ओलंपिक धावक रेयान हॉल आधी लम्बी दौड़(half merathon) के लिए अमेरिकी रिकॉर्ड-धारक है l उन्होंने 13.1 मील (21 किलोमीटर) की दूरी को इक्यावन मिनट और तैंतालीस सेकंड के उल्लेखनीय समय में पूरा किया, जिससे वह एक घंटे के भीतर दौड़ने वाले पहले अमेरिकी एथलीट बन गए l जबकि हॉल ने रिकॉर्ड-सेटिंग की जीत का जश्न मनाया है, उसने एक दौड़ पूरी नहीं कर पाने की निराशा को भी जाना है l 

सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखने के बाद, उसे सँभालने के लिए हॉल यीशु में अपने विश्वास को श्रेय देता है l उसकी पसंददीदा बाइबल पदों में से एक नीतिवचन की किताब से एक उत्साहजनक अनुस्मारक है कि “धर्मी चाहे सात बार गिरे तौभी उठ खड़ा होता है” (24:16) l यह नीतिवचन हमें याद दिलाता है कि धर्मी लोग, जिन पर भरोसा करते हैं और परमेश्वर के साथ एक रिश्ता रखते हैं, वे इसके बावजूद भी परेशानियों और कठियाइयों का अनुभव करेंगे l हालाँकि, जब वे कठिनाई के मध्य भी निरंतर उसे ढूढ़ते है, परमेश्वर उन्हें फिर से उठ कर खड़े होने की ताकत देता है l

क्या आपने हाल ही में एक विनाशकारी निराशा या असफलता का अनुभव किया है और महसूस करते हैं कि आप कभी भी ठीक नहीं होंगे? पवित्रशास्त्र हमें प्रोत्साहित करता है कि हम अपने ताकत पर भरोसा न करें, लेकिन परमेश्वर और उसके वादों पर अपना विश्वास बनाए रखें l जैसा कि हम उस पर भरोसा करते हैं, परमेश्वर की आत्मा हमें इस जीवन में आने वाली हर कठिनाई के लिए ताकत देता है, जो सांसारिक रूप से महत्वपूर्ण संघर्षों से मिलती है (2 कुरिन्थियों 12:9) l