बाइबिल से संबंधित साहस बाइबिल में पाई जाने वाली शिक्षाओं और कहानियों से जुड़ी एक धारणा है। विपत्ति या खतरे के सामने, यह अक्सर बहादुरी, शक्ति, और निडरता से जुड़ा होता और इसे एक ऐसे गुण के रूप में देखा जाता है जो व्यक्तियों को उनकी बाधाओं को दूर करने, और ईश्वर के दिये गये उनके उद्देश्य को पूरा करने में सक्षम बनाता है। पूरी बाइबल में, बाइबल संबंधित साहस का कई कहानियों में उदाहरण दिया गया है – जैसे दाऊद द्वारा गोलियत की हार, अपने लोगों को बचाने के लिए एस्तेर का राजा के पास आने का साहस, और अत्याधिक विरोध के बावजूद अपने उद्देश्य के लिए यीशु की अटूट प्रतिबद्धता। बाइबल सिखाती है कि साहस परमेश्वर में विश्वास करने से आता है, और जो लोग उस पर विश्वास करते हैं वे अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए मजबूत और पूरी तरह से समर्थ होंगे।
मैं किचन में गई और देखा कि मेरी बेटी अधिक दर्दनाक स्थिति में पड़ने ही वाली है। उसने अपनी छोटी उंगली उस जगह में घुसा दी थी जहाँ फोलडिंग दरवाजे के दो हिस्से कब्ज़े के साथ जुडे हुये थे। अपने खाली हाथ से वह अपनी उंगली पर दरवाजा बंद करने वाली थी! जब मैंने पूछा कि वह क्या कर रही है, तो उसने जवाब दिया, “मैं अपने साहस का परीक्षण कर रही हूं।” अधिक पढ़ें …
हम आशा और संभावनाओं के सुखद मौसम में हैं। साल कितना भी मुश्किल क्यों न रहा हो, हममें से ज्यादातर लोग एक बेहतर और उज्जवल नए साल की उम्मीद करते हैं। पिछले साल के अंत में मुझे पता था कि मैं अपनी नौकरी के साथ–साथ मातृत्व अवकाश पर जा रही एक सहकर्मी की जिम्मेदारियों को उठाने के चुनौतीपूर्ण कार्य को भी संभालूंगी। अधिक पढ़ें …
1478 में, फ्लोरेंस, इटली के शासक लोरेंजो डी मेडिसी अपने जीवन पर हुए एक हमले से बच गए। उनके देशवासियों ने उस समय युद्ध छेड़ दिया जब उन्होंने अपने नेता पर हुए हमले का बदला लेने का प्रयास किया। जैसे जैसे स्थिति बिगड़ती गई, नेपल्स का क्रूर राजा फेरेंटे लोरेंजो का दुश्मन बन गया, लेकिन लोरेंजो के एक साहसी कार्य ने सब कुछ बदल दिया। अधिक पढ़ें …
अपने पुत्र सुलैमान के व्याकुल और ड़रे हुये दिल को देखकर दाऊद ने अपने पुत्र को शक्तिशाली शब्द दिए: “हियाव बान्ध और दृढ़ हो, मत डर, और तेरा मन कच्चा न हो क्योंकि मेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग है” । वास्तविक साहस कभी भी सुलैमान के कौशल या आत्मविश्वास से उत्पन्न नहीं होगा बल्कि परमेश्वर की उपस्थिति और सामर्थ्य पर भरोसा करने से उत्पन्न होगा अधिक पढ़ें …
एलिय्याह ने डरने से तब भी इन्कार किया, जब इस्राएल के राजा ने उसे पकड़ने के लिए एक प्रधान के साथ पचास सैनिक भेजे तो भविष्यद्वक्ता जानता था कि परमेश्वर उसके साथ है, और उसने उस सैन्य दल को भस्म करने वाली आग बुलाई और आकाश से आग उतरी और उसे उसके पचासों के समेत भस्म कर दिया। राजा ने एक और प्रधान के साथ पचास सैनिक और भेजे, और एलिय्याह ने फिर वही किया । अधिक पढ़ें …
मूसा ने इस्राएलियों को भय का विरोध करने और सच्चाई में परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। जब वे यह जानकर भयभीत हो गए कि मूसा जल्द ही उनसे से ले लिया जाएगा, तो उसके पास उनके लिए एक निर्भीक शब्द था: “हियाव बान्धो और दृढ़ हो, मत ड़र और तेरा मन कच्चा न हो क्योंकि तेरे संग चलनेवाला तेरा परमेश्वर है” अधिक पढ़ें …
आप किससे डर रहे हैं ? जो भी हो, आप इसके बारे में कायर नहीं हो, आप इसका सामना करने की ठान लेते हैं फिर भी आप में अभी भी भय की भावना है। जब ऐसा लगे कि आपकी मदद करने के लिए कुछ भी नहीं है और कोई भी नहीं है, तो अपने आप से कहें, “लेकिन यहोवा मेरा सहायक है” इसी क्षण, मेरी वर्तमान परिस्थिति में भी। क्या आप बोलने से पहले परमेश्वर को सुनना सीख रहे हैं, या आप पहले बात करते हैं और फिर परमेश्वर के वचन को जो आपने कहा है उसके अनुरूप बनाने की कोशिश करते हैं? अधिक पढ़ें …