लगभग 2.19 करोड़ रुपये में, आप एक नई मैकलेरन लक्जरी स्पोर्ट्स कार खरीद सकते हैं l वाहन V8 इंजन के साथ आता है जिसमें 710 हॉर्सपावर की क्षमता होती है─जो आपके सुबह के जाने और आने के लिए आपकी आवश्यकता से कहीं अधिक है l

बेशक, आप उस सारी शक्ति का उपयोग करने के लिए ललचा सकते हैं l एक ड्राइवर ने जाना  कि उसकी कार इतनी “तेज” थी कि वह अत्यधिक महँगी कार वाले शोरूम से रद्दी माल के ढेर में सिर्फ चौबीस घंटे में जा सकती थी! कार खरीदने के एक दिन बाद, उसने उसे एक पेड़ से टकरा दिया l (शुक्र है, वह बच गया l)

बाइबल की कहानी के सिर्फ तीन अध्यायों में, हम सीखते हैं कि कैसे एक अलग बुरे चुनाव और एक पेड़ ने परमेश्वर की अच्छी रचना को बिगाड़ दिया l आदम और हव्वा ने उस एक पेड़ से खाया जिसे उन्हें अकेले छोड़ देना चाहिए था (उत्पत्ति 3:11) l कहानी मुश्किल से शुरू हुई थी, और अदन वाटिका शापित हो गया (पद.14-19) l

एक और पेड़ इस अभिशाप को ख़त्म करने में भूमिका निभानेवाला था─क्रूस जिसे यीशु ने हमारे लिए उठाया l उसकी मृत्यु ने हमारा भविष्य उसके साथ निश्चित कर दिया (व्यवस्थाविवरण 21:23; गलातियों 3:13) l

कहानी बाइबल के आखिरी अध्याय में पूरी हो जाती है l वहाँ हम “जीवन के जल की नदी” के बगल में “जीवन [के] वृक्ष” के विषय पढ़ते हैं (प्रकाशितवाक्य 22:1-2) l जैसा कि यूहन्ना ने वर्णन किया है,  इस “वृक्ष . . . से जाति-जाति के लोग चंगे” होंगे (पद.2) l और वह हमें आश्वासन देता है, “फिर श्राप न होगा” (पद.3) l परमेश्वर की कहानी हमारी चाहत के अनुकूल ख़त्म होती है कि सब कुछ सम्पूर्ण और अच्छा होगा l