“ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार” अंग्रेजी की एक लोरी है l जेन टेलर ने इसे एक कविता के रूप में लिखा था जो परमेश्वर की सृष्टि के आश्चर्य को आकर्षित करता है जहाँ तारे “पृथ्वी से बहुत ऊपर आसमान में लटके हुए दिखाई देते हैं l” बाद के अंतरा में जो कभी प्रकाशित हुआ, तारे मार्गदर्शक का काम करते हैं : “तुम्हारे चमकीले और छोटी किरण अँधेरे में राहगीर को मार्ग दिखाते हैं l”

फिलिप्पियों की पत्री में, पौलुस फिलिप्पी के विश्वासियों को निर्दोष और पवित्र रहने की चुनौती देता है जब वे अपने चारोंओर के लोगों को सुसमाचार बांटते हुए “आसमान में तारों की तरह चमकते हैं (2:15-16) l हम सोचते हैं कि हम किस प्रकार तारों की तरह चमक सकते हैं l हम अक्सर अक्षम महसूस करते हैं और हमारा प्रकाश अंतर लाने में दीप्तिमान है, इसके विषय संघर्ष करते हैं l किन्तु तारे, तारे बनने की कोशिश  नहीं करते हैं l वे तारे हैं l प्रकाश हमारे संसार को बदल देता है l और वह हमें बदलता है l परमेश्वर हमारे संसार में भौतिक प्रकाश लेकर आया (उत्पत्ति 1:3); और यीशु के द्वारा, परमेश्वर आत्मिक प्रकाश हमारे जीवनों में लाता है (यूहन्ना 1:1-4) l

हम जिनके पास परमेश्वर का प्रकाश है, को अपने चारोंओर के लोगों के समक्ष इस तरह चमकना है कि वे प्रकाश को देखकर उसके श्रोत की ओर आकर्षित हो जाएँ l एक तारे के समान जो रात में सहजता से आसमान में चमकता है, हमारा जीवन भी अपने व्यक्तित्ब के कारण स्वतः अंतर लाता है : प्रकाश! जब हम स्वाभाविक रूप से चमकते हैं, हम पौलुस के “वचन को दृढ़ता से थामे” रहने की निर्देशों को अंधकारमय संसार में मानते हैं, और दूसरों को हमारी आशा के श्रोत, यीशु की ओर आकर्षित करते हैं l