किराय-का -मित्र?
दुनिया भर में कई लोगों के लिए जीवन अकेला होता जा रहा है। 1990 के बाद से अमेरिकियों की संख्या चौगुनी हो गई है, जिनका कोई दोस्त नहीं है। कुछ यूरोपीय देशों में उनकी आबादी का 20 प्रतिशत तक अकेलापन महसूस कर रहा है, जबकि जापान में, कुछ बुजुर्ग लोगों ने अपराध का सहारा लिया है ताकि वे जेल में कैदियों की संगति कर सकें।
उद्यमी इस अकेलेपन की महामारी के लिए एक "समाधान" लेकर आए हैं- रेंट-ए-फ्रेंड। घंटे के हिसाब से किराए पर लिए गए, ये लोग आपसे बात करने या किसी पार्टी में आपके साथ जाने के लिए एक कैफे में मिलेंगे। ऐसे ही एक "दोस्त" से पूछा गया कि उसका ग्राहक कौन था। "अकेला, 30- से 40 वर्षीय पेशेवर," उसने कहा, "जो लंबे समय तक काम करते हैं और कई दोस्त बनाने के लिए समय नहीं है।"
सभोपदेशक 4 एक ऐसे व्यक्ति का वर्णन करता है जो बिल्कुल अकेला है, जिसके पास "बेटा या भाई" नहीं है। इस कार्यकर्ता के परिश्रम का "अंत नहीं" है, फिर भी उसकी सफलता पूर्ण नहीं है (पद. 8)। “मैं किसके लिए मेहनत कर रहा हूँ। . . ?” वह अपनी दुर्दशा के प्रति जागते हुए पूछता है। रिश्तों में निवेश करना कहीं बेहतर है, जो उसके काम का बोझ हल्का कर देगा और परेशानी में मदद करेगा (पद.9-12)। क्योंकि, अंततः, मित्रता के बिना सफलता "अर्थहीन" है (पद. 8)।
सभोपदेशक हमें बताता है कि जो दोरी तीन तागे से बटी हो जल्दी नहीं टूटती (पद. 12)। लेकिन न तो यह जल्दी से बुनी जाती है। चूँकि सच्चे दोस्त किराए पर नहीं लिए जा सकते हैं, आइए हम उन्हें बनाने के लिए आवश्यक समय का निवेश करें, परमेश्वर को हमारे तीसरे सूत्र के रूप में, हमें एक साथ मजबूती से बुनते हुए।
आप कौन हैं
निःसंतानता के एक दशक के बाद, 2011 में, मेरी पत्नी और मैंने एक नए देश में नए सिरे से शुरुआत करना चुना। जैसे वह जगह-बदलाव रोमांचक था, इसके लिए मुझे मेरा प्रसारण का करियर छोड़ना ज़रूरी था, जो मुझे याद आया। खोया हुआ महसूस करते हुए, मैंने अपने मित्र लियं से सलाह माँगा।
“मुझे नहीं पता कि मेरी बुलाहट अब क्या है,” मैंने लियं को विषादपूर्वक कहा। तुम यहाँ प्रसारण नहीं कर रहें? उसने पूछा। मैंने कहा कि मैं नहीं कर रहा था।
“और तुम्हारा वैवाहिक जीवन कैसा है?”असके विषय के बदलाव पर आश्चर्यचकित, मैंने लियं से कहा की मेर्र्यन और मैं अच्छे हैं। हमने एक साथ बड़े दुःख का सामना किया था पर इसके कारण से हम और करीब हो गए..“प्रतिबद्धता सुसमाचार का मूल है,” उसने मुस्कुराते हुए कहा, “ओह, दुनिया को तुम्हारे जैसे प्रतिबद्ध विवाहों को देखना चाहिए! हो सकता है तुम उस प्रभाव को महसूस न कर सको जो तुम्हारे द्वारा पहले ही से पड़ रहा है, इससे परे कि तुम क्या करते हो, बस तुम जो हो, उसके होने से,”
जब एक कठिन कार्य परिस्थिति ने तीमुथियुस को निराश कर दिया, प्रेरित पौलुस ने आजीविका के लक्ष्य नहीं दिए। बल्कि उसने तीमुथियुस को वचन, और चाल–चलन, और प्रेम, और विश्वास, और पवित्रता में आदर्श बनने और एक धर्मी जीवन, जीने को प्रोत्साहित किया, (4:12-13, 15)। वह विश्वासयोग्ता से जीने के द्वारा दूसरों को सर्वोत्तम रूप से प्रभावित करता।
अपने आजीविका की सफलता के आधार पर अपने जीवन को महत्व देना आसान है जबकि जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह हमारा चरित्र है। मैं यह भूल गया था। लेकिन एक सत्य वचन, एक दयालु कार्य, एक प्रतिबद्ध शादी भी बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है—क्योंकि उसके द्वारा परमेश्वर की स्वयं की भलाई का कुछ दुनिया को छूता है।
मेरे संग चलें
कुछ साल पहले, एक लोकप्रिय गीत सबसे अधिक हिट (प्रसिद्ध) हुआ, जिसमें सुसमाचार संगीत मण्डली(choir) ने एक वृन्दगान (कोरस/chorus) गाया, “यीशु मेरे साथ चलता है(Jesus walks with me) l” इस गीत के पीछे एक जबरदस्त कहानी है l
इस संगीत मण्डली का आरम्भ जैज़ संगीतकार(Jazz Musician) कर्टिस लुंडी ने किया था जब उन्होंने कोकीन(नशीला पदार्थ) की लत के लिए एक उपचार कार्यक्रम में प्रवेश किया था l उन्होंने साथी व्यसनियों(अडिक्टस/addicts) को एक साथ आकर्षित किया और एक पुराने भजन से प्रेरणा पाते हुए, उन्होंने उस कोरस को पुनर्वसन(रिहेब/rehab) में उन लोगों के लिए आशा के एक गीत के रूप में लिखा l “हम अपने जीवन के लिए गा रहे थे,” एक गाना बजानेवाले ने इस गीत के बारे में कहा l “हम यीशु से हमें बचाने के लिए कह रह थे, ताकि हमें नशीले पदार्थों से बाहर निकलने में सहायता मिले l” एक अन्य ने पाया कि जब उसने गाना गाया तो उसका पुराना दर्द कम हो गयाl उस गाने को गानेवाले सिर्फ एक कागज़ पर लिखे शब्द नहीं गा रहे थे बल्कि छुटकारे के लिए अधीरता/उतावलेपन से प्रार्थना कर रहे थे l
आज का बाइबल पाठ उनके अनुभव का बखूबी वर्णन करता है l मसीह में, हमारा परमेश्वर सभी लोगों को उद्धार देने के लिए प्रकट हुआ है (तीतुस 2:11) l जबकि अनंत जीवन इस उपहार का हिस्सा है (पद.13), परमेश्वर अब हम पर कार्य कर रहा है, हमें आत्म-संयम प्राप्त करने के लिए, सांसारिक वासनाओं को इंकार या ना कहने के लिए,और हमें उसके साथ जीवन के लिए छुट्कारा पाने के लिए सशक्त कर रहा हैI पद.12, 14) l जैसे कि गायक मंडली ने पाया, यीशु न केवल हमारे पापों को क्षमा करता है—वह हमें विनाशकारी जीवन शैली से भी मुक्त करता है l
यीशु मेरे साथ चलता है l और आपके साथ भी l और जब कोई भी उससे सहायता मांगता है l भविष्य के लिए आशा और उद्धार देने के लिए, वह अभी, इसी समय हमारे साथ है l
बहन भाई से
जब एक अगुवे ने पूछा कि क्या मैं उसके साथ निजी तौर पर बात कर सकता हूँ, मैंने कैरेन को रिट्रीट सेंटर परामर्श कक्ष में लाल आंखों और गीले गाल में पाया। बयालीस साल की, करेन शादी करना चाहती थी, और एक आदमी वर्तमान में उसमें दिलचस्पी दिखा रहा था। लेकिन यह आदमी उसका बॉस था- और उसकी पहले से ही एक पत्नी थी।
एक ऐसा भाई जो उसे क्रूरता से छेड़ता और एक स्नेह रहित पिता के साथ, कैरन को जल्द ही पता चल गया था कि वह अतिसंवेदनशील थी पुरुषों का उसका फायदा उठाने के लिए । विश्वास के नवीनीकरण ने उसे जीने के लिए नई सीमाएँ दी थीं, लेकिन उसकी लालसा बनी रही, और प्रेम की यह झलक जो उसे नहीं मिल सकती थी, वह एक पीड़ा थी।
बात करने के बाद, करेन और मैंने अपना सिर झुकाया। और एक सच्ची और शक्तिशाली प्रार्थना में, करेन ने अपने प्रलोभन को स्वीकार किया, अपने बॉस को निषिद्ध ठराया, अपनी लालसा को परमेश्वर को सौंप दिया, और कमरे से बहार हल्का महसूस करती हुई निकली।
उस दिन, मुझे विश्वास में भाइयों और बहनों के रूप में एक दूसरे के साथ व्यवहार करने की पौलुस की सलाह की चमक का एहसास हुआ (1 तीमुथियुस 5:1-2)। हम लोगों को कैसे देखते हैं, यह निर्धारित करता है कि हम उनके साथ कैसे बातचीत करते हैं, और एक ऐसी दुनिया में जो वस्तुनिष्ठता और कामुकता के लिए त्वरित है, विपरीत लिंग को परिवार के रूप में देखने से हमें उनके साथ देखभाल और औचित्य के साथ व्यवहार करने में मदद मिलती है। स्वस्थ भाई-बहन एक-दूसरे के साथ दुर्व्यवहार या बहकाते नहीं है।
केवल ऐसे ही पुरुष को जानने के कारण, जो उसे नीचा दिखाते, इस्तेमाल करते, या उसकी उपेक्षा करते थे, करेन को एक ऐसे की आवश्यकता थी जिससे वह एक बहन से भाई वाली बातचीत कर सके। सुसमाचार की सुंदरता यह है कि यह हमें यही प्रदान करता है -हमें नए भाई -बहन देता है हमारी जीवन की समस्याओं का सामना करने के लिए।
कहानी अभी खत्म नहीं हुआ
जब ब्रिटिश नाटक लाइन ऑफ़ ड्यूटी का समापन हुआ, रिकॉर्ड संख्या ने देखा की संगठित अपराध के विरूद्ध उसकी लड़ाई कैसे खत्म होगी। लेकिन कई दर्शक तब निराश हुए थे जब समापन यह होता कि बुराई अंततः जीत जाएगी। एक प्रशंसक ने कहा "मैं चाहता था कि बुरे लोगों को न्याय मिले।" "हमें वह नैतिक अंत चाहिए था"
समाजशास्त्री पीटर बर्जर ने एक बार लिखा की हम आशा और न्याय के लिए भूखे हैं —आशा की एक दिन बुराई पर जित होगी और यह की जिन लोगों ने इसे किया, उन्हें उनके अपराधों का सामना करना पड़ेगा। एक दुनिया जहाँ हम जानते हैं कि दुनिया को कैसे काम करना चाहिए, बुरे लोग जित के उसके खिलाफ जाते हैं। इसे एहसास किये बिना की, वे निराश प्रशंसक दुनिया को फिर से ठीक का मानवता की गहरी लालसा व्यक्त कर रहे थे।
प्रभु की प्रार्थना में, यीशु बुराई के बारे में वास्तविक हैं। यह न केवल हमारे मध्य मौजूद रहता, (12) क्षमा की आवश्यकता है। परन्तु बड़े पैमाने पर, छुटकारे की आवश्यकता है (13)। हालंकि, यह यर्थाथ, आशा के साथ मेल खाता है। एक जगह है जहाँ बुराई बास नहीं करता—स्वर्ग—और वह स्वर्गीय राज्य पृथ्वी पर आ रहा है (10)। एक दिन परमेश्वर का न्याय पूरा होगा, उसका "नैतिक अंत" आयेगा, और बुराई भलाई के लिए दूर किया जाएगा (प्रकाशितवाक्य 21:4)।
इसलिये जब वास्तविक जीवन में बुरे लोग जीतते और निराशा होता है, हम यह याद रखें: जब तक परमेश्वर की इच्छा “जैसे स्वर्ग में है पृथ्वी पर” पूरी न हो जाती हमेशा आशा है—क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुआ।
शरणस्थान ढूँढना
मेरी पत्नी और मैं एक बार बड़ी खिड़कियों और मोटी पत्थर की दीवारों वाले सुंदर पुराने समुद्र तटीय होटल में ठहरे थे। एक दोपहर, उस क्षेत्र से तूफान गुजरा, समुद्र को मथते और हमारे खिडकियों पर गुस्से की मुट्ठी की तरह एक दरवाजे पर मारते हुए। हम फिर भी शांति में थे। दीवारें इतनी मजबूत थी, और होटल का नींव इतना ठोस! जबकि बाहर तूफान गरज रहा था, हमारा कमरा एक शरणस्थान था।
खुद परमेश्वर के साथ शुरू करते हुए, शास्त्र में शरणस्थान एक महत्वपूर्ण विषय है। यशायाह परमेश्वर के बारे में कहता है “तब तू दरिद्रों के लिए उनकी शरण, और तपन में छाया का स्थान हुआ.”(यशायाह 25:4)। इसके अतिरिक्त, शरणस्थान एक ऐसी चीज़ है जो परमेश्वर के लोग थे और प्रदान करने के लिए हैं, चाहे इस्राएल के प्राचीन शरणस्थान के द्वारा (गिनती 35:6) या जरुरतमन्द “परदेशियों” को आतिथ्य प्रदान करने के द्वारा (व्यवस्थाविवरण 10:19)। वही व्यवस्थाएं हमें आज भी मार्गदर्शित कर सकता है जब मानवीय संकट हमारे दुनिया को प्रभावित करता है। हम प्रार्थना करते हैं की शरणस्थान का परमेश्वर ऐसे समयों में हमारा, उसके लोगों का कमजोर लोगों को सुरक्षा खोजने में मदद करने के लिए इस्तेमाल करें।
जो तूफान हमारे होटल में आया था अगले दिन सुबह, हमें एक शांत समुद्र और गर्म धूप जिसने गंगा-चिल्ली को चमकाया साथ छोड़कर चले गया, यह एक तस्वीर है जिसे मैं अपने पास रखते हुए उन लोगों के बारे में सोचता हूँ जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे या “निर्दयी” शासन महसूस कर रहे है (यशायाह 25:4): की वह शरणस्थान का परमेश्वर हमें उन्हें अभी और एक उज्जवल कल में सुरक्षा पाने में मदद करने के लिए सशक्त करेगा।
विवाह रूपक
बाईस साल साथ रहने के बाद, मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि मेरीन से मेरी शादी कैसे काम करती है। मैं एक लेखक हूँ; मेरिन एक सांख्यिकीविद् हैं। मैं शब्दों के साथ काम करता हूँ; वह अंकों के साथ काम करती है। मुझे सुंदरता चाहिए; वह फलन चाहती है। हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं।
मेरीन नियुक्तियों के लिए जल्दी पहुंचती है; मुझे कभी-कभी देर हो जाती है। मैं मेनू पर नई चीज़े खाने की चेष्टा करता हूं; वह वही दोहराती है। एक आर्ट गैलरी में बीस मिनट के बाद, मैं अभी शुरुआत ही कर रहा होता हूँ, जबकि मेरीन पहले से ही कैफे में नीचे होती है और सोच रही होती है कि मैं और कितना समय लगाऊंगा। हम एक दूसरे को धैर्य सीखने के कई अवसर देते हैं!
हमारी कई बातें समान भी हैं - एक समान हास्यवृत्ति, यात्रा के लिए प्रेम, और एक आम विश्वास जो हमें विकल्पों के माध्यम से प्रार्थना करने और आवश्यकतानुसार समझौता करने में मदद करता है। इस साझा आधार के साथ, हमारे मतभेद भी हमारे लाभ के लिए काम करते हैं। मेरिन ने मुझे शांत रहना सीखने में मदद की है, जबकि मैंने उसे अनुशासन में बढ़ने में मदद की है। अपने मतभेदों के साथ काम करने से हम बेहतर इंसान बने हैं।
पौलुस कलीसिया के लिए एक रूपक के रूप में विवाह का उपयोग करता है (इफिसियों 5:21-33), और अच्छे कारण के साथ। विवाह की तरह, कलीसिया बहुत अलग लोगों को एक साथ लाती है, जिससे उन्हें नम्रता और धैर्य विकसित करने और "एक दूसरे के साथ प्रेम में रहने" (४:२) की आवश्यकता होती है। और, जैसा कि विवाह में होता है, विश्वास और परस्पर सेवा का एक साझा आधार एक कलीसिया को एकीकृत और परिपक्व बनने में मदद करता है (पद ११-१३)।
कलीसिया और विवाह में रिश्तों में मतभेद बड़ी निराशा पैदा कर सकते हैं। लेकिन अच्छी तरह से प्रबंधित, वे हमारे लाभ के लिए काम कर सकते हैं, हमें मसीह के समान बनने में मदद कर सकते हैं।
आप बढ़ने के लिए बुलाये गये हो
सी स्कवर्ट एक अजीब प्राणी है। यह चट्टानों और सीपों से चिपका हुआ पाया जाता है, यह एक नरम प्लास्टिक ट्यूब की तरह दिखता है जो पानी की धारा के साथ लहराती है। यह अपने पोषक तत्वों को बहते पानी से खींचता है, यह एक निष्क्रिय जीवन जीता है। सी स्कवर्ट एक टैडपोल के रूप में जीवन शुरू करती है जिसकी रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क बिल्कुल प्राथमिक होते हैं जो इसे भोजन खोजने और नुकसान से बचने में मदद करती है। एक किशोर के रूप में, यह अपने दिन समुद्र की खोज में बिताता है, लेकिन जब यह वयस्कता तक पहुंचता है तो कुछ होता है। अपनी चट्टान पर जमकर यह खोज करना और बढ़ना बंद कर देता है। और एक भयानक मोड़ आता है— यह अपने ही मस्तिष्क को पचाने लगता है।
बिना रीढ़ की हड्डी, विचारहीन, धारा के साथ निष्क्रिय प्रवाहित होना। प्रेरित पतरस हमें प्रोत्साहित करता है कि हम सी स्कवर्ट के भाग्य का अनुसरण न करें। चूँकि हमारे लिए परिपक्वता का अर्थ है परमेश्वर के स्वभाव को ग्रहण करना (2 पतरस 1:4)। आप और मैं मसीह के बारे में हमारे ज्ञान में मानसिक रूप से विकसित होने के लिए बुलाए गए हैं (2 पतरस 1:4); आध्यात्मिक रूप से अच्छाई, दृढ़ता और आत्म–नियंत्रण जैसे गुणों में (1:5–7); और व्यावहारिक रूप से हमारे वरदानों के माध्यम से प्रेम करने, आतिथ्य प्रदान करने, और दूसरों की सेवा करने के नए तरीकों की खोज करने के द्वारा (1 पतरस 4:7–11)। ऐसा विकास, पतरस कहता है, हमें अप्रभावी और अनुत्पादक (बेकार और निष्फल) जीवन जीने से रोकेगा (2 पतरस 1:8)
बढ़ने का यह आह्वान सत्तर वर्षीय के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि किशोर के लिए। परमेश्वर का स्वभाव समुद्र के समान विशाल है। हम मुश्किल से कुछ फीट तैर पाए हैं। उनके अंतहीन चरित्र की खोज करें, नए आत्मिक कार्य करें। अध्ययन करें, सेवा करें, जोखिम उठाएं। बढ़ें।
ईश्वरीय कोमलता
मैंने एक बार सुना कि एक व्यवसायी ने अपने कॉलेज के वर्षों को ऐसा बताया जब वह प्राय: अवसाद के कारण "असहाय और आशाहीन महसूस करते थे। दु:ख की बात है कि उन्होंने कभी भी इन भावनाओं के बारे में डॉक्टर से बात नहीं की, बल्कि इसके बजाय और अधिक कठोर योजनाएँ बनाना शुरू कर दिया - अपने स्थानीय पुस्तकालय से आत्महत्या पर एक किताब मंगवाना और अपनी जान लेने का दिन नियत करना।
परमेश्वर असहाय और आशाहीन लोगों की परवाह करते है। हम इसे इस प्रकार से देखते है जो आश्चर्यकर्म उसने बाइबिल के पात्रों के उनके अंधकारमय समय में किए। जब योना मरना चाहता था, तो परमेश्वर ने उसके साथ कोमलता से बातचीत करी। (योना 4:3-10)। जब एलिय्याह ने परमेश्वर से उसकी जान लेने के लिए कहा (1 राजा 19:4), परमेश्वर ने उसे तरोताजा करने के लिए रोटी और पानी प्रदान किया (पद 5-9), उससे धीरे से बात की (पद 11-13), और उसे यह देखने में मदद की कि वह उतना अकेला नहीं है जितना वह सोच रहा था (पद 18)। परमेश्वर टूटे हुए मन वालों के पास कोमलता और वास्तविक सहायता के साथ आता है।
जब आत्महत्या पर उसकी पुस्तक एकत्र करने के लिए तैयार थी पुस्तकालय ने छात्र को सूचित किया। लेकिन कुछ गड़बड़ी में, नोट उनके बजाय उनके माता-पिता के पते पर चला गया। जब उनकी माँ ने व्याकुल होकर उन्हें कॉल किया, तो उन्होंने महसूस किया कि उनकी आत्महत्या से कितनी तबाही होगी। उस पते में अगर गड़बड़ी न होती, वे कहते हैं, तो वे आज यहॉँ पर नहीं होते।
मुझे इस बात पर विश्वास नहीं कि छात्र भाग्य या संयोग से बचा था। चाहे वह रोटी और पानी हो जब हमें इसकी आवश्यकता हो, या समय पर गलत पता, जब रहस्यमय अंत:क्षेप (हस्तशेप} हमारे जीवन को बचाता है, तो यह बताता है कि यह ईश्वर के अद्भुत पवित्र प्रेम के कारण है। ।