हैं कि हमारा विनम्र अनुरोध परमेश्वर को आगे बढ़ने के लिए कहता है।
हमारी सही पहचान
सबसे पहले, उस व्यक्ति ने एक टैकल बॉक्स(मछली पकड़ने की सामग्री का डिब्बा) ख़रीदा । अपने शहर के छोटे से मछली के चारे की दूकान पर खड़े होकर, उसके बाद उसने एक शॉपिंग कार्ट को काँटा, चारा, तिरेंदा(bobb।ers), डोरी, और वजन(weight) से भर दिया । अंत में, उसने उसमें जीवित चारा जोड़ा और एक नया बंसी और घिरनी भी जोड़ा । “क्या आपने पहले कभी मछली पकड़ी है?” दूकानदार ने पूछा । उस व्यक्ति ने जवाब दिया नहीं । दूकानदार ने आगे कहा, “इसमें यह भी जोड़ दें । वह एक फर्स्ट एड किट था । वह व्यक्ति सहमत होकर भुगतान कर दिया, और पूरे दिन के बाद भी कुछ भी नहीं पकड़ा──उन काँटों और घिरनी से अपनी उँगलियों में चीरा के सिवा ।
यह शिमोन पतरस की समस्या नहीं थी । एक अनुभवी मछुआ, एक सुबह वह चकित हुआ जब यीशु ने उसे अपना नाव गहरे जल में ले जाने और “मछलियाँ पकड़ने के लिए जाल” डालने को कहा (लूका 5:4) । पूरी रात कुछ नहीं पकड़ने के बाद, शिमोन और उसके सहकर्मियों ने अपने जाल डाले और “बहुत मछलियाँ घेर लाए, और उनके जाल फटने लगे ।” वास्तव में, उसके दोनों नाव बहुत अधिक मछलियों के कारण डूबने लगे (पद.6) ।
इसे देखकर, शिमोन पतरस “यीशु के पाँवों पर गिरा,” और उससे कहने लगा, “हे प्रभु, मेरे पास से जा, क्योंकि मैं पापी मनुष्य हूँ” (पद.8) । यीशु, हालाँकि, पतरस की सही पहचान जानता था । उसने अपने शिष्य से कहा, “अब से तू मनुष्यों को जीवता पकड़ा करेगा ।” यह सुनकर, शिमोन “सब कुछ छोड़कर उसके पीछे हो [लिया]” (पद.10-11) । जब हम उसका अनुसरण करते हैं, वह हमें सीखने में मदद करता है हम कौन हैं और उसके अपने होने के कारण हमें क्या करने के लिए बुलाता है ।
आप अकेले नहीं हैं
“आपको देखकर बहुत ख़ुशी हुई !” “आपको, भी!” “बहुत ख़ुशी है कि आप यहाँ हैं!” शुभकामनाएँ गर्मजोशी और स्वागत के थे । एक दूसरे शहर की एक सेवाकाई के सदस्य अपने शाम के कार्यक्रम से पहले ऑनलाइन एकत्र हुए । उनके वक्ता के रूप में, मुझे बुलाते हुए, मैं चुपचाप देखता रहा, जब बाकी लोग वीडियो कॉल पर इकट्ठे होने लगे । एक अंतर्मुझी के रूप में और किसी को नहीं जानने के कारण, मैंने एक सामाजिक रूप से बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस किया । फिर अचानक, एक स्क्रीन खुला और वहां मेरे पास्टर थे । फिर एक और स्क्रीन खुला । लम्बे समय से एक चर्च मित्र भी कॉल में शामिल हो रहे थे । उन्हें देखकर, मुझे अब अकेला महसूस नहीं हुआ । ऐसा लगता था, परमेश्वर, समर्थन भेजा था ।
इज़ेबेल और अहाब के प्रकोप से बचकर निकलने के बाद “अकेला [नबी] रह गया है” के जैसा अनुभव करने के बावजूद एलिय्याह अकेला नहीं था (1 राजा 19:10) । मरुभूमि के बियाबान में चालीस दिन और चालीस रात तक यात्रा करने के बाद, एलिय्याह होरेब पर्वत पर एक गुफा में छिप गया । लेकिन परमेश्वर ने उसे सेवा में वापस बुलाकर उससे कहा, “लौटकर दमिश्क के जंगल को जा, और वहां पहुँचकर अराम का राजा होने के लिए हजाएल का और इस्राएल का राजा होने को निमशी के पोते येहू का, और अपने स्थान पर नबी होने के लिए आबेलमहोला के शापात के पुत्र एलिशा का अभिषेक करना” (पद.15-16) ।
परमेश्वर ने उसके बाद आश्वस्त किया, “तौभी मैं सात हज़ार इस्राएलियों को बचा रखूँगा । ये तो वे सब हैं, जिन्होंने न तो बाल के आगे घुटने टेके, और न मुँह से उसे चूमा है” (पद.18) । जैसा कि एलिय्याह ने सीखा, परमेश्वर की सेवा करते समय हम अकेले सेवा नहीं करते हैं । जब परमेश्वर सहायता पहुंचाता है, हम मिलकर सेवा करते हैं ।