अर्जेंटीना की महिला बास्केटबॉल टीम अपने टूर्नामेंट के खेल में गलत यूनिफार्म पहनकर आई थी । उनकी नेवी ब्लू जर्सी कोलंबिया की गहरी नीली जर्सी के लगभग समान थी, और अतिथि टीम के रूप में उन्हें सफेद पहनना चाहिए था । प्रतिस्थापन यूनिफार्म खोजने और बदलने के लिए समय नहीं होने के कारण, उन्हें खेल को छोड़ना पड़ा । भविष्य में, अर्जेंटीना निश्चित रूप से दो बार जांच करेगा कि उन्होंने क्या पहना है ।
नबी जकर्याह के समय में, परमेश्वर ने उसे एक दर्शन दिया, जिसमें महायाजक यहोशु परमेश्वर के सामने बदबूदार, गंदे कपड़े पहने हुए आया है । शैतान ने उपहास किया और इशारा किया । वह अयोग्य है! खेल खत्म! लेकिन बदलने का समय था । परमेश्वर ने शैतान को फटकार लगाई और उसने अपने दूत से यहोशू के मलिन कपड़ों को हटाने के लिए कहा । वह यहोशू की ओर मुड़ा, “देख, मैंने तेरा अधर्म दूर किया है, और मैं तुझे सुन्दर वस्त्र पहिना देता हूँ” (जकर्याह 3:4) ।
हम आदम के पाप की बदबू को धारण किये हुए इस संसार में आए, जिस पर हम अपने पाप का तह लगाते हैं l यदि हम अपने गंदे कपड़ों में रहते हैं, तो हम जीवन का खेल हार जाएंगे l अगर हम अपने पाप से घृणा करते हैं और यीशु की ओर मुड़ते हैं, तो वह हमें सिर से पैर तक खुद को और अपनी धार्मिकता को पहिनाएगा l यह जाँचने का समय है कि हम क्या धारण किये हुए हैं?
अंग्रेजी गीत “ख्रिस्त, दृढ़ चट्टान मेरा आधार(The Solid Rock) हमें जीतने का तरीका समझाता है l “वैभव के साथ वह आएगा, / साथ उसके मैं भी जाऊँगा, / उसकी धार्मिकता को पहने, / स्वर्ग के सिंहासन के दाहिने l”
आप किसे धारण किये हुए हैं? क्या आप अपनी भलाई/अच्छाई/साधुता पर भरोसा कर रहे हैं या यीशु की? आप क्या चाहते हैं कि परमेश्वर और दूसरे लोग किस पर ध्यान दें?
यीशु, मेरे पाप को दूर करने के लिए और मुझे अपनी धार्मिकता से ढकने के लिए धन्यवाद l