Month: दिसम्बर 2020

एक अच्छी पुस्तक के साथ समय

छोटा सा देश आइसलैंड पाठकों का देश है । वास्तव में,  यह बताया गया कि प्रत्येक वर्ष यह देश किसी भी अन्य देश की तुलना में प्रति व्यक्ति अधिक पुस्तकें प्रकाशित करता और पढ़ता है । क्रिसमस की पूर्व संध्या पर,  आइसलैंड के लोगों के लिए परिवार और दोस्तों को किताबें देना और फिर रात में देर तक पढ़ना एक परंपरा है । यह परंपरा द्वितीय विश्व युद्ध के समय की है, जब आयात प्रतिबंधित था लेकिन कागज सस्ता था । आइसलैंड के प्रकाशकों ने शरद ऋतु के बाद तक नयी पुस्तकें बाज़ार में भरना शुरू कर दिया । अब देश के नए रिलीज/प्रकाशन की एक सूची नवंबर के मध्य में आइसलैंड के  प्रत्येक घर को भेजी जाती है । इस परंपरा को क्रिसमस बुक फ्लड के नाम से जाना जाता है ।

हम आभारी हो सकते हैं कि ईश्वर ने बहुतों को एक अच्छी कहानी गढ़ने और दूसरों को अपने शब्दों के माध्यम से शिक्षित करने,  प्रोत्साहित करने या प्रेरित करने की क्षमता प्रदान की है । एक अच्छी किताब जैसा कुछ नहीं है! सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब,  बाइबल,  कई लेखकों द्वारा लिखी गई थी,  जिन्होंने काव्य और गद्य में लिखी थी - कुछ महान कहानियाँ,  कुछ उतनी नहीं - लेकिन सब प्रेरित l जैसा कि प्रेरित पौलुस ने तीमुथियुस को याद दिलाया था,  “सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिए लाभदायक है” (2 तीमुथियुस 3:16–17) । बाइबल को पढ़ना,  प्रेरित करता है, दोष सिद्ध करता है  और उसके लिए जीने में हमारी मदद करता है - और हमें सच्चाई में मार्गदर्शन करता है (2:15) ।

जब हम पढ़ते हैं, तो सबसे महान पुस्तक, बाइबल को पढ़ने का समय निकालना न भूलें ।

बच्चे को क्या नाम दिया जाए

यहाँ एक वार्तालाप है जो मरियम को युसूफ के साथ करने की आवश्यकता नहीं थी जब वे उस बच्चे के जन्म की प्रतीक्षा कर रहे थे जिससे वह गर्भवती थी : “युसूफ,  हमें बच्चे का नाम क्या रखना चाहिए?” एक जन्म का इंतजार करने वाले अधिकांश लोगों के विपरीत,  उनके पास इस बारे में कोई सवाल नहीं था कि वे इस बच्चे को किस नाम से पुकारेंगे l

जो स्वर्गदूत मरियम से और फिर यूसुफ से मिले उन्होंने दोनों को बताया कि बच्चे का नाम यीशु होगा (मत्ती 1: 20–21; ल्यूक 1: 30–31) । युसूफ को दिखाई देनेवाले स्वर्गदूत ने बताया कि यह नाम संकेत करता है कि बालक “अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा l”

उसे “इम्मानुएल” भी पुकारा जाएगा (यशायाह 7:14), जिसका अर्थ है "परमेश्वर हमारे साथ,”  क्योंकि वह मानव रूप में ईश्वर होगा – खुदा जो कपड़े में लिपटा हुआ है l नबी यशायाह ने अन्य नामों को प्रगट किया “अद्भुत युक्ति करनेवाला, पराक्रमी परमेश्वर, अनंतकाल का पिता, और शांति का राजकुमार” (9:6),  क्योंकि वह सब होगा l

एक नए बच्चे को नाम देना हमेशा रोमांचक होता है l लेकिन किसी अन्य बच्चे का इतना शक्तिशाली,  रोमांचक,  विश्व-परिवर्तन करने वाला नाम नहीं था जैसा कि "यीशु जिसे मसीहा/Messiah कहा जाता है" (मत्ती 1:16) । हमारे लिए प्रभु यीशु मसीह के नाम को पुकारना” कितना रोमांचक है (1 कुरिन्थियों 1:2)! कोई अन्य नाम नहीं है जो बचाता है (प्रेरितों 4:12) l

आइए यीशु की प्रशंसा करें और सब कुछ पर चिंतन करें जो वह हमारे लिए इस क्रिसमस के मौसम में अर्थ रखता है!

हरे की तलाश करें

कर्कश आवाज़ वाले कप्तान ने एक और विलम्ब की घोषणा की । मैं विमान में अपनी खिड़की वाली सीट में कसी बैठी थी जो दो घंटे से एक ही जगह खड़ा था l  मैं हताशा में खिज रही थी l  एक लम्बा कार्य-सप्ताह के कारण बाहर रहने के बाद,  मैं आराम और घर के विश्राम के लिए तरस गयी थी । और कितनी देर?  जब मैंने वर्षा के बूंदों से आच्छादित खिड़की से बाहर देखा,  मैंने ध्यान दिया कि सीमेंट की दरार में हरी घास का एक अकेला त्रिकोण बढ़ रहा है जहाँ हवाई पट्टियां मिल रही थी l उस ठोस कंक्रीट के बीच में ऐसा विचित्र दृश्य ।

एक अनुभवी चरवाहे के रूप में,  दाऊद अच्छी तरह से जानता था कि विश्राम से भरी हरी चराइयां उसकी भेड़ों की ज़रूरत थी l भजन 23 में, उसने एक महत्वपूर्ण सबक दिया,  जो उसे इस्राएल के राजा के रूप में अग्रणी दिनों में आगे ले जाने वाला था l “यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी l वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है . . . वह मेरे जी में जी ले आता है”  (पद.1-3) l

एक हवाईअड्डा की पक्की कंक्रीट जंगल पर, अपने गंतव्य में विलंबित और आराम और विश्राम रहित महसूस करते हुए, परमेश्वर, मेरा अच्छा चरवाहा, मेरा ध्यान उस हरे रंग के टुकड़े की ओर ले गया l उसके साथ संबंध में,  मैं जहाँ भी हूँ,  उसके आराम के निरंतर प्रावधान को देख सकती हूँ - अगर मैं ध्यान दूँ और उसमें प्रवेश करूँ ।

यह पाठ वर्षों से कायम रहा है : हरा ढूंढ़ते रहें l वह वहां है l जब हमारे जीवन में परमेश्वर का साथ है, तो हमें कुछ भी घटी नहीं है l वह हमें हरी हरी चराइयों में बैठाता है l वह मेरे जी में जी ले आता है l

आप किसको धारण किये हुए हैं?

अर्जेंटीना की महिला बास्केटबॉल टीम अपने टूर्नामेंट के खेल में गलत यूनिफार्म पहनकर आई थी । उनकी नेवी ब्लू जर्सी कोलंबिया की गहरी नीली जर्सी के लगभग समान थी,  और अतिथि टीम के रूप में उन्हें सफेद पहनना चाहिए था । प्रतिस्थापन यूनिफार्म खोजने और बदलने के लिए समय नहीं होने के कारण,  उन्हें खेल को छोड़ना पड़ा । भविष्य में,  अर्जेंटीना निश्चित रूप से दो बार जांच करेगा कि उन्होंने क्या पहना है ।

नबी जकर्याह के समय में, परमेश्वर ने उसे एक दर्शन दिया,  जिसमें महायाजक यहोशु परमेश्वर  के सामने बदबूदार,  गंदे कपड़े पहने हुए आया है । शैतान ने उपहास किया और इशारा किया । वह अयोग्य है! खेल खत्म! लेकिन बदलने का समय था । परमेश्वर ने शैतान को फटकार लगाई और उसने अपने दूत से यहोशू के मलिन कपड़ों को हटाने के लिए कहा । वह यहोशू की ओर मुड़ा,  “देख, मैंने तेरा अधर्म दूर किया है, और मैं तुझे सुन्दर वस्त्र पहिना देता हूँ” (जकर्याह 3:4) ।

हम आदम के पाप की बदबू को धारण किये हुए इस संसार में आए, जिस पर हम अपने पाप का तह लगाते हैं l यदि हम अपने गंदे कपड़ों में रहते हैं,  तो हम जीवन का खेल हार जाएंगे l  अगर हम अपने पाप से घृणा करते हैं और यीशु की ओर मुड़ते हैं,  तो वह हमें सिर से पैर तक खुद को और अपनी धार्मिकता को पहिनाएगा l यह जाँचने का समय है कि हम क्या धारण किये हुए हैं?

अंग्रेजी गीत “ख्रिस्त, दृढ़ चट्टान मेरा आधार(The Solid Rock) हमें जीतने का तरीका समझाता है l “वैभव के साथ वह आएगा, / साथ उसके मैं भी जाऊँगा, / उसकी धार्मिकता को पहने, / स्वर्ग के सिंहासन के दाहिने l”