माह: अगस्त 2016

जब हम समझते नहीं

यद्यपि मैं प्रतिदिन अपने काम की पूर्णता हेतु तकनीक पर निर्भर हूँ, मैं इसके कार्य प्रणाली को नहीं समझता l मैं अपने कंप्यूटर को चालू करके अपने लिखने का कार्य करने हेतु एक वर्ड डॉक्यूमेंट खोलता हूँ l किन्तु तकनीक से लाभ प्राप्त करने में मिक्रोचिप, हार्ड ड्राइव, वाई फाई कनेक्शन, और पूर्ण रंगीन डिस्प्ले की वास्तविक कार्य प्रणाली मेरी…

अपने विचारों को आकार देना

जब मार्शल मेक्लुहन ने 1964 में “माध्यम ही सन्देश है,” मुहावरा बनाया, पर्सनल कंप्यूटर नहीं थे, मोबाइल फ़ोन विज्ञान की कल्पना थी, और इन्टरनेट का अस्तित्व नहीं था l  कैसे इस डिजिटल युग में हमारे विचार प्रभावित हैं, आज हम उसकी भविष्यवाणी की दूरदर्शिता समझते हैं l निलोलस कार्र अपनी पुस्तक द शैलोज़ : व्हाट द इन्टरनेट इज़ डूइंग टू…

कोई डर नहीं

बाइबिल में लगभग हमेशा स्वर्गदूत के प्रगटन पर, उसके द्वारा प्रथम शब्द होते है, “मत डर” (दानि. 10:12, 19; मत्ती 28:5; प्रका.1:17) l कुछ अद्भुत l अलौकिक का पृथ्वी  से सम्पर्क बनाते समय, वह अक्सर मानव समीक्षकों को स्तब्धकारी डर में अपने मुँह के बल कर देता है l किन्तु लूका परमेश्वर के विषय पृथ्वी पर भयभीत नहीं करनेवाला एक…

चिलचिलाती धूप से आराम

ब्रिटन में रहते हुए मैं  धूप की कालिमा की परवाह नहीं करती l आख़िरकार, बादलों की एक मोटी परत सूरज को ढके रहते हैं l किन्तु हाल ही में स्पेन में, मैंने अपने पीले त्वचा के कारण महसूस किया कि मुझे धूप में मात्र 10 मिनट रहकर तुरंत छाते के नीचे जाना होगा l

चिलचिलाती भूमध्यसागरीय धूप पर विचार करके,…

उन्हें कौन बताएगा?

द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और शांति घोषित हुई l किन्तु फिलिपीन्स के एक द्वीप में तैनात जापानी शाही सेना का युवा लेफ्टिनेंट हीरू ओनोडा इस बात से अज्ञान था l युद्ध समाप्ति की सूचना देने हेतु उसे खोजने हेतु उसके ठिकाने पर पर्चे गिराए गए l किन्तु ओनोडा, 1945 में प्राप्त अपने अंतिम आदेश का पालन करके सारे प्रयास…

क्योंकि मैं उससे प्रेम करता हूँ

व्यवसायिक दौरे से मेरे पति के घर लौटने से एक दिन पूर्व मेरे बेटे ने कहा, “माँ! मेरी इच्छा है पापा घर लौट आएँ l” पापा द्वारा लाये जानेवाले उपहार की आशा या उनका उसके साथ बॉल खेलना याद करना की आशा से मैंने कारण पूछा l वह गंभीरता से बोला, “मेरी इच्छा है वह घर लौट आएँ, मैं उनसे…

आप किसका बचाव कर रहे हैं?

शिक्षक ने कैथलीन को सामने बुलाकर एक वाक्य का विश्लेषण करने को कहा पर वह घबरायी l नूतन स्थानांतरित विद्यार्थी होकर आयी, वह व्याकरण का यह भाव नहीं जानती थी l कक्षा ने उसका मजाक बनाया l

फ़ौरन शिक्षक ने उसका बचाव किया l “यह सप्ताह के किसी दिन तुम्हें पीछे छोड़ सकती है!” उसने समझाया l वर्षों बाद, कैथलीन…

ठुड्डी ऊपर करें

एमिल एक बेघर व्यक्ति एक वर्ष तक सड़क पर नीचे देखते हुए चलकर दिन-ब-दिन पैर घसीटता हुआ फिरता रहता था l वह लोगों से आँखें मिलकर देखने में शर्म महसूस करता था कि लोग उसको पहचान न लें, क्योंकि उसका जीवन सड़कों पर ही बीता था l उससे अधिक, वह किसी का गिरा हुआ सिक्का या सिगरेट का टुकड़ा खोजने…

कौन आपको देख रहा है?

रिओ दी जनेरियो शहर के चारों ओर से खिलाड़ियों को यीशु दिखाई देगा l ब्राजील शहर से बहुत ऊपर और 2,310 फीट ऊंचे कोरकोवादो पहाड़ पर 100 फीट ऊँची क्रिस्टो रे देनटोर (ख्रिस्त द रिडीमर) यीशु की प्रतिमा है l खुली बाहों के साथ, यह विशाल मूर्ति इस फैलते शहर के हर कोने से रात-दिन दिखाई देती है l

निगाहें…