क्या नहीं देखा जा सकता?
इतिहासकारों का कहना है कि परमाणु युग 16 जुलाई, 1945 को शुरू हुआ था, जब न्यू मैक्सिको के दूरदराज के रेगिस्तान में पहला परमाणु आयुध विस्फोटित किया गया था l लेकिन यूनानी दार्शनिक डेमोक्रिटस (सी. 460–370 ई.पू.) किसी भी चीज़ के आविष्कार से बहुत पहले परमाणु के अस्तित्व और शक्ति की खोज कर रहा था जो कायनात/सृष्टि के इन छोटे निर्माण खण्डों को भी देख सकता था l डेमोक्रिटस जितना देख सकता था उससे अधिक समझता था और उसका परिणाम परमाणु सिद्धांत था l
पवित्रशास्त्र हमें बताता है कि विश्वास का सार जो नहीं देखा जा सकता उसे मजबूती से पकड़ना है l इब्रानियों 11:1 पुष्टि करता है, “अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है l” यह अभिलाषी या सकारात्मक सोच का परिणाम नहीं है l यह उस परमेश्वर में विश्वास है जिसे हम देख नहीं सकते हैं लेकिन जिसका अस्तित्व कायनात/सृष्टि में सबसे सच्ची वास्तविकता है l उसकी वास्तविकता उसके रचनात्मक कार्यों में प्रदर्शित किया गया है (भजन 19:1) और उसका अदृश्य चरित्र और तरीके उसके पुत्र, यीशु में दिखाई देता है, जो हमें पिता का प्यार दिखाने के लिए आया था (यूहन्ना 1:18) l
यह वह परमेश्वर है जिसमें हम “जीवित रहते, और चलते-फिरते, और स्थिर रहते हैं,” जैसे प्रेरित पौलुस कहता है (प्रेरितों 17:28) l उसी तरह, “हम रूप को देखकर नहीं, पर विश्वास से चलते हैं (2 कुरिन्थियों 5: 7) l फिर भी हम अकेले नहीं चलते है l अनदेखा परमेश्वर हर कदम पर हमारे साथ चलता है l
कीमत
माइकलएंजेलो की कृतियों ने यीशु के जीवन के कई पहलुओं की खोज की, फिर भी सबसे मार्मिक भी सबसे सरल में से एक था l 1540 के दशक में उन्होंने अपने दोस्त विट्टोरिया कोलोना के लिए एक प्रतिरूप(pieta) बनाया (यीशु की माँ की एक तस्वीर जिसमें वह मृत मसीह की शरीर को सम्भाली हुई है) l चाक(खड़िया) से बनाया गया, चित्रकारी दर्शाता है कि मरियम अपने पुत्र के शांत रूप को गोद में लिए हुए आकाश की ओर निहार रही है l मैरी के पीछे क्रूस का खड़ा हिस्से, के ऊपर दान्ते(Dante) के पैराडाइस(Paradise) से ये शब्द अंकित हैं, “वहां वे नहीं सोचते हैं कि कितने रक्त की ज़रूरत है l” माइकल एंजेलो की बात कितनी सच थी : जब हम यीशु की मृत्यु पर विचार करते हैं, तो हमें उसकी कीमत पर विचार करना चाहिए l
मसीह द्वारा भुगतान की गई कीमत उसकी मृत्यु घोषणा में अंकित है, “पूरा हुआ” (यूहन्ना 19:30) l “पूरा हुआ”(tetelestai) के लिए शब्द कई तरीकों से उपयोग किया जाता था"─यह दिखाने के लिए कि एक बिल का भुगतान किया गया था, एक कार्य पूरा हुआ, एक बलिदान चढ़ाया गया, एक श्रेष्ठकृति पूरी हुई l यीशु ने क्रूस पर हमारे पक्ष में जो किया वह उपरोक्त सभी बातों पर लागू होता है! शायद इसीलिए प्रेरित पौलुस ने लिखा, “पर ऐसा न हो कि मैं अन्य किसी बात का घमण्ड करूँ, केवल हमारे प्रभु यीशु मसीह के क्रूस का, जिसके द्वारा संसार मेरी दृष्टि में और मैं संसार की दृष्टी में क्रूस पर चढ़ाया गया हूँ” (गलातियों 6:14) l
हमारी जगह लेने की यीशु की इच्छा इस बात का शाश्वत प्रमाण है कि परमेश्वर हमसे कितना प्यार करता है l जब हम उसके द्वारा चुकाई गयी कीमत पर विचार करते हैं, हम उसके प्यार का जश्न भी मनाएँ─और क्रूस के लिए धन्यवाद दें l
एक मजबूत हृदय
अपनी पुस्तक फिअरफुली एंड वंडरफुली मेड(Fearfully and Wonderfully Made) में सह-लेखक, फिलिप यैंसी के साथ, डॉ पॉल ब्रैंड कहते हैं, “एक गुंजन पक्षी(humming bird) के दिल का वजन एक औंस का एक अंश होता है और एक मिनट में आठ सौ बार धड़कता है; एक ब्लू व्हेल के हृदय का वजन आधा टन होता है, जो प्रति मिनट केवल दस बार धड़कता है, और दो मील दूर सुना जा सकता है l इन दोनों में से किसी भी एक के विपरीत, मानव हृदय कमज़ोर सुस्त कार्यात्मक लगता है, फिर भी यह अपना काम करता है, दिन में 100,000 बार धड़कता है [एक मिनट में 65-70 बार] जिसके पास आराम के लिए कोई समय नहीं, और सत्तर साल या उससे अधिक उम्र तक हमें ले जाता है l”
अद्भुत हृदय हमें जीवन में इतनी अच्छी तरह से उर्जा देता है कि यह हमारे समग्र आंतरिक स्वास्थ्य का रूपक बन गया है l फिर भी, हमारे दोनों शाब्दिक और लाक्षणिक(metaphorical) दिल विफलता के लिए प्रवृत्त हैं l हम क्या कर सकते है?
इस्राएल का आराधना अगुआ, भजनकार आसाप ने भजन 73 में स्वीकार किया कि सच्ची ताकत कहीं न कहीं से—किसी से—अन्यथा से आती है l उसने लिखा, “मेरे हृदय और मन दोनों तो हार गए हैं, परन्तु परमेश्वर सर्वदा के लिए मेरा भाग और मेरे हृदय की चट्टान बना है” (पद.26) l आसाप सही था l जीवित परमेश्वर हमारी अंतिम और शाश्वत शक्ति है l स्वर्ग और पृथ्वी के निर्माता के रूप में, वह अपनी पूर्ण शक्ति के प्रति ऐसी कोई सीमा नहीं जानता है l
हमारी कठिनाई और चुनौती के समय में, हम यह जाने कि आसाफ ने अपने संघर्षों के द्वारा क्या सीखा : ईश्वर हमारे हृदयों की सच्ची ताकत है l हम हर दिन उस ताकत में विश्राम कर सकते हैं l
यीशु के समान
एक लड़के के रूप में, धर्मशास्त्री ब्रूस वेयर निराश थे कि 1 पतरस 2:21–23 हमें यीशु की तरह बनने के लिए कहता है l वेयर ने अपनी पुस्तक द मैन क्राइस्ट जीसस(The Man Christ Jesus) में अपनी युवावस्था के बारे में लिखा l "उचित नहीं, मैंने निर्धारित किया l खासतौर पर तब जब परिच्छेद ‘ऐसे व्यक्ति के क़दमों का अनुसरण करने के लिए कहता है ‘जिसने पाप नहीं किया l’ यह पूरी तरह से विचित्र था . . . मैं बिलकुल यह नहीं देख पा रहा था कि कैसे परमेश्वर वास्तव में चाहता है कि हम इसे गंभीरता से लें l”
मैं समझता हूँ कि वेयर को बाइबिल की चुनौती इतना हतोत्साहित करनेवाला क्यों महसूस हो सकता था! एक पुराना वृन्द्गीत/कोरस कहता है, “यीशु की तरह बनना, यीशु की तरह बनना l मेरी इच्छा, उसके जैसा बनना l” लेकिन जैसा कि वेयर ने ध्यान दिया कि हम ऐसा करने में असमर्थ हैं l अपने आप से, हम यीशु की तरह कभी नहीं बन सकते हैं l
हालाँकि, हम अकेले नहीं हैं l परमेश्वर की संतान को पवित्र आत्मा दिया गया है, कुछ हद तक ताकि हम में मसीह का रूप बन जाए (गलतियों 4:19) l इसलिए यह आश्चर्य की बात महसूस न हो कि पौलुस के पवित्र आत्मा सम्बंधित महान अध्याय में हम पढ़ते हैं, “जिन्हें उसने पहले से जान लिया है उन्हें पहले से ठहराया भी है कि उसके पुत्र के स्वरूप में हों” (रोमियों 8:29) l परमेश्वर हममें अपने कार्य को पूरा करेगा l और वह इसे हममें यीशु की आत्मा के द्वारा करता है l
जब हम अपने जीवनों में आत्मा के कार्य के प्रति समर्पण करते हैं, हम वास्तव में और अधिक यीशु की तरह बन जाते हैं l यह जानना कितना सान्तवना देनेवाला है कि हमारे लिए परमेश्वर की इच्छा कितनी बड़ी है!
सबसे गहरे स्थान
उन्नीसवीं सदी के फ्रांस के सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल के समय के कवि और उपन्यासकार विक्टर ह्यूगो (1802–1885), शायद अपने उत्कृष्ट कृति(classic) लेस मिसरबल्स(Les Miserables) के लिए जाने जाते हैं l एक सदी बाद, उनके उपन्यास का एक संगीत रूपांतरण हमारी पीढ़ी की सबसे लोकप्रिय प्रस्तुतियों में से एक बन गया है l यह हमें आश्चर्यचकित न करने पाए l जैसा कि ह्यूगो ने एक बार कहा था, “संगीत वह व्यक्त करता है जो कहा नहीं जा सकता है और जिस पर चुप रहना असंभव है l”
भजन लिखने वाले मान जाते l उनके गीत और प्रार्थना हमें जीवन और उसके अपरिहार्य दर्द पर सच्चा प्रतिबिंब प्रदान करते हैं l वे हमें उन स्थानों पर स्पर्श करते हैं जहां हमें पहुंचना मुश्किल लगता है l उदाहरण के लिए, भजन 6:6 में दाऊद रोता है, “मैं कराहते कराहते थक गया, मैं अपनी खाट आँसुओं से भिगोता हूँ; प्रति रात मेरा बिचौना भीगता है l”
यह तथ्य कि पवित्रशास्त्र के प्रेरित गीतों में ऐसी सच्ची ईमानदारी शामिल है, हमें बहुत प्रोत्साहन देता है l यह हमें अपने भय को ईश्वर तक लाने के लिए आमंत्रित करता है, जो आराम और मदद देने के लिए अपनी उपस्थिति में हमारा स्वागत करता है l वह हमारे दिल को छू लेनेवाली इमानदारी में गले लगता है l
संगीत हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता दे सकता है जब शब्द मिलना कठिन होता है, लेकिन चाहे वह अभिव्यक्ति गायी जाती है, प्रार्थना की जाती है, या विलाप में व्यक्त की जाती है, हमारा परमेश्वर हमारे हृद्यों में सबसे गहरी जगहों पर पहुंचता है और हमें अपनी शांति देता है l
क्रूस की भाषा
पास्टर टिम केलर ने कहा, “किसी के बताए जाने पर कि वह कौन है कोई भी कभी नहीं सीखता है । उन्हें दिखाया जाना चाहिए l ” एक अर्थ में, यह कहावत का एक अनुप्रयोग है, "कार्य शब्दों से अधिक जोर से बोलते हैं ।" पति या पत्नी अपने जोड़े में से एक को दिखाते हैं कि जब वे उनकी सुनते हैं और उन्हें प्यार करते हैं तब उनकी सराहना होती है l माता-पिता अपने बच्चों की प्रेमी देखभाल करके दिखाते हैं कि वे मूल्यवान हैं l कोच एथलीटों के विकास में निवेश करके उन्हें दिखाते हैं कि उनके अन्दर संभावनाएं हैं l और इस तरह के अनेक उदाहरण हैं l इसी प्रतीक के द्वारा, एक अलग तरह की कार्रवाई लोगों को दर्दनाक चीजें दिखा सकती है जो बहुत बुरे संदेश का संचार करती है ।
सृष्टि में सभी कार्य-आधारित संदेशों में से, एक सबसे अधिक मायने रखता है । जब हम चाहते हैं कि हमें दिखया जाए कि हम परमेश्वर की नजर में कौन हैं, तो हमें उसके क्रूस पर उसके कार्य से आगे नहीं देखना चाहिए । रोमियों 5:8 में, पौलुस ने लिखा, “परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिए मरा l” क्रूस हमें दिखाता है कि हम कौन हैं : जिन्हें परमेश्वर इतना प्यार करता था कि उसने हमारे लिए अपने एकलौता पुत्र दे दिया (यूहन्ना 3:16) ।
एक भंग संस्कृति में टूटे हुए लोगों के मिश्रित संदेशों और भ्रामक कार्यों के खिलाफ, परमेश्वर के हृदय का संदेश स्पष्ट होता है । तुम कौन हो? आप वह हैं जिसे परमेश्वर इतना प्यार करता है कि उसने आपको बचाने के लिए अपने पुत्र को दे दिया l उस कीमत पर विचार करें और उस अद्भुत वास्तविकता पर कि, आप उसके लिए, हमेशा महत्वपूर्ण थे l
शांति के साधन
1914 में जब प्रथम विश्व युद्ध छिड़ा, तो ब्रिटिश राजनेता सर एडवर्ड ग्रे ने घोषणा की, “पूरे यूरोप में दीये बुझ रहे हैं; हम उन्हें अपने जीवनकाल में फिर से जलते हुए नहीं देखेंगे ।” ग्रे सही था । जब "सभी युद्धों को समाप्त करने वाला युद्ध" अंततः समाप्त हो गया, तो लगभग 20 मिलियन(2 करोड़) लोग मारे गए थे (उनमें से 10 मिलियन/1 करोड़ नागरिक) और अन्य 21 मिलियन/2.1 करोड़ घायल हुथे थे ।
जबकि उसी पैमाने या परिमाण पर नहीं, पर हमारे व्यक्तिगत जीवन में भी तबाही हो सकती है । हमारे घर, कार्यस्थल, चर्च, या पड़ोस को भी संघर्ष की अँधेरी छाया ढक सकती है l यह एक कारण है कि परमेश्वर हमें संसार में अंतर-निर्माता होने के लिए बुला रहा है l लेकिन ऐसा करने के लिए हमें उसकी बुद्धि पर भरोसा करना होगा l प्रेरित याकूब ने लिखा, “जो ज्ञान ऊपर से आता है वह पहले तो पवित्र होता है फिर मिलनसार कोमल और मृदु भाव और दया और अच्छे फलों से लदा हुआ और पक्षपात और कपट रहित होता है l मिलाप कराने वाले धार्मिकता का फल मेल-मेलाप के साथ बोते हैं” (याकूब 3:17–18) ।
इसके परिणाम के कारण शांतिदूत की भूमिका महत्वपूर्ण है । शब्द धार्मिकता/righteousness का अर्थ है "ईमानदारी” या "सही संबंध ।" शांतिदूत रिश्तों को बहाल करने में मदद कर सकते हैं । कोई आश्चर्य नहीं कि यीशु ने कहा, "धन्य हैं वे, जो मेल करानेवाले हैं, क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलाएँगे” (मत्ती 5:9) l उनके बच्चे, उसकी बुद्धिमत्ता पर भरोसा करते हुए, उसकी शांति के साधन बन जाते हैं जहाँ इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है ।
शांति के साधन
1914 में जब प्रथम विश्व युद्ध छिड़ा, तो ब्रिटिश राजनेता सर एडवर्ड ग्रे ने घोषणा की, “पूरे यूरोप में दीये बुझ रहे हैं; हम उन्हें अपने जीवनकाल में फिर से जलते हुए नहीं देखेंगे ।” ग्रे सही था । जब "सभी युद्धों को समाप्त करने वाला युद्ध" अंततः समाप्त हो गया, तो लगभग 20 मिलियन(2 करोड़) लोग मारे गए थे (उनमें से 10 मिलियन/1 करोड़ नागरिक) और अन्य 21 मिलियन/2.1 करोड़ घायल हुथे थे ।
जबकि उसी पैमाने या परिमाण पर नहीं, पर हमारे व्यक्तिगत जीवन में भी तबाही हो सकती है । हमारे घर, कार्यस्थल, चर्च, या पड़ोस को भी संघर्ष की अँधेरी छाया ढक सकती है l यह एक कारण है कि परमेश्वर हमें संसार में अंतर-निर्माता होने के लिए बुला रहा है l लेकिन ऐसा करने के लिए हमें उसकी बुद्धि पर भरोसा करना होगा l प्रेरित याकूब ने लिखा, “जो ज्ञान ऊपर से आता है वह पहले तो पवित्र होता है फिर मिलनसार कोमल और मृदु भाव और दया और अच्छे फलों से लदा हुआ और पक्षपात और कपट रहित होता है l मिलाप कराने वाले धार्मिकता का फल मेल-मेलाप के साथ बोते हैं” (याकूब 3:17–18) ।
इसके परिणाम के कारण शांतिदूत की भूमिका महत्वपूर्ण है । शब्द धार्मिकता/righteousness का अर्थ है "ईमानदारी” या "सही संबंध ।" शांतिदूत रिश्तों को बहाल करने में मदद कर सकते हैं । कोई आश्चर्य नहीं कि यीशु ने कहा, "धन्य हैं वे, जो मेल करानेवाले हैं, क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलाएँगे” (मत्ती 5:9) l उनके बच्चे, उसकी बुद्धिमत्ता पर भरोसा करते हुए, उसकी शांति के साधन बन जाते हैं जहाँ इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है ।
जीवन के ड्रैगन से युद्ध
क्या आपने कभी ड्रैगन से लड़ाई की है? यदि आपने उत्तर नहीं दिया है, तो लेखक यूजीन पीटरसन आपसे असहमत हैं । अपनी किताब लॉन्ग ओबेडियंस इन द सेम डायरेक्शन(Long Obedience in the Same Direction) में उन्होंने लिखा, “ड्रेगन हमारे डर के अनुमान हैं, सबसे अधिक भयानक सृजन जो हमें चोट पहुंचा सकते हैं . . . l जब एक किसान का सामना एक शानदार अजगर हुआ वह पूरी तरह निम्न/ओछा हो गया l” उसका मतलब? जीवन ड्रेगन से भरा हुआ है : खतरनाक स्वास्थ्य संकट, अचानक नौकरी की हानि, असफल विवाह, मनमुटाव उत्पन्न करनेवाला उड़ाऊ संतान l ये "ड्रेगन" जीवन के औसत से कहीं बड़े खतरे और भंगुरता हैं जिनसे हम अकेले लड़ने के लिए अपर्याप्त हैं ।
लेकिन उन लड़ाइयों में, हमारे पास एक चैंपियन है । एक परी कथा चैंपियन नहीं - परम चैंपियन जिसने हमारी ओर से लड़ाई लड़ी है और सभी ड्रेगन को जो हमें नष्ट करना चाहते हैं जीत लिया है । चाहे वे हमारी अपनी विफलताओं के ड्रेगन हों या आध्यात्मिक शत्रु जो हमारे विनाश की इच्छा रखता है, हमारा चैंपियन इन सबसे महान है, जो पौलुस को यीशु के बारे में लिखने की अनुमति देता है, “उसने प्रधानताओं और अधिकारों को ऊपर से उतारकर उनका खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के द्वारा उन पर जयजयकार की ध्वनि सुनाई” (कुलुस्सियों 2:15) । इस टूटे हुए संसार की विनाशकारी ताकतों का उसके सामने कोई मुकाबला नहीं है!
जिस क्षण हम महसूस करते हैं कि जीवन के ड्रेगन हमारे लिए बहुत बड़े हैं, वह क्षण है जिसमें हम मसीह के बचाव में विश्राम करना शुरू कर सकते हैं । हम भरोसे के साथ कह सकते हैं, “परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमें जयवंत करता है” (1 कुरिन्थियों 15:57) ।