माह: जुलाई 2023

प्रार्थना में याद रखें

मैल्कम क्लौट्ट को ब्रिटिश पुरुषों और महिलाओं को दिया जाने वाला वार्षिक सेवा पुरस्कार, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा 2021 के मौंडी मनी सम्मान से सम्मानित किया गया। क्लौट्ट, जो मान्यता के समय एक सौ वर्ष के थे, को अपने जीवनकाल में एक हजार बाइबल  बांटने के लिए सम्मानित किया गया था। क्लौट्ट ने उन सबका  रिकॉर्ड रखा है जिसने बाइबल पाया और उनके लिए नियमित रूप से प्रार्थना किया। 

प्रार्थना में क्लौट्ट का विश्वासयोग्यता उस प्रेम का एक सामर्थी उद्धारण है जो हम नए नियम में पौलुस के लेख में पाते हैं। पौलुस अक्सर अपने पत्रों के प्राप्तकर्ताओं को आश्वस्त करता था कि वह नियमित रूप से उनके लिए प्रार्थना कर रहा था। अपने मित्र फिलेमोन को उसने लिखा, “मैं सदा परमेश्‍वर का धन्यवाद करता हूँ; और अपनी प्रार्थनाओं में भी तुझे स्मरण करता हूँ।” (फिलेमोन 1:4)। तीमुथियुस को लिखे अपने पत्र में, पौलुस ने लिखा, “अपनी प्रार्थनाओं में तुझे लगातार स्मरण करता हूँ,” (2 तीमुथियुस 1:3)। रोम के कलीसिया के लिए, पौलुस ने इस बात पर बल दिया कि वह उन्हें "निरन्तर" और "हर समय" प्रार्थना में स्मरण रखता है (रोमियों 1:9-10)।

जबकि हमारे पास मैल्कम की तरह प्रार्थना करने के लिए एक हजार लोग न हो, लेकिन जिन्हें हम जानते हैं उनके लिए ध्यान से की गई प्रार्थना शक्तिशाली है क्योंकि परमेश्वर हमारे प्रार्थनाओं का उत्तर देता है। किसी विशेष व्यक्ति के लिए प्रार्थना करने के लिए आत्मा प्रेरित और सशक्त कर सकता है, लेकिन मैंने पाया कि एक साधारण प्रार्थना कैलेंडर एक उपयोगी उपकरण हो सकता है। दैनिक या साप्ताहिक कैलेंडर में नामों को विभाजित करने से मुझे प्रार्थना करने में विश्वासयोग्य रहने में मदद मिलता है। जब हम दूसरों को प्रार्थना में याद करते हैं तो प्रेम का कितना सुन्दर प्रदर्शन होता है।

आत्मा से भीगना

लेखक और अमेरिकी नया नियम विद्वान स्कॉट मैकनाइट ने साझा किया कि कैसे जब वह हाई स्कूल में था, तो उन्हें जिसे वह "आत्मा से भीगने का अनुभव होना" कहते हैं। एक शिविर में, वक्ता ने उसे चुनौती दी कि वह आत्मा के प्रति समर्पण करके मसीह को अपने जीवन में सिंहासन पर बिठाए। बाद में, वह एक पेड़ के नीचे बैठकर प्रार्थना करने लगा, “पिता, मेरे पापों को क्षमा कर। और पवित्र आत्मा, अन्दर आओ और मुझे भर दो।” उन्होंने कहा, कुछ शक्तिशाली हुआ। "उस क्षण से मेरा जीवन पूरी तरह से अलग रहा है। सिद्ध नहीं, लेकिन अलग है।” उसे अचानक बाइबल पढ़ने, प्रार्थना करने, यीशु में अन्य विश्वासियों से मिलने और परमेश्वर का सेवा करने की इच्छा हुई। 

जी उठे यीशु के स्वर्ग जाने से पहले, उसने अपने दोस्तों से कहा: “यरूशलेम को न छोड़ो, परन्तु पिता की उस प्रतिज्ञा के पूरे होने की प्रतीक्षा करते रहो,...” (प्रेरितों 1:4)। “तुम सामर्थ्य पाओगे” और “यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे। परमेश्वर पवित्र आत्मा देता है ताकि यीशु में विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति में बास करें। यह पहली बार पिन्तेकुस्त के दिन हुआ (देखें प्रेरितों 2); आज यह तब होता है जब कोई मसीह पर भरोसा रखता है। 

परमेश्वर का आत्मा उन लोगों को भरना जारी रखता है जो यीशु में विश्वास करते हैं। हम भी, आत्मा की सहायता से, बदले हुए चरित्र और इच्छाओं का फल उत्पन्न करते हैं (गलतियों 5:22-23)। हमें सांत्वना देने, हमें दोषी ठहराने, हमारे साथ साझेदारी करने और हमें प्यार करने के लिए आइए हम परमेश्वर का स्तुति और धन्यवाद करें।

सन्नाटा के लिए कमरा

यदि आप अमेरिका में, एक शांतिपूर्ण और सुनसान जगह ढूँढ रहें हैं, मिनियापोलिस, मिन्नेसोटा में एक कमरा है, जिसे आप पसंद करोगे। यह सब आवाज का 99.99% सोख लेता है! ऑरफ़ील्ड प्रयोगशालाओं के विश्व प्रसिद्ध एनेकोइक (प्रतिध्वनि-मुक्त) कक्ष को "पृथ्वी पर सबसे शांत स्थान" कहा गया है। जो लोग इस ध्वनि रहित स्थान का अनुभव करना चाहते हैं उन्हें शोर की कमी से विचलित होने से बचने के लिए बैठना आवश्यक है, और कोई भी कभी भी कमरे में पैंतालीस मिनट से अधिक नहीं बिता पाया है।   

हममें से कुछ लोगों को इतना सन्नाटा चाहिए। फिर भी हम कभी-कभी शोर-शराबे और व्यस्त दुनिया में थोड़ी शांति के लिए तरसते हैं। यहां तक कि जो समाचार हम देखते हैं और जो सोशल मीडिया पर देखते हैं, वे भी एक प्रकार का कोलाहलपूर्ण "शोर" लाता हैं जो हमारे ध्यान के लिए लड़ता है। इसका अधिकांश भाग ऐसे शब्दों और छवियों से भरा हुआ है जो नकारात्मक भावनाओं को उत्तेजित करता हैं। इसमें खुद को डुबाना परमेश्वर के आवाज को आसानी से दबा सकता है।

जब भविष्यद्वक्ता एलिय्याह होरेब पर्वत पर परमेश्वर से मिलने गया, तो उसने उसे तेज, प्रचण्ड आँधी, या भूकंप या आग में नहीं पाया (1 राजा 19:11-12)। यह तब तक नहीं था जब एलिय्याह को "धीमा शब्द सुनाई दिया" उसने अपना चेहरा ढँक लिया और "सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर यहोवा" से मिलने के लिए गुफा से बाहर निकला (पद. 12-14)।

हो सकता है आपका आत्मा शांत रहने के लिए तरस रहा है, लेकिन इससे भी ज्यादा—यह परमेश्वर का आवाज़ सुनने के लिए तड़प रहा है। हो सकता है कि आपकी आत्मा शांत रहने के लिए तरस रही हो, लेकिन इससे भी ज्यादा—यह परमेश्वर की आवाज़ सुनने के लिए तड़प रही हो। अपने जीवन में सन्नाटा के लिए कमरा खोजें ताकि आप परमेश्वर के "धीमे शब्द " (पद. 12) से कभी भी न चूकें।

नम्रता पहनना

फ्रोजन ट्रीट्स फ्रैंचाइजी के सीईओ टेलीविजन श्रृंखला अंडरकवर बॉस पर खजांची की वर्दी पहने हुए, गुप्त रूप से गई। फ़्रैंचाइज़ी के दुकानों में से एक में काम करते हुए, उसका विग और श्रृंगार ने उसके पहचान को छुपा दिया क्योंकि वह "नई" कर्मचारी बन गई। उसका लक्ष्य यह देखना था कि अंदर और जमीन पर चीजें वास्तव में कैसे काम कर रही हैं। अपने अवलोकन के आधार पर, वह दुकान के कुछ समस्याओं का हल की जिसका सामना दुकान कर रहा था। 

यीशु ने हमारे समस्याओं का हल करने के लिए अपने आप को " शून्य कर दिया" (फिलिप्पियों 2:7)। वह मानव बना - पृथ्वी पर चला, हमें परमेश्वर के बारे में शिक्षा दिया, और अंततः हमारे पापों के लिए क्रूस पर मरा (पद. 8)। इस बलिदान ने मसीह के नम्रता को उजागर किया क्योंकि उसने आज्ञाकारिता से अपने जीवन को हमारे पापबलि के रूप में दे दिया। उन्होंने मनुष्य के तरह पृथ्वी पर चला और वह अनुभव किया जो हम अनुभव करते हैं—जमीन के स्तर से। 

यीशु में विश्वासियों के रूप में, हम “उसकी स्वभाव” को रखने के लिए बुलाये गये हैं (पद. 5)। परमेश्वर हमें नम्रता पहनने (पद. 3) और मसीह के मानसिकता को अपनाने में मदद करता है (पद. 5)। वह हमें दूसरों के जरूरतों को पूरा करने और मदद के लिए हाथ बढ़ाने को तैयार रहने वाले सेवकों के रूप में जीने के लिए प्रेरित करता है। जैसे परमेश्वर हमें दूसरों को नम्रता से प्यार करने के लिए अगुआई करता है,हम उनका सेवा करने और जिन समस्याओं का वे सामना करते हैं करुणा पूर्वक समाधान ढूंढने की बेहतर स्थिति में हैं।

धीमी-चाल वाला पाप दरवाजे के बाहर

विंस्टन जानता है की उसे चबाना नहीं है। इसलिए उसने एक धूर्त रणनीति अपनाया। हम इसे धीमी-चाल कहते हैं। यदि विंस्टन एक फेंके हुए, बिना सुरक्षा वाला जूता देखता है, वह लापरवाही से उस दिशा में घूमेगा, उसे पकड़ लेगा, और बस चलता रहेगा। धीरे से। कुछ दिखेगा नहीं। अगर किसी ने नहीं देखा तो सीधे दरवाजे से बाहर। "माँ, विंस्टन ने धीरे-धीरे आपका जूता दरवाजे से बाहर ले गया। 

यह स्पष्ट है कि कभी-कभी हम सोचते हैं कि हम अपने पापों को परमेश्वर के आगे "धीमी-चाल" चल सकते हैं। हमें यह सोचने की परीक्षा होती है कि वह ध्यान नहीं देगा। यह कोई बड़ी बात नहीं है, हम सोचते हैं — जो भी "यह" है। लेकिन, विंस्टन की तरह, हम बेहतर जानते हैं। हम जानते हैं कि वह काम परमेश्वर को प्रसन्न नहीं करता हैं। 

वाटिका में आदम और हव्वा के तरह, हम अपने पाप के लज्जा के कारण छुपने का कोशिश कर सकते हैं (उत्पति 3:10) या ऐसा व्यवहार कर सकते हैं की हुआ ही नहीं है। लेकिन पवित्रशास्त्र हमें कुछ अलग करने को आमंत्रित करता है: परमेश्वर की कृपा और क्षमा के तरफ दौड़ने के लिए। नीतिवचन 28:13 हमें कहता है, “जो अपने अपराध छिपा रखता है, उसका कार्य सफल नहीं होता, परन्तु जो उनको मान लेता और छोड़ भी देता है, उस पर दया की जाएगी।” 

जरूरी नहीं है अपने पाप को धीमी-चाल चलना और आशा रखना की कोई देखा तो नहीं । जब हम खुद को, परमेश्वर को, एक भरोसेमंद मित्र को--अपने विकल्पों के बारे में सत्य बोलते हैं—गुप्त पापों को ढ़ोने के दोष और शर्म से आज़ादी पा सकते हैं (1 यूहन्ना 1:9)।