Annuals_Hindi_2016
आपके द्वारा यीशु मसीह के साथ बनाया गया रिश्ता सब रिश्तों से विशेष होगा l इसलिए हम चाहते हैं कि समस्त राष्ट्र के लोग जाने कि वह कौन है और उसके साथ व्यक्तिगत सम्बन्ध स्थापित करें l हम चाहते हैं सभी लोग अपने विश्वास में उन्नत्ति करें, मसीह के स्वरुप में और भी ढलते जाएँ, और परमेश्वर के वचन की…
ज्वलन्त प्रश्न
एक वृद्ध उत्तरी अमरीकी एक युवा की कहानी बताता है जिसे अपना साहस प्रमाणित करने हेतु एक शरद् रात जंगल में भेजा गया। जल्द ही आसमान अन्धेरा हो गया। पेड़ की चरमराहट और चीख सुनायी दी, एक उल्लू चिल्लाया, और एक भेडि़या गुर्राया। भयभीत होने पर भी, साहस की जाँच के कारण वह युवा पूरी रात जंगल में रहा। अन्ततः…
मेरी चिन्ता नहीं
एक आदमी सर्वदा सभी बातों के लिए चिन्ता करता था। तब एक दिन उसके मित्रों ने उसे आनन्द से सीटी बजाते हुए और काफी तनाव मुक्त देखा। “क्या हुआ?“ उन्होंने आश्चर्य से पूछा।
उसने कहा, “मैं एक व्यक्ति को मेरी लिए चिन्ता करने हेतु पैसे दे रहा हूँ।“
“तुम उसे कितना देते हो?“ उन्होंने पूछा।
“प्रति सप्ताह दो हजार डाॅलर,“…
आध्यात्मिक जाँच
स्वास्थ्य समस्याओं गम्भीर होने से पूर्व, डॉक्टर नियमित शारीरिक जाँच चाहते हैं। यीशु द्वारा बताये गए महान आज्ञा में जड़वत प्रश्न पूछकर हम भी अपने आध्यात्मिक स्वास्थ्य की जाँच कर सकते हैं(मरकुस 12:30)।
क्योंकि परमेश्वर ने पहले मुझसे प्रेम किया क्या मैं भी उससे अपने सम्पूर्ण मन से प्रेम करता हूँ? प्रबल क्या है, सांसारिक लाभ हेतु मेरी इच्छा, अथवा…
प्रेम प्रथम है
एक दिन मेरी सहेली ने मुझे तीन सजावटी पटियाँ दिखायी जो उसके बैठक में लगनेवाले थे। “देखिए, पहले से मेरे पास प्रेम है,” शब्द लिखी हुई पटिया दिखाते हुए वह बोली। “विश्वास और आशा क्रम में हैं।”
इसलिए प्रेम पहले आता है, मैंने सोचा। विश्वास और आशा तुरन्त अनुसरण करते हैं!
इसलिए प्रेम पहले आता है। वास्तव में, यह परमेश्वर…
हमारे जीवन का गीत
सभी लोग संगीत भिन्न सुनते हैं। रचयिता अपनी कल्पना के कक्ष में सुनता है। दर्शक अपनी इन्द्रियों एवं भावनाओं से सुनते हैं। वादक समूह अपने निकट के वाद्य यंत्रों को सबसे स्पष्ट सुनते हैं।
एक अर्थ में, हम परमेश्वर के वादक समूह के अंग हैं। अक्सर हम अपने निकट की संगीत सुनते हैं। सन्तुलित रचना नहीं सुनने के कारण, हम…
लापरवाह शब्द
मैं लगभग आधे घण्टे से गाड़ी चला रहा था जब अचानक मेरी बेटी रोने-चिल्लाने लगी। मैंने पूछा, “क्या हुआ?“ उसने कहा उसके भाई ने उसकी बाँहें पकड़ ली थी। भाई ने कहा उसने उसको चुटकी भरी थी। उसने कहा कि उसने चुटकी भरी क्योंकि उसने कुछ बुरा बोला था।
दुर्भाग्यवश, बच्चों के मध्य सामान्य नमूना, वयस्क सम्बन्धों में भी दिखता…
अस्पष्ट दृष्टि
मेरी सहेली मिघन प्रवीण घुड़सवार है, जिससे मैं कुछ रूचिकर बातें सीख रही हूँ। जैसे, सभी स्तनधारियों में सबसे बड़ी आँखें होने के बावजूद, घोड़ों की दृष्टि कमजोर होती है, और मनुष्यों से कम रंग देखते हैं। इस कारण, भूमि पर की वस्तुएँ हमेशा पहचान नहीं पाते। एक डण्डा लांघना सरल है, अथवा वह हानि पहुँचाने वाला एक लम्बा साँप…