विकासात्मक व्यवहारवादी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. बारबरा होवार्ड, कहती हैं, “भाई बहनों की दुश्मनी में पक्षपात की अनुभूति एक सबसे बड़ा कारण है” (“When Parents Have a Favorite Child” nytimes.com) l पुराने नियम का युसूफ एक उदहारण है जो अपने पिता का पसंदीदा पुत्र था, जिसने अपने बड़े भाईयों को क्रोधित किया (उत्पति 37:3-4) l इसलिए उन्होंने उसे मिस्र जाते हुए व्यापारियों को बेचकर यह जताया कि किसी जंगली जानवर ने उसे मार दिया था (37:12-36) l उसके सपने बिखर गए और उसका भविष्य आशाहीन दिखाई दिया l

फिर भी, युसूफ की जीवन यात्रा में, उसने बदतर परिस्थिति में भी, अपने परमेश्वर के प्रति सच्चा रहकर उस पर टिका रहा l अपने मालिक की पत्नी द्वारा झूठा आरोप लगाने और कैद होने पर भी, युसूफ अन्याय से संघर्ष करते हुए प्रभु पर भरोसा रखा l

वर्षों बाद अकाल के समय उसके भाई अनाज खरीदने मिस्र आए और अपने भाई को प्रधान मंत्री देखकर घबरा गए l किन्तु युसूफ बोला, “अब तुम लोग मत पछताओ, और तुम ने जो मुझे यहाँ बेच डाला इससे उदास मत हो; क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हारे प्राणों को बचाने के लिए मुझे तुम्हारे आगे भेज दिया है … मुझ को यहाँ पर भेजनेवाले तुम नहीं, परमेश्वर ही ठहरा” (45:5,8) l युसूफ के शब्द मुझे चकित करते हैं कि मैं बदला लेने के लिए तैयार होता l या मैं विनीत होता क्योंकि मेरा भरोसा परमेश्वर पर था?