सी.एस. ल्युईस की द क्रोनिकल्स ऑफ़ नार्निया : द लायन, द विच एंड द वॉर्डरोब (The Chronicles of Narnia : The Lion, the Witch and the Wardrobe) में, सम्पूर्ण नार्निया(काल्पनिक दुनिया) रोमांचित है जब एक शक्तिशाली शेर असलान लम्बे समय की अनुपस्थिति के बाद फिर से प्रकट होता है l हालंकि, उनका आनंद दुःख में बदल जाता है, जब असलान बुरी व्हाइट जादूगरनी द्वारा की गयी मांग को स्वीकार करता है l असलान की स्पष्ट हार का सामना करते हुए, नार्निया के लोग उसकी शक्ति का अनुभव करते हैं, जब वह एक गगनभेदी गर्जन का कारण बनता है, जिससे जादूगरनी आतंकित होकर भाग जाती है l हालाँकि, ऐसा लगता है कि सब कुछ खो गया है, असलान अंततः खलनायक जादूगरनी से बड़ा साबित होता है l 

ल्युईस के रूपक में असलान के अनुयायियों की तरह, एलिशा का नौकर तब निराश हो गया जब वह एक सुबह उठकर खुद को और एलिशा को एक दुश्मन सेना से घिरा हुआ देखा l  “हाय ! मेरे स्वामी, हम क्या करें?” वह चिल्लाया (2 राजा 6:15) l नबी की प्रतिक्रिया शांत थी : “मत डर . . . . जो हमारी ओर हैं, वह उन से अधिक हैं, जो उनकी ओर हैं l” तब एलिशा ने प्रार्थना की, “हे यहोवा, इसकी आँखें खोल दे कि यह देख सके” (पद.17) l इसलिए, “यहोवा ने सेवक की आँखें खोल दीं, और जब वह देख सका, तब क्या देखा कि एलिशा के चारों ओर का पहाड़ अग्निमय घोड़ों और रथों से भरा हुआ है” (पद.17) l हालाँकि, पहले-पहल चीजें नौकर की नज़र से ख़राब लग रहीं थीं, परमेश्वर की सामर्थ्य अंततः दुश्मन की भीड़ से अधिक साबित हुयी l 

हमारी कठिन परिस्थितियाँ हमें विश्वास दिला सकती हैं कि सब खो गया है, लेकिन परमेश्वर हमारी आँखें खोलने की इच्छा रखता है और प्रकट करता है कि वह बड़ा है l