खुली दृष्टि – दिन 1

परमेश्वर के अनुग्रह के पहले प्रभुता कार्य को इन शब्दों में सारांशित किया गया है, “…ताकि वे पापों की क्षमा प्राप्त कर सकें…।” जब एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत मसीही जीवन में असफल होता है, तो यह आमतौर पर इसलिए होता है क्योंकि उसने कभी कुछ प्राप्त नहीं किया है। एक व्यक्ति के बचाए जाने का एकमात्र चिन्ह यह है कि उसने यीशु मसीह से कुछ प्राप्त किया है।

प्रतिस्थापन – दिन 2

यीशु की मृत्यु के बारे में आधुनिक दृष्टिकोण यह है कि वह सहानुभूति के कारण हमारे पापों के लिए मरा। नए नियम का दृष्टिकोण यह है कि उसने हमारे पापों को सहानुभूति से नहीं बल्कि पहचान के कारण सहे। उसे पाप ठहराया गया। यीशु की मृत्यु के कारण हमारे पाप दूर हो गए हैं, और उनकी मृत्यु की व्याख्या उनके पिता के प्रति उनकी आज्ञाकारिता है,

रमेश्वर की निष्पक्ष शक्ति – दिन 3

हम परमेश्वर के पुत्र के लहू को पैरों तले रौंदते हैं यदि हम सोचते हैं कि हमें क्षमा कर दिया गया है क्योंकि हम अपने पापों के लिए खेदित हैं। परमेश्वर की क्षमा और उनके विस्मरण की अथाह गहराई की एकमात्र व्याख्या, यीशु मसीह की मृत्यु है।

जब वह आया है – दिन 4

हममें से बहुत कम लोग पाप के बोध के बारे में कुछ जानते हैं। हम परेशान होने का अनुभव जानते हैं क्योंकि हमने गलत काम किया है। लेकिन पवित्र आत्मा द्वारा पाप का बोध पृथ्वी पर हर रिश्ते को मिटा देता है और हमें केवल एक के बारे में जागरूक करता है – “मैं ने तेरे ही विरुद्ध पाप किया है…”

पश्चाताप – दिन 5

पाप का बोध सबसे असामान्य चीजों में से एक है जो कभी किसी व्यक्ति के साथ घटित होती है। यह परमेश्वर को समझने की शुरुआत है। यीशु मसीह ने कहा कि जब पवित्र आत्मा आएगा तो वह लोगों को पाप के लिए दोषी ठहराएगा (देखें यूहन्ना 16:8)।

सुलह का “गो” – दिन 6

यह पद कहता है, “यदि तू अपनी भेंट वेदी पर लाए, और वहां स्मरण आये, कि तेरे भाई के मन में तुझ से कुछ विरोध है…।” यह यह नहीं कह रहा है, “यदि आप अपनी असंतुलित संवेदनशीलता के कारण कुछ खोजते हैं और पाते हैं,” लेकिन, “यदि आप … याद करें …”। दूसरे शब्दों में, यदि परमेश्वर के आत्मा द्वारा आपके चेतन मन में कुछ लाया जाता है…

 

 

परमेश्वर की क्षमा – दिन 7

परमेश्वर के पितृत्व के सुखद दृश्य से सावधान रहें: परमेश्वर इतने दयालु और प्यारे हैं कि निश्चित ही वह हमें क्षमा कर देंगे। वह विचार, जो केवल भावनाओं पर आधारित है, नए नियम में कहीं भी नहीं पाया जा सकता है। एकमात्र आधार जिस पर परमेश्वर हमें क्षमा कर सकता है वह है मसीह के क्रूस की जबरदस्त त्रासदी। अपनी क्षमा को किसी अन्य आधार पर आधारित करना अचेतन निन्दा है।