बड़े को जीतना
कोशिश के हर क्षेत्र में, पहचान एवं सफलता निचोड़ एक इनाम मना जाता है l एक ओलम्पिक गोल्ड मेडल, एक ग्रैमी, एक अकादमी एवार्ड, अथवा नोबेल पुरस्कार “बड़े हैं l” किन्तु एक और भी बड़ा इनाम है जो कोई भी प्राप्त कर सकता है l
पौलुस प्रथम-शताब्दी के एथेलेटिक खेलों से परचित था जिसमें प्रतियोगी इनाम जितने हेतु पूरी ताकत…
हमारी मुख्य चिंता/दिलचस्पी
दृश्य तनाव दैनिक जीवन का हिस्सा है l कभी-कभी हमारे निर्णय हमारे दृढ़ निश्चय और परमेश्वर की प्रसन्नता की बजाए लोग क्या सोचेंगे या कहेंगे पर आधारित होते हैं l हमारी चिंता होती है लोग हमारा आंकलन करेंगे या मजाक बनाएँगे l
पौलुस प्रेरित ने दृश्य तनाव अनुभव किया l कुछ एक यहूदी मसीही खतना द्वारा वास्तविक उद्धार मानते थे…
साझा संघर्ष
अप्रैल 25, 2015, Anzac(Australian and New Zealand Army Corps) का 100 वां वर्षगांठ था l ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़िलैंड मिलकर दोनों देशों के सैनिकों के सम्मान में यह दिन मानते हैं, जिन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में साझा लड़ाई लड़ी थी l यह उस समय को याद दिलाता है जब दोनों ही देशों को संग में युद्ध का खतरा झेलना पड़ा था; दोनों…
जैसा कि लिखा है
मेरा और मेरे पुत्र का एलेक्ट्रोनिक्स्,फर्नीचर, और इस तरह की वस्तुओं को जोड़ने का तरीका भिन्न है l स्टीव निर्देशों को एक ओर करके यंत्रवत ढंग से जोड़ना आरंभ कर देता है l जब कि, मैं अपना ध्यान “आरंभ करने से पूर्व निर्देश पढ़ें” में लगता हूँ, तब तक वह आधी वस्तुओं को जोड़ चुका होता है l
कभी-कभी हम…
पुत्र को प्रतिबिम्बित करना
सीधे पहाड़ों और उसके उत्तरी अक्षांश के कारण, जुकान, नॉर्वे को अक्टूबर से मार्च तक सूर्य का स्वाभाविक प्रकाश नहीं मिलता l नागरिकों ने सूर्य के प्रकाश के प्रतिबिम्बन द्वारा शहर के चौराहे को प्रकाशित करने हेतु पहाड़ों पर विशाल दर्पण लगाएँ हैं l सूर्योदय एवं सूर्यास्त के साथ बड़े दर्पणों के घुमने से लगातार प्रदीपन रहता है l
मैं…
उसकी बाँहों में सुरक्षित
मेरी पुत्री के शल्यचिकित्सा पश्चात् मैं पुनर्लाभ कमरे में उसके बिस्तर के निकट बैठी थी l ऑंखें खुलने पर उसने महसूस किया वह व्याकुल है और वह रोने लगी l मैंने उसके हाथों को सहलाकर उसे पुनःआश्वस्त किया, किन्तु वह और बेचैन हो गयी l नर्स की सहायता से मैंने उसे अपने गोद में ले लिया l मैंने उसके आंसू…
साझा संघर्ष
अप्रैल 25, 2015, Anzac(Australian and New Zealand Army Corps) का 100 वां वर्षगांठ था l ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़िलैंड मिलकर दोनों देशों के सैनिकों के सम्मान में यह दिन मानते हैं, जिन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में साझा लड़ाई लड़ी थी l यह उस समय को याद दिलाता है जब दोनों ही देशों को संग में युद्ध का खतरा झेलना पड़ा था; दोनों…
हम कौन हैं
कोरी टेन बूम, अपनी आत्मकथा में 1940 के दशक के आरम्भ में नाज़ी नज़रबंदी शिविर में अपनी बहन बेट्सी और अपने भयावह समय का वर्णन करती है l एक जाँच के दौरान उनको निर्वस्त्र किया गया l कोरी कलुषित एवं त्यागी हुई महसूस की l अचानक, उसने याद किया कि यीशु को भी नग्नावस्था में क्रूसित किया गया था l…
फ़िनलैंड के शक्तिशाली लोग
वह दुरस्त, अपशकुन ध्वनि, अनिष्ट-सूचक, कोलाहल में बदल गया l फ़िनलैंड के सैनिक सैंकड़ों तोप और उनसे अधिक संख्या में हजारों शत्रु सैनिक देखे l l हिंसा का आभास कर, एक अज्ञात फिनलैंड निवासी साहसपुर्वक, ऊँची आवाज़ में शत्रुओं के निकट चिल्लाता फिरा : “हम इनको कहाँ दफनाएंगे?”
द्वितीय विश्व युद्ध में फ़िनलैंड द्वारा ऐसी दिलेरी दिखाने के 2,600 वर्ष…