Month: मार्च 2021

परमेश्वर की कहानी की किताब

खूबसूरत दिन का आनंद लेने की इच्छा से, मैं टहलने के लिए निकला और जल्द ही एक नए पड़ोसी से मिला l उसने मुझे रोका और अपना परिचय दिया : “मेरा नाम उत्पत्ति है, और मैं साढ़े छह साल का हूँ l”
“उत्पत्ति एक शानदार नाम है! यह बाइबल की एक पुस्तक है, “मैंने उत्तर दिया l
“बाइबल क्या है?” उसने पूछा l
“यह परमेश्वर की कहानी की किताब है कि उसने दुनिया और लोगों को कैसे बनाया और कैसे वह हमसे प्यार करता है l”
उसकी जिज्ञासु प्रतिक्रिया ने मुझे मुस्कुराने को विवश किया : “उसने संसार और लोगों और कारों और घरों को क्यों बनाया? और क्या मेरी तस्वीर उसकी किताब में है?”
जबकि मेरे नए मित्र उत्पत्ति या हम बाकी लोगों की आक्षरिक तस्वीर शास्‍त्र में नहीं है, हम परमेश्वर की कहानी की किताब का एक बड़ा हिस्सा हैं l हम उत्पत्ति 1 में देखते हैं कि “परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्वर ने उनको उत्पन्न किया” (पद.27) l परमेश्वर उनके साथ बगीचे में टहलता था, और फिर उन्हें स्वयं का ईश्वर होने के प्रलोभन में हार मान लेने की चेतावनी दी (अध्याय 3) l बाद में अपनी पुस्तक में, परमेश्वर ने बताया कि कैसे, प्यार में, उसका पुत्र, यीशु, फिर से हमारे साथ चलने आया और हमारी क्षमा और अपनी सृष्टि की आरोग्यता/बहाली के लिए एक योजना लाया l
जैसा कि हम बाइबल में देखते हैं, हम सीखते हैं कि हमारा सृष्टिकर्ता चाहता है कि हम उसे जानें, उसके साथ बात करें और यहाँ तक कि उससे अपने प्रश्न पूछें l हमारी कल्पना से अधिक वह हमारी देखभाल करता है l

हर एक सांस

जब टी अन्न एक दुर्लभ स्व-संक्राम्य(autoimmune) बीमारी के साथ आया, जिसने उसकी सभी मांसपेशियों को कमजोर कर दिया था और लगभग उसे मरणासन्न कर दिया था तो उसने महसूस किया कि सांस लेने में सक्षम होना एक उपहार था l एक हफ्ते से अधिक समय तक, एक मशीन को हर कुछ सेकंड में उसके फेफड़ों में हवा पंप करना पड़ता था, जो उसके उपचार का एक पीड़ादायक हिस्सा था l
टी अन्न ने एक चमत्कारी पुनर्प्राप्ति की, और आज वह खुद को जीवन की चुनौतियों के बारे में शिकायत नहीं करने की याद दिलाता है l वह कहता है, “मैं बस एक गहरी साँस लूँगा और परमेश्वर को धन्यवाद दूँगा कि मैं ले सकता हूँ l”
अपनी आवश्यकताओं या इच्छाओं पर ध्यान देना कितना आसान है, और हम भूल जाते हैं कि कि कभी-कभी जीवन की सबसे छोटी चीज़ें सबसे बड़े चमत्कार हो सकते हैं l यहेजकेल के दर्शन में (यहेजकेल 37:1-14), परमेश्वर ने भविष्यवक्ता को दिखाया कि केवल वह सूखी हड्डियों को जीवन दे सकता है l यहां तक ​​कि नस, मांस और त्वचा के आने के बाद भी, “उनमें साँस कुछ न थी” (पद.8) l केवल जब परमेश्वर ने उन्हें सांस देता तब वे फिर से जीवित हो सकते थे (पद.10) l
यह दर्शन इस्राएल को तबाही से बचाने के लिए परमेश्वर के वादे को दर्शा दिया l यह मुझे यह भी याद दिलाता है कि मेरे पास जो कुछ भी है, बड़ा या छोटा है, वह बेकार है जब तक कि परमेश्वर मुझे सांस न दे l
आज जीवन में सबसे साधारण आशीषों के लिए परमेश्वर को धन्यवाद देना कैसा रहेगा? दैनिक संघर्ष के मध्य, कभी-कभी गहरी साँस लेने के लिए ठहरें, और “सब के सब याह की स्तुति करें!” (भजन 150:6) l

एक वर्ष में सम्पूर्ण बाइबल

वॉरेन बफेट और बिल और मेलिंडा गेट्स ने इतिहास बनाया जब उन्होंने देने का संकल्प(giving pledge) लॉन्च किया, जिसके तहत अपने पैसे का आधा हिस्सा दान करने का वादा किया l 2018 तक, इसका मतलब था कि 92 बिलियन डॉलर दे देना l संकल्प ने मनोवैज्ञानिक पॉल पिफ को देने के नमूना का अध्ययन करने के लिए उत्सुक किया l एक शोध परीक्षण के द्वारा, उन्होंने पाया कि आमिर लोगों की तुलना में गरीब, जो उनके पास था उसमें से 44 प्रतिशत अधिक देने के इच्छुक थे l जिन लोगों ने अपनी गरीबी महसूस की है अक्सर अधिक उदारता से देने के लिए आगे बढ़ते हैं l
यीशु यह जानता था l मंदिर में पहुंचकर, उसने भीड़ को खजाने में दान डालते हुए देखा (मरकुस 12:41) l अमीरों ने नकदी की गड्डी डाली, लेकिन एक गरीब विधवा ने अपने अंतिम दो तांबे के सिक्के निकाले, जिसकी कीमत शायद एक पैसा था, और उन्हें टोकरी में रख दिया l मैं यीशु को खड़ा, प्रसन्न और आश्चर्यचकित कल्पना करता हूँ l तुरंत, उसने अपने शिष्यों को इकट्ठा किया, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे इस चौंकाने वाले कार्य से वंचित नहीं होंगे l यीशु ने कहा, “इस कंगाल विधवा ने सब से बढ़कर डाला है” (पद.43) l शिष्यों ने एक-दूसरे को देखा, वे हतप्रभ थे, उम्मीद कर रहे थे कि कोई यह बता सके कि यीशु किस बारे में बात कर रहे थे l इसलिए, उसने इसे सरल बनाया : जो लोग बहुत बड़ा उपहार लाते हैं, "उनके धन में से दिया गया; लेकिन वह अपनी गरीबी से बाहर निकलकर सबकुछ कर रही है ”(v। 44)।
हमारे पास देने के लिए बहुत कम हो सकता है, लेकिन यीशु ने हमें अपनी गरीबी से बाहर निकलने के लिए आमंत्रित किया है। हालाँकि, यह दूसरों के लिए मामूली लग सकता है, हम वही देते हैं जो हमारे पास है, और परमेश्वर हमारे दिलकश उपहारों में बहुत खुशी पाता है।

इन बातों का अभ्यास करें

जैसा कि मैंने अपने बेटे को उसके गणित के होमवर्क के साथ मदद की, यह स्पष्ट हो गया कि वह उसी अवधारणा से संबंधित कई सवालों को करने के लिए उत्साही से भी कम था l “डैड, मैं समझ गया!” उसने जोर देकर कहा, उम्मीद करते हुए कि मैं उसे उसके सभी काम से स्वतंत्र कर दूँगा l मैंने तब उसे धीरे से समझाया कि एक अवधारणा सिर्फ एक अवधारणा है जब तक हम यह नहीं सीखते कि इसे व्यवहार में कैसे लाया जाए l
पौलुस ने फिलिप्पी में अपने मित्रों को अभ्यास के बारे में लिखा l “जो बातें तुम ने मुझ से सीखीं, और ग्रहण कीं, और सुनीं, और मुझे में देखीं, उन्हें का पालन किया करो” (फिलिप्पियों 4:9) l उसने पाँच बातों का उल्लेख किया है : मेल – जैसे उसने यूओदिया और सुन्तुखे से करने का आग्रह किया (पद.2-3); आनंद - जैसा कि उसने अपने पाठकों को उसे विकसित करने की याद दिलायी (पद.4); कोमलता - जैसा कि उसने इसे संसार से सम्बंधित अपने कामों में उपयोग करने का आग्रह किया (पद.5); प्रार्थना - जैसा कि उसने उनके लिए व्यक्तिगत रूप से कैद में और लेखन में आदर्श प्रस्तुत किया (पद.6-7); और केन्द्रित रहना - जैसा कि उसने कैद में भी दर्शाया था (पद.8) l मेल, आनंद, कोमलता, प्रार्थना, और केन्द्रित रहना – यीशु में विश्वासी होकर जिन बातों को हमें जीने के लिए बुलाया गया है l किसी भी आदत की तरह, इन गुणों को विकसित करने के लिए इनका अभ्यास किया जाना चाहिए l
लेकिन सुसमाचार की खुशखबरी, जैसा कि पौलुस ने पहले ही फिलिप्पियों से कहा था, “यह परमेश्वर ही है जिसने अपनी सुइच्छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डाला है” (2:13) l हम कभी भी अपनी शक्ति में अभ्यास नहीं कर रहे हैं l परमेश्वर हमें वही प्रदान करेगा जिसकी हमें आवश्यकता है (4:19) l