Month: अक्टूबर 2015

आग से खेलना

बचपन में मेरी माँ ने मुझे आग से न खेलने को आगाह किया। फिर भी एक दिन मैंने जानने का निर्णय किया कि ऐसा करने से क्या होगा। मैं माचिस और कुछ का़गज लेकर, प्रयोग करने मकान के पिछवाड़ा में गया। तेज धड़कते हृदय के साथ, घुटने टेककर मैंने माचिस जलाकर का़गज में आग लगा दी।

अचानक मैंने अपनी माँ…

क्षणों की गिनती

59 की उम्र में मेरे मित्र बॉब ने लिखा, “यदि एक सामन्य जीवन के 70 वर्ष 24 घण्टे के एक दिन में सीमित कर दिए जाएँ, अभी यह मेरे जीवन में संध्या 8.30 होगा ..... समय इतनी तीव्रता से बीत रहा है।“

पृथ्वी पर हमारा समय सीमित है, इस स्वीकृति ने एक कलीई-घड़ी “टिकर“ की रचना को प्रेरित किया जो…

चमत्कारक वर्षा

चीन के यून्न प्रान्त के एक पर्वतीय भूभाग के निवासियों के लिए जीवन कठिन है। उनके भोजन का मुख्य श्रोत मक्का एवं चावल है। किन्तु 2012 के मई महीने में एक कठोर सूखे से फसल सूख गए। चिन्तित होकर सूखे का अन्त करने हेतु लोगों ने अनेक अन्धविश्वासी रिवाजों का अभ्यास किया। सब कुछ असफल होने के बाद, लोगों ने…

जागने से बेहतर

क्या आपने कभी महसूस कि आपका जीवन कुछ लज्जाजनक, निन्दनीय, अथवा यहाँ तक कि अपराधिक होने के परिणामस्वरूप तबाह हो गया था-तभी आप नींद से जागते हुए समझते हैं कि वह तो केवल एक सपना था? किन्तु यदि वह केवल एक दुःस्वप्न नहीं होता तो? यदि वह स्थिति पूरी तौर से अत्यधिक वास्तविक होती तो-आपके लिए अथवा आपके किसी प्रेमी…

हमारे पास फल है!

उस युवा माँ ने अपने तीन वर्षीय बेटी हेतु दोपहर का भोजन तैयार करते समय अपने छोटे रसोई में फलों की खाली टोकरी देखते हुए आहें भरकर बोली, “यदि केवल एक टोकरी फल होता, मैं भरपूर महसूस करती!“ छोटी लड़की ने सुन लिया।

परमेश्वर ने हफ्तों उस परिवार को सम्भाला। फिर भी, वह संघर्षरत् माँ चिन्ता करती रही। तब एक…

हम जान सकते हैं

ट्रेन में बैठकर एक विशेष काम के लिए जाते समय, मैं सोचने लगा कि मैं सही ट्रेन में था कि नहीं। मेरे लिए यह मार्ग नया था और मैं सहायता मांगने से चूक गया था। अन्ततः, अनिश्चितता और शंका से अभिभूत, मैं अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया-तभी मुझे बताया गया कि मैं सही ट्रेन में था!

उस घटना…