2013 में, लगभग छह सौ प्रत्यक्ष दर्शकों ने कलाबाज निक वॉलेंडा को ग्रैंड कैनियन(Grand Canyon) के पास 1500 फीट चौड़ी खाई के ऊपर एक तंग रस्से पर चलते हुए देखा l उसने 2 इंच मोटी स्टील के रस्से पर कदम रखकर यीशु को धन्यवाद दिया जब उसके मुख्य कैमरा ने नीचे घाटी की ओर इशारा किया l उसने प्रार्थना और यीशु की स्तुति करते हुए रस्से पर इतनी शांति से चला मानो वह फूटपाथ पर टहल रहा हो l हवा के विरुद्ध होने पर, वह रुक कर झुक गया l वह उठा और “उस रस्से को शांत करने” के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए अपना संतुलन वापस प्राप्त किया l उस तनी रस्सी पर हर कदम के साथ, उसने मसीह की शक्ति पर अपने भरोसे को तब और अब सुनने वाले हर किसी के सामने प्रदर्शित किया, जैसा कि वीडियों दुनिया भर में देखा जाता है l

जब तूफ़ान ने गलील के समुद्र में शिष्यों को लहरों से घेर लिए, तो सहायता के लिए उनकी याचनाओं में डर दिखाई दिया (मरकुस 4:35-38) l यीशु द्वारा तूफ़ान को शांत करने के बाद, वे जान गए कि वह हवाओं और बाकी सब चीजों को नियंत्रित करता है (पद.39-42) l धीरे-धीरे उस पर उनका भरोसा बढ़ा l उनके व्यक्तिगत अनुभव दूसरों को यीशु की गहरी उपलब्धता और असाधारण ताकत को पहचानने में मदद कर सकते हैं l

जीवन के तूफानों का अनुभव करते समय या दुःख की गहरी घाटियों पर फैले भरोसे की तनी रस्सी पर चलते समय, हम मसीह की शक्ति में विश्वास का प्रदर्शन कर सकते हैं l परमेश्वर हमारे विश्वास-कदम का उपयोग दूसरों को उसमें आशा रखने के लिए प्रेरित करने के लिए करेगा l