मैं फेसबुक पर थी,  बहस कर रही थी l गलत कदम । मुझे सोचने के लिए किसने विवश किया कि मैं एक उग्र विषय पर एक अजनबी को “सही” करने के लिए बाध्य थी – विशेष रूप से एक विभाजनकारी विषय? परिणाम उत्तेजित शब्द,  आहत भावनाएँ थीं (चाहे जैसे भी मेरी ओर से),  और यीशु के लिए अच्छी तरह से गवाही देने का एक खंडित अवसर । यह “इंटरनेट क्रोध” का निष्कर्ष है । यह ब्लॉग जगत में प्रतिदिन गुस्से में फेंके गए कठोर शब्दों के लिए परिभाषा है । जैसा कि एक नैतिक विशेषज्ञ ने समझाया,  लोग गलत तरीके से निष्कर्ष निकालते हैं कि “जैसे सार्वजनिक विचारों के बारे में बात की जाती है” ही क्रोध है l

तीमुथियुस को पौलुस की बुद्धिमान सलाह ने वही सावधानी दी । “मुर्खता और अविद्या के विवादों से अलग रह, क्योंकि तू जानता है कि इनसे झगड़े उत्पन्न होते हैं l प्रभु के दास को झगड़ालू नहीं होना चाहिये, पर वह सब के साथ कोमल और शिक्षा में निपुण और सहनशील हो” (2 तीमुथियुस 2:23–24) ।

एक रोमी जेल से तीमुथियुस को लिखी गयी पौलुस की अच्छी सलाह युवा पास्टर को तैयार करने के लिए भेजा गया था ताकि वह परमेश्वर की सच्चाई सिखा सके l पौलुस की सलाह आज के समयानुकूल है,  खासकर जब बातचीत हमारे विश्वास की ओर मुड़ जाती है l “विरोधियों को नम्रता से [समझाया जाना चाहिये], क्या जाने परमेश्वर उन्हें मन फिराव का मन दे कि वे भी सत्य को पहिचानें” (पद.25) l

दूसरों से विनम्रता से बात करना इस चुनौती का हिस्सा है,  लेकिन सिर्फ पास्टरों के लिए नहीं । उन सभी के लिए जो ईश्वर से प्रेम करते हैं और दूसरों को उसके बारे में बताना चाहते हैं,  काश हम प्यार में उसकी सच्चाई बोलें l हर शब्द के साथ, पवित्र आत्मा हमारी मदद करेगा ।