यहाँ फिसलन है!
वर्षों पहले, जब मैं स्की(बर्फ पर फिसलना) करना सीख रहा था, मैंने नीचे की ओर दिखाई देनेवाले हलके ढलान पर अपने बेटे जोश का पीछा किया l उसपर नज़र रखते हुए मैं उसे देख न सका कि वह पहाड़ पर सबसे खड़ी ढाल पर मुड़ गया, और मैं खुद को पूरी तरह से अनियंत्रित उस ढलान पर डगमगाते हुए पाया l अवश्य ही, मैं निराश हुआ l
भजन 141 दर्शाता है कि किस तरह हम सरलता से पाप के ढलान पर खुद को फिसलते हुए पाते हैं l प्रार्थना उन ढलानों में सतर्क रहने का एक तरीका है : “मेरा मन किसी बुरी बात की ओर फिरने न दे” (पद.4) एक निवेदन है जो लगभग वास्तव में प्रभु की प्रार्थना को प्रतिध्वनित करता है: “और [मुझे] परीक्षा में न ला, परन्तु [मुझे] बुराई से बचा” (मत्ती 6:13) l अपनी भलाई में, परमेश्वर इस प्रार्थना को सुनता है और उसका उत्तर देता है l
और उसके बाद मैं इस भजन में अनुग्रह का एक और कारक पाता हूँ : एक विश्वासयोग्य मित्र l “धर्मी मुझ को मारे तो यह कृपा मानी जाएगी, और वह मुझे ताड़ना दे, तो यह मेरे सिर पर का तेल ठहरेगा; मेरा सिर उससे इन्कार न करेगा” (भजन 141:5) l परीक्षाएं छली होती हैं l हम हमेशा सतर्क नहीं होते हैं कि हम गलत कर रहे हैं l एक सच्चा मित्र निष्पक्ष हो सकता है l “जो घाव मित्र के हाथ से लगें वह विश्वासयोग्य हैं” (नीतिवचन 27:6) l डांट स्वीकार करना कठिन है, परन्तु यदि हम चोट लगने को “भलाई” के रूप में देखते हैं यह अभ्यंजन बन सकता है जो हमें पुनः आज्ञाकारिता के पथ पर ला देता है l
हम एक भरोसेमंद मित्र की ओर से सच्चाई के प्रति तैयार रहें और प्रार्थना के द्वारा परमेश्वर पर निर्भर रहें l
एक स्थायी विरासत
थॉमस एडिसन ने पहला वास्तविक विद्युत् प्रकाश बल्ब का अविष्कार किया l जोनस सॉक ने एक प्रभावशाली पोलियो वैक्सीन विकसित किया l एमी कारमाइकल ने गीतों की रचना की जो हम आराधना में गाते हैं l परन्तु आपके विषय क्या कहा जाए? आपको पृथ्वी पर क्यों रखा गया है? आप किस प्रकार अपना जीवन निवेश करेंगे?
उत्पत्ति 4 बताता है कि हव्वा ने “गर्भवती होकर कैन को जन्म दिया l” कैन को पहली बार अपने गोद में लेकर, हव्वा ने कहा, “मैं ने यहोवा की सहायता से एक पुरुष पाया है” (पद.1) l पहले जन्म के विषय चकित कर देनेवाले अनुभव को समझने के प्रयास में, हव्वा परमेश्वर के प्रभुत्व पर निर्भर रहनेवाला वाक्यांश उपयोग करती है : “यहोवा की सहायता से l” आख़िरकार, हव्वा के बीज द्वारा, परमेश्वर अपने लोगों के लिए एक अन्य पुत्र द्वारा बचाव का प्रबंध करनेवाला था (युहन्ना 3:16) l कितनी बड़ी विरासत!
पितृत्व एवं मातृत्व उन अनेक तरीकों में से केवल एक है जिसके द्वारा लोग इस संसार में स्थायी योगदान देते हैं l शायद आपका दान किसी कमरे से फूट निकलेगा जहां आप लिखते हैं या बिनाई करते हैं या पेंट करते हैं l आप किसी और के लिए उदाहरण हो सकते हैं जो पवित्र प्रभाव से वंचित है l या आपका निवेश आपकी मृत्यु के बाद भी आपकी कल्पनाओं से परे कई तरीकों से हो सकता है l यह कोई कार्य हो सकता है जो आप छोड़ जाएंगे या व्यवसाय में ईमानदारी के लिए आपकी नेकनामी हो सकती है l किसी भी मामले में, क्या आपके शब्द हव्वा की परमेश्वर पर निर्भरता को प्रतिध्वनित करेंगे? प्रभु की सहायता से, आप उसके आदर में क्या करेंगे?
न बदलने वाला
अभी हाल ही में हम दोनों पति-पत्नी अपने कॉलेज पुनर्मिलन समारोह में उपस्थित होने लिए केलिफोर्निया के सैंटा बारबरा गए – वह शहर जहाँ हम पैतीस वर्ष पूर्व एक दूसरे से मिले थे और प्रेम करने लगे थे l हमनें उन अनेक स्थानों को घूमने की भी योजना बनायी जहाँ हम अपने युवावस्था के कुछ सर्वोत्तम समय बिताए थे l परन्तु जब हम उस स्थान को गए जहाँ हमारा पसंदीदा मेक्सीकन रेस्टोरेंट हुआ करता था, हमें भवन निर्माण सामग्री स्टोर मिला l रेस्टोरेंट और चार दसक तक समाज की उसकी सेवा के यादगार के रूप में ताडय लोह (wrought iron) का एक तख्ता दीवार पर लटका हुआ था l
मैं उजाड़ परन्तु अभी तक परिचित उस संकरे मार्ग को एक टक देखता रहा, जहां एक समय रंगीन मेज़ और चमकीले छाते प्रसन्नता बिखेरते थे l हमारे चारोंओर इतना कुछ बदल गया था! फिर भी इस बदलाव के मध्य, परमेश्वर की विश्वासयोग्यता नहीं बदलती l दाऊद ने मर्मस्पर्शी ढंग से ध्यान दिया : “मनुष्य की आयु घास के समान होती है, वह मैदान के फूल के समान फूलता है, जो पवन लगते ही ठहर नहीं सकता, और न वह अपने स्थान में फिर मिलता है l परन्तु यहोवा की करुणा उसके डरवैयों पर युग युग, और उसका धर्म उनके नाती-पोतों पर भी प्रगट होता रहता है” (भजन 103:15-17) l दाऊद इस भजन का अंत इन शब्दों से करता है : “हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!” (पद.22) l
प्राचीन दार्शनिक हेराक्लितुस(philosopher Heraclitus) ने कहा, “आप उसी नदी में दो बार कदम नहीं रख सकते हैं l” हमारे चारोंओर जीवन हमेशा बदल रहा है, परन्तु परमेश्वर हमेशा एक सा है और अपनी प्रतिज्ञाएं पूरी करने के लिए हमेशा भरोसेमंद है! पीढ़ी से पीढ़ी तक उसकी विश्वासयोग्यता और प्रेम पर भरोसा किया जा सकता है l