Month: अक्टूबर 2019

जब हम प्रशंसा करते हैं

जब 2014 में नौ वर्ष का विली उसके सामने के अहाते से अगवा कर लिए गया था, उसने एवरी प्रेज़(Every Praise) अपना प्रिय सुसमाचार गीत बार-बार गया l अपहरणकर्ता द्वारा उसे तीन घंटे यहाँ-वहाँ घुमाने के दौरान, विली ने उसके बार-बार चुप रहने के आदेशों की अनदेखी की l आखिरकार, अपहरणकर्ता ने उसे कार के बाहर सुरक्षित छोड़ दिया l बाद में, विली ने मुठभेड़ का वर्णन करते हुए कहा कि जब उसने अनुभव किया कि उसके भय ने विश्वास के समक्ष हार मान ली है, अपहरणकर्ता गीत से परेशान दिखाई दिया l

विली की अपनी गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया पौलुस और सीलास द्वारा साझा किये गए अनुभव की याद दिलाती है l कोड़े लगाकर जेल में डाल दिये जाने के बाद, वे “प्रार्थना करते हुए परमेश्वर के भजन गा रह थे, और कैदी उनकी सुन रहे थे l इतने में एकाएक बड़ा भूकंप आया, यहाँ तक कि बंदीगृह की नींव हिल गयी, और तुरंत सब द्वार खुल गए; और सब के बंधन खुल पड़े” (प्रेरितों 16:25-26) l

सामर्थ्य के इस भयानक प्रदर्शन का साक्षी होकर, जेलर ने पौलुस और सीलास के परमेश्वर पर विश्वास किया, और उसका सम्पूर्ण घराना उसके साथ बपतिस्मा लिया (पद.27-34) l प्रार्थना के द्वारा, उस रात भौतिक और आत्मिक दोनों ही जंजीरें टूट गयीं l

हम हमेशा पौलुस और सीलास, या विली की तरह प्रत्यक्ष रूप से नाटकीय बचाव का अनुभव नहीं कर सकते हैं l परन्तु हम जानते हैं कि परमेश्वर अपने लोगों की प्रशंसा का प्रतिउत्तर देता है! जब वह क्रिया करता है, जंजीरें टूट जाती हैं l

सच : कड़वा या मीठा

मेरे नाक पर साल के काफी समय तक एक दाग था जिस समय मैं डॉक्टर के पास गया l बायोप्सी का रिपोर्ट कुछ दिनों के बाद आया, जो मैं सुनना नहीं चाहता था l त्वचा(skin) कैंसर l यद्यपि यह कैंसर ऑपरेशन के लायक था और जीवन के लिए घातक नहीं था, लेकिन यह निगलने के लिए कड़वी गोली थी l  

परमेश्वर ने यहेजकेल को निगलने के लिए एक कड़वी गोली दी थी – विलाप और शोक की एक पुस्तक (यहेजकेल 2:10; 3:1-2) l उसे “अपनी अंतड़ियां इस से भर” लेनी थी और इस्राएल के लोगों के साथ जिन्हें परमेश्वर “निर्लज्ज और हठीले” लोग समझता था, के साथ  साझा करना था (2:4) l सुधार से भरी एक पुस्तक स्वाद के कोई एक कड़वी गोली की तरह हो सकती है l फिर भी यहेजकेल अपने मुँह में उसे “मधु के तुल्य मीठी” (3:3) होने का वर्णन करता है l  

ऐसा लगता है कि यहेजकेल ने परमेश्वर के सुधार के प्रति स्वाद अर्जित कर लिया था l उसकी ताड़ना को कुछ ऐसी चीज़ के रूप में देखने के बजाए जिससे बचा जा सके, यहेजकेल ने जाना कि जो आत्मा के लिए अच्छा है वह “मीठा है l” परमेश्वर हमें करुणा से सिखाते और सुधारते हुए उसे आदर और प्रसन्नता देने के योग्य जीवन जीने में सहायता करता है l

कुछ सच्चाईयाँ निगलने के लिए कड़वी गोली है जबकि दूसरी मीठी हैं l यदि हम याद करते हैं कि परमेश्वर हमसे कितना प्रेम करता है, उसकी सच्चाई मधु की स्वाद सी होगी l उसके वचन हमारी भलाई के लिए हैं, दूसरों को क्षमा करने के लिए, व्यर्थ संवाद से बचने के लिए, और दुर्व्यवहार के समय हौसला रखने के लिए बुद्धि और सामर्थ्य देते हैं l हे प्रभु, हमारी मदद कर, कि हम आपकी बुद्धिमत्ता को मीठे परामर्श के रूप में पहचाने जैसा कि वह वास्तव में है!

शांत जीवन जीना

आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? हम सभी ने इस प्रश्न को बच्चों के रूप में और कभी-कभी व्यस्क के रूप में भी सुना है l प्रश्न जिज्ञासा में उत्पन्न हुआ है, और उत्तर अक्सर महत्वकांक्षा के संकेत के रूप में सुना जाता है l मेरे जवाब वर्षों के दौरान आकार लेते गए, जो एक चरवाहा के रूप में शुरू हुआ, उसके बाद एक ट्रक ड्राईवर, उसके बाद एक सैनिक और मैं कॉलेज में प्रवेश करके एक डॉक्टर बनने की ओर बढ़ा l हालाँकि, मैं एक बार भी याद नहीं कर सकता कि किसी ने सुझाव दिया था या मैंने जानबूझकर “शांत जीवन” का पीछा किया था l

फिर भी पौलुस ने थिस्सलुनीकियों को यही बताया l पहले, उसने उनसे एक दूसरे से और परमेश्वर के सम्पूर्ण परिवार से और अधिक प्रेम करने का निवेदन किया (1 थिस्सलुनीकियों 4:10) l फिर उसने उन्हें एक सामान्य नसीहत दी जिसमें उनके हाथों द्वारा कोई भी  विशिष्ट काम सम्मिलित होगा l “चुपचाप रहने . . . का प्रयत्न करो” (पद.11) l अब पौलुस का वास्तव में क्या मतलब था? उसने स्पष्ट किया : “[तुम] अपना-अपना काम काज करने और अपने अपने हाथों से कमाने का प्रयत्न करो” ताकि बाहरवाले तुम्हें आदर दें और तुम किसी के लिए बोझ न बनो (पद.11-12) l हम बच्चों को उनके गुण या जुनून का पीछा करने में हतोत्साहित नहीं करना चाहते हैं, लेकिन शायद हम उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं कि वे जो कुछ भी करना चाहते हैं, वे शांत भाव से करें l

जिस संसार में हम निवास करते हैं, महत्वकांक्षी और शांत शब्द इससे और अधिक अलग प्रतीत नहीं हो सकते थे l लेकिन वचन हमेशा प्रासंगिक हैं, इसलिए शायद हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि शांत जीवन जीना में कैसा महसूस हो सकता है?

हेस्टैक प्रार्थना

सैमुएल मिल्स और उसके चार मित्र अक्सर यीशु का सुसमाचार साझा करने के लिए और लोगों को भेजने के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करने के लिए इकठ्ठा होते थे l 1806 में एक दिन, अपनी प्रार्थना सभा से लौटने के बाद, वे एक आंधी में फंस गए और भूसा के एक ढेर(Haystack) में शरण लिए l उनकी साप्ताहिक प्रार्थना सभा हेस्टैक प्रार्थना सभा के रूप में प्रसिद्ध हुयी, जो वैश्विक मिशन आन्दोलन में परिणित हुयी l 

आज अमेरिका में विलियम्स कॉलेज में स्थित हेस्टैक प्रार्थना स्मारक याद दिलाता है कि परमेश्वर प्रार्थना के माध्यम से क्या कर सकता है l

हमारे स्वर्गिक पिता को ख़ुशी होती है जब उसके बच्चे एक समान अनुरोध के साथ उसके पास आते हैं l या एक पारिवारिक सभा कि तरह है जहाँ वे एक संयुक्त बोझ साझा करने के उद्देश्य से इकठ्ठा होते हैं l

प्रेरित पौलुस स्वीकार करता है कि गंभीर पीड़ा के समय में परमेश्वर ने दूसरों की प्रार्थनाओं के द्वारा उसकी कैसे मदद की : “वह आगे को भी बचाता रहेगा l तुम भी मिलकर प्रार्थना के द्वारा कैसे मदद की : “वह आगे को भी बचाता रहेगा l तुम भी मिलकर प्रार्थना के द्वारा हमारी सहायता करोगे” (2 कुरिन्थियों 1:10-11) l परमेश्वर ने संसार में अपने काम को पूरा करने के लिए हमारी परर्थ्नाओं का – विशेषकर हमारी प्रार्थनाओं को एक साथ – उपयोग करने का चुनाव किया है : “तब बहुत लोग धन्यवाद देंगे . . . बहुतों की प्रार्थना के उत्तर [के लिए] l”

आइये हम एक साथ प्रार्थना करें ताकि हम भी परमेश्वर की भलाई में आनंदित हो सकें l हमारा प्रेमी पिता हमारे आने का इंतज़ार कर रहा है ताकि वह हमारे द्वारा उन तरीकों से काम कर सके जो हमारी कल्पना से परे किसी भी चीज़ से बहुत दूर पहुँच सकता है l

गीत से मजबूती मिली

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जब फ़्रांसीसी ग्रामीणों ने यहूदी शरणार्थियों को नाज़ियो(Nazi) से छिपने में मदद की, कुछ लोगों ने अपने शहर के चारोंओर घने जंगल में गीत गाए – और इस प्रकार शरणार्थियों को सूचित किया कि छिपने के स्थान से बाहर निकलना सुरक्षित था l ली-शोमबॉन-शु-लिंग्यु(Le Chambon-sur-Lignon) शहर के बहादुर लोगों ने स्थानीय पासवान आंद्रे ट्रोक्मी और उनकी पत्नी, मैग्डा का युद्ध के समय यहूदियों को उनके “ला मोंटेगने प्रोतेसतान्ते (La Montagne Protestante) नामक असुरक्षित पठार पर शरण देने के आह्वान का उत्तर दिया था l उनका संगीतमय संकेत ग्रामीणों की बहादुरी का केवल एक चिन्ह बन गया जिसने 3,000 यहूदियों तक को लगभग निश्चित मृत्यु से बचाने में सहायता की l

एक और खतरनाक समय में, दाऊद ने गीत गाया जब उसके शत्रु शाऊल ने उसके घर पर रात्रिकालीन हत्यारे भेजे l संगीत का उसका उपयोग एक संकेत नहीं था; बल्कि, वह परमेश्वर के प्रति जो जसका शरणस्थान था एक गीत था l दाऊद आनंदित हुआ, “मैं तेरी सामर्थ्य का यश गाऊंगा, और भोर को तेरी करुणा का जयजयकार करूंगा l क्योंकि तू मेरा ऊंचा गढ़ है, और संकट के समय मेरा शरणस्थान ठहरा है” (भजन 59:16) l

इस प्रकार का गीत गाना खतरे के समय “बहादुरी का अभिनय” नहीं था l इसके बदले, दाऊद का गीत गाना सर्वशक्तिमान परमेश्वर में उसके भरोसे को प्रगट करना था l “हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊंगा, क्योंकि हे परमेश्वर, तू मेरा ऊंचा गढ़ और मेरा करुणामय परमेश्वर है” (पद.17) l

दाऊद की प्रशंसा, और ली-शोमबॉन(Le Chambon) में ग्रामीणों का गीत गाना, आज हमें परमेश्वर को धन्य कहने, जीवन की चिंताओं के बावजूद उसकी प्रशंसा करने के लिए निमंत्रण देता है l उसकी प्रेमी उपस्थिति अनुकूल होगी और हमारे हृदयों को सामर्थ्य मिलेगी l