पशु चिकित्सक ने कहा, “वह बच जाएगा, लेकिन उसका एक पैर काटना होगा l” मेरा मित्र जिस आवारा मिश्रित जाति का कुत्ता लेकर आया था उसको कार ने कुचल दिया था l “क्या आप इसके मालिक हैं?” सर्जरी का बिल बड़ा होगा, और उसके ठीक होते समय उसको देखभाल की ज़रूरत होगी l “मैं मौजूद हूँ,” मेरे मित्र ने उत्तर दिया l उसकी दयालुता ने उस कुत्ते को एक स्नेही घर में एक भविष्य दिया l 

मपीबोशेत ने खुद को एक “मरे हुए कुत्ते” के समान देखा, जो कृपा के योग्य नहीं था (2 शमूएल 9:8) l एक दुर्घटना के कारण दोनों पैरों से लंगड़ा, वह दूसरों पर सुरक्षा और प्रबंध के लिए निर्भर था (4:4 देखें) l इसके अलावा, उसके दादा, राजा शाऊल की मृत्यु के बाद, शायद उसे डर था कि नया राजा, दाऊद, सिंहासन के सभी शत्रुओं और विरोधियों को मारने का आदेश देगा, जैसा कि उस काल में सामान्य चलन था l 

फिर भी, अपने मित्र, योनातान से प्रेम के कारण, दाऊद ने निश्चित किया कि योनातान का बेटा, मपीबोशेत हमेशा सुरक्षित रहेगा और उसके अपने पुत्र के सामान उसकी देखभाल होगी (9:7) l उसी तरह, हम जो एक समय परमेश्वर के शत्रु थे, मृत्यु के लिए चिन्हित, यीशु द्वारा बचा लिए गए हैं और स्वर्ग में हमेशा के लिए उसके साथ स्थान प्राप्त किये हैं l परमेश्वर के राज्य में भोज में खाने का अर्थ यही है जिसका वर्णन लूका अपने सुसमाचार में करता है (लूका 14:15) l हम यहाँ हैं──राजा के बेटे और बेटियाँ! कितना असाधारण, अयोग्य अनुग्रह जो हमने पाया है! आइये हम कृतज्ञता और आनंद में परमेश्वर के निकट जाएँ l