Month: मई 2022

दृष्टिकोण में बदलाव

1854 में, एक युवा रूसी आर्टिलरी (तोपखाने) अधिकारी ने युद्ध के मैदान में अपनी तोप के पहाड़ी स्थान के नीचे होने वाले नरसंहार को देखा। लियो टॉल्स्टॉय ने लिखा, “यह एक अजीब तरह का आनंद है, लोगों को एक दूसरे को मारते हुए देखना। और फिर भी हर सुबह और हर शाम मैं  देखने में घंटों बिताता हूं।”

टॉल्स्टॉय का दृष्टिकोण जल्द ही बदल गया। सेवस्तोपोल शहर में तबाही और पीड़ा को पहली बार देखने के बाद उन्होंने लिखा, “आप एक ही बार में सब कुछ समझते हैं, और आपने जो पहले देखा है, उसकी तुलना में काफी अलग, गोली चलने की उन आवाज़ों का महत्व जो आपने शहर में सुना था।”

भविष्यवक्ता योना एक बार नीनवे की तबाही को देखने के लिए एक पहाड़ी पर चढ़ गया था (योना 4:5)। उसने अभी अभी उस क्रूर शहर को परमेश्वर के मडराते हुये न्याय के बारे में चेतावनी दी थी। परन्तु नीनवे ने पश्चाताप किया, और योना निराश हुआ। हालाँकि, शहर फिर से बुराई में पड़ गया, और एक सदी बाद भविष्यवक्ता नहूम ने इसके विनाश का वर्णन किया। “उनके  सैनिकों की ढाल लाल है। उनकी वर्दियाँ सुर्ख लाल हैं। उनके रथ युद्ध के लिये पंक्तिबद्ध हो गये हैं और वे ऐसे चमक रहे हैं जैसे वे आग की लपटें हों। उनके घोड़े चल पड़ने को तत्पर हैं” (नहूम 2:3) ।

नीनवे के लगातार पाप के कारण परमेश्वर ने दंड भेजा। परन्तु उसने योना से कहा था “नीनवे में 120,000 से अधिक लोग आत्मिक अंधकार में जी रहे हैं। क्या मुझे इतने बड़े शहर के लिए खेद नहीं होना चाहिए? (योना 4:11)।

परमेश्वर का न्याय और प्रेम एक साथ चलते हैं। नहूम बुराई के परिणाम दिखाता है। योना हम में से सबसे बुरे लोगों के लिए भी परमेश्वर की गहरी करुणा को प्रकट करता है। परमेश्वर के दिल की इच्छा है कि हम पश्चाताप करें और उस करुणा को दूसरों तक पहुंचाएं।

 

गतिविधियों को तेज़ करें

हम कोलोराडो, अमेरिका में रहते हैं, और वहां का तापमान तेज़ी से बदल सकता है– कभी–कभी कुछ ही मिनटों में। इसलिए मेरे पति डैन हमारे घर और उसके आस पास के तापमान के अंतर के बारे में उत्सुक थे। गैजेट्स के प्रशंसक के रूप में वह अपने नवीनतम “टॉय” को खोलने के लिए उत्साहित थे — हमारे घर के चारों ओर चार ज़ोन से तापमान की रीडिंग दिखाने वाला थर्मामीटर। यह मज़ाक करते हुए कि यह एक मूर्खतापूर्ण गैजेट था, मैं खुद को बार बार तापमान की जाँच करते हुए देखकर हैरान थी। अंदर और बाहर के अंतर ने मुझे मोहित किया।

यीशु ने लौदीकिया में उदासीन चर्च (कलीसिया) का वर्णन करने के लिए तापमान का उपयोग किया, जो प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में बताई गई सात सबसे अमीर शहरों में से एक है। एक हलचल भरे बैंकिंग, कपड़ों और चिकित्सा केंद्र।  शहर में पानी की आपूर्ति खराब थी, इसलिए इसे गर्म पानी के झरने से पानी ले जाने के लिए एक पानी की नाली की आवश्यकता थी। लेकिन जब तक पानी लौदीकिया पहुँचता था, तब तक न तो वह गर्म था और न ही ठंडा।

लौदीकिया की कलीसिया भी उदासीन थी।  यीशु ने कहा, कि “मैं तेरे कामोंको जानता हूं कि तू न तो ठंडा है और न गर्म, भला होता कि तू ठंडा या गर्म होता। सो इसलिये कि तू गुनगुना है, और न ठंडा है और न गर्म, मैं तुझे अपके मुंह से उगलने पर हूं।”  प्रकाशितवाक्य 3:15–16। जैसा कि मसीह ने समझाया, “जिनसे मैं प्रेम करता हूं, मैं उन्हें डांटता और ताड़ना देता हूं। इसलिए गंभीर बनो और मन फिराओ” (पद 19)।

हमारे उद्धारकर्ता की याचना हमारे लिए भी अत्यावश्यक बनी हुई है । क्या आप आध्यात्मिक रूप से न तो गर्म हैं और न ही ठंडे हैं? उसके सुधार को स्वीकार करें और  एक ईमानदारए उत्साही विश्वास जीने में मदद करने के लिए कहें।

 

भाग जाओ

एकीडो, मार्शल आर्ट का एक पारंपरिक जापानी रूप पर, परिचयात्मक पाठ आंखें खोलने वाला था। सेंसेई या शिक्षक ने हमें बताया कि जब किसी हमलावर का सामना करना पड़ता है, तो हमारी पहली प्रतिक्रिया भागने की होनी चाहिए। “अगर आप भाग नहीं सकते, तो आप लड़ते हैं” उन्होंने गंभीरता से कहा।

भाग जाओ ? मैं दंग रह गया। यह अत्यधिक कुशल आत्मरक्षा प्रशिक्षक हमें लड़ाई से भाग जाने के लिए क्यों कह रहा था? यह उल्टा लग रहा था–जब तक कि उन्होंने यह नहीं समझाया कि आत्मरक्षा का सबसे अच्छा तरीका पहली जगह में लड़ने से बचना है। बेशक!

जब कई लोग यीशु को गिरफ्तार करने के लिए आए, तो पतरस ने जवाब दिया, जैसे अगर हम में से कुछ वहां होते तो ऐसे ही देते, उसने अपनी तलवार खींचकर उनमें से एक पर हमला किया (मत्ती 26:51,यूहन्ना18:10)। परन्तु यीशु ने उस से कहा कि “अपनी तलवार को म्यान में रख”, और कहा “तो पवित्र शास्त्र की यह बात क्योंकर पूरी होगी कि यह इस रीति से होना चाहिए?(मत्ती 26:54)।

जबकि न्याय को समझना महत्वपूर्ण है, वैसे ही परमेश्वर के उद्देश्य और राज्य को समझना–एक उल्टा राज्य  जो हमें अपने शत्रुओं से प्रेम करने और दया के साथ बुराई के बदले भलाई करने को कहता है (5:44)। यह दुनिया की प्रतिक्रिया के बिल्कुल विपरीत है, फिर भी यह एक प्रतिक्रिया है जिसे परमेश्वर हम में पोषित करना चाहते हैं। लूका 22:51 यहाँ तक वर्णन करता है कि यीशु ने उस व्यक्ति का कान चंगा किया जिसे पतरस ने काट दिया था। हम कठिन परिस्थितियों का जवाब देना सीखें जैसे उसने किया, हमेशा शांति और बहाली की तलाश करें क्योंकि परमेश्वर हमें वह प्रदान करता है जिसकी हमें आवश्यकता होती है।

उदार दान

जनरल चार्ल्स गॉर्डन (1833–1885) ने चीन और अन्य जगहों पर महारानी विक्टोरिया की सेवा की, लेकिन इंग्लैंड में रहते हुए वह अपनी आय का 90 प्रतिशत हिस्सा दे देते थे। जब उन्होंने अपने देश में अकाल के बारे में सुना, तो उन्होंने एक विश्व नेता से प्राप्त शुद्ध स्वर्ण पदक से अभिलेख को  निकाला और यह कहते हुए उत्तर की ओर भेज दिया कि उन्हें इसे पिघला देना चाहिए और पैसे का उपयोग गरीबों के लिये रोटी  खरीदने के लिए करना चाहिए। उस दिन उसने अपनी डायरी में लिखा था “इस संसार में जो आखिरी कीमती सांसारिक वस्तु मेरे पास थी,  मैं ने प्रभु यीशु को दी है।”

जनरल गॉर्डन की उदारता का स्तर हम जो विस्तार करने में सक्षम हैं, उससे ऊपर और परे लग सकता है, लेकिन परमेश्वर ने हमेशा अपने लोगों को जरूरतमंद लोगों की देखभाल करने के लिए बुलाया है। मूसा के द्वारा दिए गए कुछ नियमों में, परमेश्वर ने लोगों को निर्देश दिया कि वे अपने खेत के किनारों पर न काटें और न ही पूरी फसल को इकट्ठा करें। इसके बजाय, दाख की बारी की कटाई करते समय उन अंगूरों को छोड़ देने के लिए कहा जो गरीबों और परदेशियों के लिए गिरे थे (लैव्यव्यवस्था 19:10)। परमेश्वर चाहता था कि उसके लोग जागरूक हों और अपने बीच में कमजोर लोगों को प्रदान करें।

हम चाहे कितना भी उदार महसूस करें, हम परमेश्वर से दूसरों को देने की अपनी इच्छा बढ़ाने, और ऐसा करने के लिए रचनात्मक तरीकों के लिए उसकी बुद्धि की तलाश करने के लिए कह सकते हैं। वह दूसरों को अपना प्यार दिखाने में हमारी मदद करना पसंद करता है।

 

अंत में

मुझे अक्सर आध्यात्मिक रीट्रीट का नेतृत्व करने का विशेषाधिकार दिया जाता है। प्रार्थना करने और चिंतन करने के लिए कुछ दिनों के लिए दूर जाना अत्याधिक समृद्ध हो सकता है, और कार्यक्रम के दौरान मैं कभी–कभी प्रतिभागियों से एक अभ्यास करने के लिए कहता हूं — “कल्पना कीजिए कि आपका जीवन समाप्त हो गया है और आपका मृत्युलेख अखबार में प्रकाशित हो गया है। आप इसमें क्या कहना चाहेंगे?” कुछ उपस्थित लोग अपने जीवन को अच्छी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य रखते हुए अपने जीवन की प्राथमिकताओं को बदल देते हैं।

2 तीमुथियुस 4 में प्रेरित पौलुस के अंतिम ज्ञात लिखित शब्द हैं। यद्यपि शायद केवल साठ साल की आयु में, और हालांकि वह पहले मृत्यु का सामना कर चुका था, वह महसूस करता है कि उसका जीवन लगभग समाप्त हो गया है (2 तीमुथियुस 4:6)। अब और कोई मिशन यात्राएं नहीं होंगी या उनके चर्चों को पत्र लिखना नहीं होगा। वह पीछे मुड़कर अपने जीवन को देखता है और कहता है, “मैं अच्छी लड़ाई लड़ चुका हूं, मैं दौड़ पूरी कर चुका हूं, मैं ने विश्वास की रक्षा की है”  (पद 7)। जबकि वह सिद्ध नहीं रहा है, (1 तीमुथियुस 1:15–16) पौलुस अपने जीवन का मूल्यांकन इस बात पर करता है कि वह परमेश्वर और सुसमाचार के प्रति कितना सच्चा है। परंपरा से पता चलता है कि वह जल्द ही शहीद हो गए थे।

हमारे अंतिम दिनों पर चिंतन करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि अब क्या मायने रखता है। पौलुस के शब्द अनुसरण करने के लिए एक अच्छा आदर्श हो सकते हैं। अच्छी लड़ाई लड़ें। दौड़ खत्म करो। भरोसा रखें। क्योंकि अंत में जो मायने रखता है वह यह है कि हम परमेश्वर और उसके तरीकों के प्रति सच्चे रहे हैं क्योंकि वह हमें जीने के लिए, जीवन की आध्यात्मिक लड़ाई लड़ने और अच्छी तरह से समाप्त करने के लिए सब कुछ प्रदान करता है।