सत्रहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में, विलियम ऑफ़ ऑरेंज ने जानबूझकर अपने देश की अधिकांश भूमि को जलमग्न कर दिया l डच सम्राट ने हमलावर स्पेन के लोगों को खदेड़ने की कोशिश में इस तरह के कठोर उपाय का सहारा लिया l यह काम सफल नहीं हुआ, और खेती योग्य भूमि का एक विशाल महत्वपूर्ण हिस्सा समुद्र में डूब गया l वे कहते हैं, “निराशजनक समय निराशजनक उपायों की मांग करता है l”
यशायाह के दिन में, यरूशलेम निराशजनक उपायों की ओर मुड़ गया जब अश्शूरी सेना ने उन्हें धमकी दी l घेराबंदी सहने के लिए जल भंडारण व्यवस्था बनाने के साथ ही लोगों ने शहर की दीवारों को मजबूत करने के लिए घरों को भी तोड़ दिये l इस तरह के हथकंडे भले ही समझदारी के रहे हों, लेकिन उन्होंने सबसे अहम कदम को नजरअंदाज किया l “तू ने दोनों दीवारों के बीच पुराने पोखरे के जल के लिए एक कुण्ड खोदा l परन्तु तू ने उसके कर्ता को स्मरण नहीं किया, जिसने प्राचीनकाल से उसको ठहरा रखा था, और न उसकी ओर तू ने दृष्टि की” (यशायाह 22:11) l
आज हमारे लिए अपने घरों के बाहर एक असली सेना का सामना करने की संभावना नहीं है । ओसवाल्ड चैम्बर्स ने कहा, “संप्रहार(battering) हमेशा आम तरीकों से और आम लोगों के माध्यम से आते हैं l” फिर भी, इस तरह के संप्रहार वास्तविक खतरें हैं l शुक्र है, वे अपने साथ हमारी ज़रूरत के लिए पहले परमेश्वर की ओर मुड़ने के लिए उसका निमंत्रण लाते हैं l
जब जीवन की चिड़चिड़ाहट और रुकावटें आती हैं, तो क्या हम उन्हें परमेश्वर की ओर मुड़ने के अवसरों के रूप में देखेंगे? या हम अपने निराशजनक समाधान की तलाश करेंगे?