साइमन और जेफ्री के बीच अनसुलझी चोट वर्षों से बनी हुई थी, और साइमन के रिश्ते को फिर से ठीक करने के प्रयासों का विरोध किया गया था। जेफ्री की मां की मृत्यु की खबर सुनकर, साइमन ने केन्या में उनकी अंतिम संस्कार सेवा में शामिल होने के लिए “भीतरी क्षेत्र” की यात्रा की। साइमन ने उनकी मुलाकात पर विचार किया : “मुझे इस बारे में बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि सब कुछ कैसा होगा, [लेकिन] सर्विस/धर्मक्रिया के बाद, हम खुल गए और एक उपयोगी बातचीत हुई। हम गले मिले, उस पल को साझा किया, एक साथ प्रार्थना की और फिर से मिलने की योजना बनाई। ”यदि साइमन और जेफ्री पहले ही सुलह करने में सक्षम होते, तो जारी इतने दर्द से बचा जा सकता था।
मत्ती 5:21-26 में यीशु के शब्द न सुलझे संबंध तनावों को दृष्टिकोण में रखने में मदद करते हैं। क्रोध जो ऐसी दरारों को जन्म दे सकता है वह एक गंभीर मामला है (पद 22)। इसके अलावा, चीजों को संबंधित रूप से व्यवस्थित करना परमेश्वर की आराधना करने के लिए एक उपयुक्त प्रस्तावना है (पद 23-24)। यीशु के बुद्धिमान शब्द “अपने मुद्दई से झटपट मेल मिलाप” कर लेना (पद 25) हमें याद दिलाते हैं कि जितनी जल्दी हम मेल-मिलाप की दिशा में काम करते हैं, उतना ही सभी के लिए बेहतर होगा।
रिश्ते जोखिम भरे होते हैं; वे काम की मांग करते हैं—─हमारे परिवारों में, कार्यस्थल में, शैक्षिण व्यवस्थाओं में, और उन लोगों के बीच जो मसीह में हमारे विश्वास को साझा करते हैं। लेकिन उन लोगों के रूप में जो उसका, “शांति का राजकुमार” का प्रतिनिधित्व करते हैं, (यशायाह 9:6), हम उन लोगों के लिए अपने दिल और हाथ बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास करते हैं जिनके साथ हमारा अनसुलझा संघर्ष है।
जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं जिससे आपको संपर्क करने की आवश्यकता है तो आपके दिमाग में कौन आता है ताकि संबंधपरक उपचार शुरू हो सके? आपको ऐसा करने से क्या रोक रहा है?
पिता, आप जानते हैं कि मेरे जीवन में संबंधपरक दरारें कहां हैं। समाधान का प्रयास करने में मेरे धीमेपन के लिए मुझे क्षमा करें। मुझे अगले कदम उठाने की शक्ति दें।