
वफ़ादार लेकिन भुलाया नहीं गया
जैसे जैसे वह बड़ा हो रहा था, शॉन को इस बारे में बहुत कम पता था कि परिवार का क्या मतलब होता है। उसकी माँ की मृत्यु हो गई थी और उसके पिता मुश्किल से घर पर रहते थे। वह अक्सर अकेलापन और छोड़ा हुआ महसूस करता था। हालाँकि पास में रहने वाला एक दम्पति उससे मिलता रहता था। वे उसे अपने घर ले गए और अपने बच्चों को उसके लिए “बड़ा भाई” और “बड़ी बहन” बना दिया, जिससे उसे आश्वासन मिला कि वे उससे प्यार करते थे। वे उसे चर्च भी ले गए जहां शॉन, जो अब एक आत्मविश्वासी युवक है, आज एक यूथ लीडर (युवाओं का अगुवा )है।
हालाँकि इस दम्पति ने एक युवा जीवन को बदलने में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन उन्होंने शॉन के लिए जो किया वह उनके चर्च के अधिकांश लोगों को अच्छी तरह मालूम नहीं है। लेकिन परमेश्वर जानता है, और मेरा मानना है कि उन्हें अपनी वफ़ादारी का किसी दिन प्रतिफल मिलेगा, जैसा कि बाइबल के हॉल ऑफ़ फेथ (दृढ़ विश्वास के लिए मिला सम्मान) में सूचीबद्ध लोगों को मिलेगा। इब्रानियों 11 बाइबल के बड़े नामों से शुरू होता है, लेकिन यह अनगिनत अन्य लोगों के बारे में बात करता है जिन्हें हम शायद कभी नहीं जानते होंगे, फिर भी जो अपने विश्वास के लिए प्रशंसित थे (पद 39)। और संसार उनके योग्य नहीं था (पद 38)।
यहां तक कि जब हमारे दयालुता के कार्यों पर दूसरों का ध्यान नहीं जाता, तब भी परमेश्वर देखता है और जानता है। हम जो करते हैं वह एक छोटी सी बात लग सकती है — एक दयालु कार्य या एक उत्साहजनक शब्द — लेकिन परमेश्वर इसका उपयोग अपने नाम के लिए महिमा लाने के लिए कर सकते हैं अपने समय से और अपने तरीके से; भले ही अन्य लोग न जानते हों वह जानता है ।
लेस्ली कोह

लाल पोशाक परियोजना
रेड ड्रेस(लाल पोशाक) परियोजना की कल्पना ब्रिटिश कलाकार किर्स्टी मैकलेओड ने की थी और यह दुनिया भर के संग्रहालयों और प्रदर्शन लगाने के स्थानों में एक प्रदर्शनी बन गई है। तेरह वर्षों तक, बरगंडी रेशम के चौरासी टुकड़े दुनिया भर में घूमते रहे जिस पर तीन सौ से अधिक महिलाओं (और मुट्ठी भर पुरुषों) द्वारा कढ़ाई की गई। फिर इन टुकड़ों का एक गाउन बनाया गया जो प्रत्येक योगदान देने वाले कलाकार की कहानियों को बताता है जिनमें से कई अधिकारहीन हैं और गरीब हैं।
लाल पोशाक की तरह हारून और उसके वंशजों द्वारा पहने गए वस्त्र कई कुशल श्रमिकों द्वारा बनाए गए थे (निर्गमन 28:3)। याजक के वस्त्र बनाने के लिए परमेश्वर के निर्देशों में वे विवरण शामिल थे जो इस्राएल की सामूहिक कहानी बताते थे जिसमें गोमेद पत्थरों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना शामिल था जो कि प्रभु के सामने एक स्मारक के रूप में याजकों के कंधों पर लगे रहेगें (पद 12) । अंगरखे, कमरबन्द और टोपियाँ याजकों को वैभव और शोभा देती थीं क्योंकि वे परमेश्वर की सेवा करते थे और लोगों को आराधना करने में मदद करते थे।
यीशु में नई वाचा के विश्वासियों के रूप में हम एक चुना हुआ वंश और राज पदधारी याजकों का समाज और पवित्र लोग और परमेश्वर की निज प्रजा हैं और आराधना में एक दूसरे का नेतृत्व करते हैं (1 पतरस 2:4,5, 9) यीशु हमारा महायाजक है (इब्रानियों 4:14)। हालाँकि हम खुद को याजकों के रूप में पहचानने के लिए कोई विशेष पोशाक नहीं पहनते हैं, उसकी मदद से हम बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता और सहनशीलता के वस्त्र धारण करते हैं (कुलुस्सियों 3:12) ।
-कर्स्टन होल्मबर्ग

कोई प्रश्न?
ऐन, प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपने ओरल सर्जन से मिल रही थी — जो एक चिकित्सक थे जिसे वह कई वर्षों से जानती थी। उसने ऐन से पूछा, “क्या कोई प्रश्न पूछना है?” उसने कहा “हाँ“ क्या आप पिछले रविवार को चर्च गए थे?” उसका सवाल आलोचनात्मक नहीं था, उसने केवल विश्वास के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए यह पूछा था।
सर्जन जब बड़ा हो रहा था तो उसके पास चर्च का कोई सकारात्मक अनुभव नहीं था और वह फिर कभी लौट के वहां गया नहीं । ऐन के प्रश्न और उनकी बातचीत के कारण, उसने अपने जीवन में यीशु और चर्च की भूमिका पर पुनर्विचार किया। जब ऐन ने बाद में उसे एक बाइबल दी जिस पर उसका नाम लिखा हुआ था तो बाइबल लेते समय उसकी आंखों में आंसू आ गये।
कभी कभी हम विरोध से डरते हैं या अपने विश्वास को साझा करने में बहुत आक्रामक नहीं दिखना चाहते। लेकिन यीशु के बारे में गवाही देने का एक अच्छा तरीका हो सकता है कि —प्रश्न पूछें।
एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो परमेश्वर था, और सब कुछ जानता था, यीशु ने निश्चित रूप से बहुत सारे प्रश्न पूछे। जबकि हम उसके उद्देश्यों को नहीं जानते हैं, यह स्पष्ट है कि उसके प्रश्नों ने दूसरों को प्रतिक्रिया करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने शिष्य अन्द्रियास से पूछा, “तुम क्या चाहते हो?” (यूहन्ना 1:38)। उसने अंधे बरतिमाई से पूछा“ तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिये करूं?” (मरकुस 10:51; लूका 18:41)। उसने लकवे के रोगी से पूछा, “क्या तू चंगा होना चाहता है?” (यूहन्ना 5:6)। यीशु के प्रारंभिक प्रश्न के बाद इनमें से प्रत्येक व्यक्ति के लिए बदलाव हुआ। क्या कोई ऐसा है जिससे आप विश्वास के मामलों के बारे में संपर्क करना चाहते हैं? परमेश्वर से मांगें कि वह आपको पूछने के लिए सही प्रश्न दे।
-डेव ब्रैनन

बिल्कुल यीशु की तरह
2014 में जीवविज्ञानियों ने फिलीपींस में नारंगी पिग्मी समुद्री घोड़े की एक जोड़ी को पकड़ा। वे उन समुद्री जीवों को औरंज कोरल सी फैन (नारंगी मूंगा समुद्री पंखे) के साथ सैन फ्रांसिस्को में कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंसेज में ले गए । वैज्ञानिक जानना चाहते थे कि क्या पिग्मी समुद्री घोड़े अपने माता पिता या अपने पर्यावरण के रंग से मेल खाने के लिए पैदा हुए थे। जब पिग्मी समुद्री घोड़े (सीहॉर्स) ने धुंधले भूरे रंग के बच्चों को जन्म दिया तो वैज्ञानिकों ने टैंक में एक बैंगनी मूंगा समुद्री पंखा रखा। वे बच्चे जिनके माता पिता नारंगी रंग के थे उन्होंने बैंगनी समुद्री पंखे से मेल खाने के लिए अपना रंग बदल लिया। स्वभाव से नाजुक होने के कारण, उनका जीवित रहना उनके माहौल में मेल खाने की उनकी परमेश्वर द्वारा दी गई क्षमता पर निर्भर करता है।
मेल खाना प्रकृति में एक उपयोगी रक्षा व्यवस्था है। परमेश्वर सभी लोगों को उद्धार प्राप्त करने और हमारे जीने के तरीके के द्वारा दुनिया में अलग दिखने के लिए आमंत्रित करता है। प्रेरित पौलुस, यीशु के विश्वासियों से आग्रह करता है कि वे अपने जीवन के हर पहलू में परमेश्वर का आदर करें, अपने शरीरों को जीवित बलिदान करके उसकी आराधना करें (रोमियों 12:1) । पाप से प्रभावित मनुष्य के रूप में हमारी कमज़ोरी के कारण, विश्वासियों के रूप में हमारा आत्मिक स्वास्थ्य पवित्र आत्मा द्वारा हमारे मन को "नवीनीकृत" करने पर निर्भर करता है, और इस संसार के सदृश बनने से बचने के लिए हमें सशक्त बनाता हैं, जो परमेश्वर को अस्वीकार करता है और पाप की महिमा करता है (पद 2)।
इस संसार में मेल खाने का अर्थ है पवित्र शास्त्र के विरोध में रहना। फिर भी, पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा हम यीशु की तरह ही दिख सकते और प्रेम कर सकते हैं!
सोचील डिक्सन
