Month: जुलाई 2023

ज्यादा अनुग्रह की आवश्यकता

जताया। उसके जाने के बाद एक और महिला मेरे पास आई। " उसके बारे में चिंता मत करो। वह वही है जिसे हम ई.जी.आर.(E.G.R) कहते हैं—Extra Grace Required (ज्यादा अनुग्रह की आवश्यकता)।” 

मैं हँसा। जल्द ही मैंने उस लेबल का हर बार इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जब भी मेरा किसी के साथ मतभेद होता था। वर्षों बाद, मैं उसी कलीसिया में बैठकर उस ई.जी.आर. के मृत्युलेख को सुन रहा था। पादरी ने साझा किया कि कैसे उसने पर्दे के पीछे रहकर परमेश्वर की सेवा की और उदारतापूर्वक दूसरों को दिया। मैंने परमेश्वर से मुझे उसके और किसी और के बारे में न्याय और गपशप करने के लिए क्षमा माँगा, जिसे मैंने अतीत में ई. जी. आर के रूप में लेबल किया था। आखिरकार, मुझे ज्यादा अनुग्रह का उतना ही आवश्यकता था जितना यीशु में किसी अन्य विश्वासी को। 

इफिसियों 2 में, प्रेरित पौलुस कहता है कि सब विश्वासी "...स्वभाव ही से क्रोध की सन्तान थे .." (पद.3)। परन्तु परमेश्वर ने हमें उद्धार का उपहार दिया है, एक उपहार जिसके योग्य हम ने कुछ नहीं किया, एक उपहार जिसे हम कभी अर्जित नहीं कर पाते “...ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे” (पद 9)। कोई नहीं। 

जब हम इस जीवन भर की यात्रा के दौरान पल-पल परमेश्वर को समर्पित होते हैं, पवित्र आत्मा हमारे चरित्र को बदलने के लिए काम करेगा ताकि हम मसीह के चरित्र को प्रतिबिंबित कर सकें। हर विश्वासी को ज्यादा अनुग्रह की आवश्यकता है। परन्तु हम कृतज्ञ हो सकते हैं कि परमेश्वर का अनुग्रह पर्याप्त है (2 कुरिन्थियों 12:9)।

बहिष्कृत विश्वास

जून 1965 में, टोंगन के छह किशोर साहसिक कार्य की तलाश में अपने द्वीप घर से रवाना हुए। लेकिन जब पहली रात एक तूफान ने उनके मस्तूल और पतवार को तोड़ दिया, तो वे दक्षिण प्रशांत महासागर में 'अता' के निर्जन द्वीप पर पहुँचने से पहले बिना भोजन या पानी के कई दिनों तक बहते रहे। उनके मिलने से पहले 15 महिना हो सकता है. 

लड़कों ने 'जीवित रहने के लिए अटा ' पर एक साथ काम किया, एक छोटा सा खाद्य उद्यान स्थापित किया, बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए पेड़ों के तनों को खोखला किया, यहां तक कि एक अस्थायी व्यायामशाला भी बनाया। जब एक लड़के ने टीले से गिर कर अपना पैर तोड़ लिया, तो दूसरे ने उसे लाठी और पत्तों से खड़ा कर दिया। तर्कों को अनिवार्य मिलन के साथ व्यवस्थित किया गया, और प्रत्येक दिन गाना और प्रार्थना के साथ शुरू और समाप्त होता था। जब लड़के अपनी कठिन परीक्षा से स्वस्थ होकर निकले, तो उनके परिवार चकित रह गए—उनका अंतिम संस्कार हो चुका था। 

पहली शताब्दी में यीशु में विश्वासी होना एक अलग अनुभव हो सकता है। अपने विश्वास के लिए सताए गए और अक्सर परिवार से फंसे हुए, कोई भी अपने आप को असहाय महसूस कर सकता है। ऐसे बहिष्कृत लोगों के लिए प्रेरित पतरस का प्रोत्साहन अनुशासित और प्रार्थनापूर्ण बने रहना था (1 पतरस 4:7), एक दूसरे की देखभाल करना (पद. 8), और कार्य को पूरा करने के लिए जो भी योग्यताएं हैं उनका उपयोग करना (पद. 10-11)।  समय आने पर, परमेश्वर उन्हें " सिद्ध और स्थिर और बलवन्त करेगा।” (5:10)  

परीक्षा के समय में, "त्याज्य विश्वास" की आवश्यक होता है। हम प्रार्थना करते और एकता में काम करते हैं, और परमेश्वर हमें उसमें से लाता है।

हर दुःख

उन्नीसवीं शताब्दी के कवि एमिली डिकिन्सन ने लिखा, "मैं मिलने वाले हर दुःख को मापता हूं," "संकीर्ण, जांच करने वाली, आँखों के साथ - / मैं आश्चर्य करता हूँ कि क्या इसका वजन मेरे जैसा है- / या इसका आकार आसान है।" डिकिंसन ने अपने  एकमात्र सांत्वना के साथ, लगभग हिचकिचाहट के साथ निष्कर्ष निकाला: कलवरी में अपने स्वयं के घावों को देखने का "छेदनेवाला आराम" उद्धारकर्ता के घावों में प्रतिबिंबित होता है: "अभी भी अनुमान लगाने के लिए मोहित / कि कुछ - मेरे अपने जैसे हैं -।"

प्रकाशितवाक्य का पुस्तक यीशु का वर्णन करता है... मानो एक वध किया हुआ मेम्‍ना ..(5:6,12), उसके घाव अभी भी दिख रहे हैं। अपने लोगों के पाप और निराशा को अपने ऊपर लेने के द्वारा अर्जित किया गया घाव (1 पतरस 2:24-25), ताकि उन्हें नया जीवन और आशा मिले।

और प्रकाशितवाक्य एक भविष्य दिन का वर्णन करता है जब उद्धारकर्ता अपने बच्चों के “..आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा; ...” (21:4)। यीशु उनका दुःख कम नहीं करेगा, बल्कि वास्तव में प्रत्येक व्यक्ति के अद्वितीय दुःख को देखेगा और देखभाल करेगा -- उन्हें अपने राज्य में जीवन की नई, चंगाई की वास्तविकताओं में आमंत्रित करते हुए, जहाँ “मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी;” जहाँ चंगा करने वाला पानी बहेगा “जीवन के जल के सोते में से सेंत-मेंत” (पद 6; 22:2)पिलाएगा।

क्योंकि हमारे उद्धारकर्ता ने हमारा हर दुःख उठाया है, हम उसके राज्य में विश्राम और चंगाई पा सकते हैं।

मित्रता दिवस मुबारक हो!

भगवान के साथ गहरी दोस्ती कैसे बढ़ाएं!

हमें अपने दिल की हर बात यीशु को बताने, हमारे बोझ में किसी को शामिल करने या जब हम अकेले होते हैं तो हमें सांत्वना देने का विचार अच्छा लगता है। लेकिन हम कितनी बार सोचते हैं कि हम यीशु के मित्र कैसे बन रहे हैं? और हम उससे केवल प्राप्त करने के…

दुःख में आशा

लुईस एक जीवंत, चंचल लड़की थी, जो उन सबके चेहरे पर मुस्कान लाती थी जिससे वह मिलती थी। पांच साल के उम्र में, एक दुर्लभ बीमारी के चपेट में आने से उसका निधन हो गया। उसका अचानक जाना उसके माता-पिता, डे डे और पीटर, और उनके साथ काम करने वाले हम सब लोगों के लिए एक झटका था। उनके साथ हम भी दुखी हुए।

फिर भी, डे डे और पीटर को बढ़ते रहने का सामर्थ्य मिला। जब मैंने डे डे से पूछा कि वे कैसे मुकाबला कर रहे हैं, तो उसने कहा कि लुईस जहां है वहां ध्यान केंद्रित करने से - यीशु की प्रेमपूर्ण बाहों में - उन्हें ताकत मिलता है। उन्होंने कहा, "हम अपनी बेटी के लिए खुश हैं, जिसका अनंत जीवन में जाने का समय आ गया है।" "परमेश्वर के अनुग्रह और सामर्थ्य से, हम दु: ख में चलते रह सकते हैं और वह करना जारी रख सकते हैं जो उसने हमें करने के लिए सौंपा है।"

डे डे का सांत्वना परमेश्वर के हृदय में उसके साहस में पाया जाता है जिसने स्वयं को यीशु में प्रकट किया। बाइबल आधारित आशा पॉजिटिव रहने से कहीं अधिक है; यह परमेश्वर के वादे पर आधारित पूर्ण निश्चितता है, जिसे वह कभी नहीं तोड़ेगा। हमारे दुख में, हम इस शक्तिशाली सत्य से लिपट सकते हैं, जैसा कि पौलुस ने दिवंगत मित्रों के लिए शोक करने वालों को प्रोत्साहित किया: “क्योंकि यदि हम विश्वास करते हैं कि यीशु मरा और जी भी उठा, तो वैसे ही परमेश्‍वर उन्हें भी जो यीशु में सो गए हैं, उसी के साथ ले आएगा।” (1 थिस्सलुनीकियों 4:14)। यह निश्चित आशा आज हमें शक्ति और आराम दे - यहाँ तक कि हमारे दुःख में भी।