ब्रिजर वॉकर केवल छह साल का था जब एक खतरनाक कुत्ता उसकी छोटी बहन पर झपट पड़ा l स्वभाविक रूप से, ब्रिजर कुत्ते के क्रूर हमले से उसे बचाने के लिए उसके सामने कूद गया l आपातकालीन देखभाल प्राप्त करने और उसके चेहरे पर नब्बे टाँके लगने के बाद, ब्रिजर ने बताया l “अगर किसी को मरना था, तो वह मैं था l” शुक्र है कि प्लास्टिक सर्जनों ने ब्रिजर के चेहरे को ठीक कर दिया l लेकिन उसका स्नेहमय प्यार, नए तस्वीरों से जाहिर होता है, जहाँ वह अपनी बहन को गले लगाते हुए दिखाई देता है, जो सदैव मजबूत बना हुआ है l

आदर्श रूप से, परिजन हम पर नज़र रखते हैं और हमारी देखभाल करते हैं l सच्चे भाई जब हम डरते हैं या अकेले होते हैं हमारे मुसीबत में आते हैं l वास्तव में, हमारे सबसे अच्छे भाई भी अपूर्ण हैं; कुछ हमें चोट भी पहुंचाते हैं l हालाँकि, हमारा एक भाई, यीशु हमेशा हमारी तरफ है l इब्रानियों हमें बताता है कि मसीह, विनम्र प्रेम के एक कार्य के रूप में, मानव परिवार में शामिल हो गया, हमारे “मांस और लहू” को साझा किया और, “सब बातों में अपने भाइयों के समान [बना]” (2:14,17) l परिणामस्वरूप, यीशु हमारा सबसे सच्चा भाई है, और वह हमें अपना “भाई [और बहन]” कहकर प्रसन्न होता है (पद.11) l

हम यीशु को अपने उद्धारकर्ता, मित्र और राजा के रूप में संदर्भित करते हैं—और इनमें से हर एक सत्य है l हालाँकि, यीशु हमारा भाई भी है जिसने हर मानवीय भय और प्रलोभन, हर निराशा या उदासी का अनुभव किया है l हमारा भाई हमेशा हमारे साथ खड़ा है l