जागते रहें!
एक जर्मन बैंक कर्मचारी एक ग्राहक के बैंक खाते से 62.40 यूरो डालने के बीच में था, जब उसने गलती से अपने मेज पर एक छोटी सी झपकी ले ली। जब उसकी उंगली "2" कुंजी(key) पर थी, तब उसे नींद आ गई, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक के खाते में 222 मिलियन यूरो (रुपए 19,590,465,355 ) का हस्तांतरण हुआ। गलती के नतीजे में स्थानांतरण की गवाही देने वाले कर्मचारी के सहयोगी की नौकरी चली गई। हालांकि गलती पकड़ी गई और ठीक की गई, क्योंकि वह सतर्क नहीं था, नींद में डूबे कर्मचारी की चूक बैंक के लिए लगभग एक बुरा सपना बन गई।
यीशु ने अपने शिष्यों को चेतावनी दी कि यदि वे सतर्क नहीं रहे, तो वे भी एक बहुत बड़ी गलती करेंगे। वह उन्हें प्रार्थना में कुछ समय बिताने के लिए गतसमनी नामक स्थान पर ले गया। जब उसने प्रार्थना की, तो यीशु ने एक ऐसे दुःख और पीडा का अनुभव किया जो उसने अपने सांसारिक जीवन में कभी नहीं जाना था। उसने पतरस, याकूब और यूहन्ना से प्रार्थना करने के लिए जगा हुआ और उसके साथ "जागते रहने" के लिए कहा (मत्ती 26:38), परन्तु वे सो गए (पद 40-41)। जागकर प्रार्थना करने में उनकी विफलता उन्हें तब असहाय छोड़ देती जब उसे नकारने का असली प्रलोभन बुलाता l मसीह की सबसे बड़ी आवश्यकता के समय में, शिष्यों में आध्यात्मिक सतर्कता का अभाव था।
हम प्रार्थना में उसके साथ समय बिताने के लिए अधिक समर्पित होकर आध्यात्मिक रूप से जागृत रहने के लिए यीशु के वचनों पर ध्यान दें। जब हम करते हैं, वह हमें सभी प्रकार के प्रलोभनों का सामना करने और यीशु को अस्वीकार करने की महंगी गलती से बचने के लिए मजबूत करेगा।
प्यार का सबसे बड़ा उपहार
मेरा बेटा ज्योफ एक दुकान से बाहर आ रहा था, जब उसने जमीन पर एक बैसाखी (अपाहिज का सहायक) पड़ी हुयी देखी। मुझे आशा है कि वहाँ कोई व्यक्ति नहीं है जिसे मदद की ज़रूरत है, उसने सोचा। उसने इमारत के पीछे देखा और फुटपाथ पर एक बेघर व्यक्ति को बेहोश पाया।
ज्योफ ने उसे जगाया और पूछा कि क्या वह ठीक है। "मैं खुद को मौत के घाट उतारने की कोशिश कर रहा हूं," उसने जवाब दिया। “तूफान में मेरा तम्बू टूट गया, और मैंने सब कुछ खो दिया। मैं जीना नहीं चाहता।"
ज्योफ ने एक मसीही पुनर्वास सेवकाई को बुलाया, और जब वे मदद के लिए इंतजार कर रहे थे, वह शीघ्र घर भागा और उस आदमी के लिए अपना कैम्पिंग तम्बू लेकर आया l "तुम्हारा नाम क्या है?" ज्योफ ने पूछा। "जेफ्री," बेघर आदमी ने उत्तर दिया, "G अक्षर से शुरू होनेवाला l” ज्योफ ने अपने नाम या इसकी असामान्य वर्तनी का उल्लेख नहीं किया था। "पिताजी," उसने मुझसे बाद में कहा, "वह मैं हो सकता था।"
ज्योफ एक बार स्वयं मादक द्रव्यों के सेवन से जूझ रहा था, और उसने उस व्यक्ति की मदद की क्योंकि वह उस दयालुता के कारण था जो उसने परमेश्वर से प्राप्त की थी। यशायाह भविष्यद्वक्ता ने यीशु में हम पर परमेश्वर की दया की आशा करने के लिए इन शब्दों का प्रयोग किया : "हम तो सब के सब भेड़ों की नाईं भटक गए थे; हम में से हर एक ने अपना अपना मार्ग लिया; और यहोवा ने हम सभों के अधर्म का बोझ उसी पर लाद दिया" (यशायाह 53:6)।
मसीह, हमारे उद्धारकर्ता, ने हमें खोया हुआ, अकेला और निराशा में आशाहीन नहीं छोड़ा। उसने हमारे साथ पहचान स्थापित करने और हमें प्रेम में ऊपर उठाने के लिए चुना, ताकि हम उसमें नए सिरे से जीने के लिए स्वतंत्र हो सकें। इससे बड़ा कोई उपहार नहीं है।
अपने तूफान का सामना करें
3 अप्रैल, 1968 की शाम को अमेरिका के एक शहर में भयंकर आंधी आई। थके हुए और बीमार महसूस कर रहे रेव्ह. डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर का इरादा चर्च हॉल में हड़ताली सफाई कर्मचारियों के समर्थन में अपना सुनियोजित भाषण देने का नहीं था। लेकिन वे एक अत्यावश्यक फोन कॉल से हैरान थे कि उन्हें सुनने के लिए एक बड़ी भीड़ ने मौसम का बहादुरी से सामना किया था। इसलिए वह हॉल में गए और चालीस मिनट तक बोले, जिसे कुछ लोग कहते हैं, कि वह उनका सबसे महानतम भाषण था, "मैं पहाड़ के शिखर पर गया हूं।"
अगले दिन, मार्टिन लूथर एक हत्यारे की गोली से मारे गए, लेकिन उनका भाषण अभी भी उत्पीड़ित लोगों को "वादा किए गए देश" की आशा से प्रेरित करता है। उसी तरह, यीशु के शुरूआती चेलों का हौसला भावोत्तेजक संदेश से बढ़ा। इब्रानियों की पुस्तक, जो यहूदी विश्वासियों को मसीह में अपने विश्वास के लिए खतरों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिखी गई है, आशा न खोने के लिए दृढ़ आध्यात्मिक प्रोत्साहन प्रदान करती है। जैसा कि यह आग्रह करता है, "इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो" (12:12)। यहूदियों के रूप में, वे उस अपील को मूल रूप से भविष्यवक्ता यशायाह (यशायाह 35:3) की ओर से आने के रूप में पहचानेंगे।
परन्तु अब, मसीह के शिष्यों के रूप में, हमें "वह दौड़ जिस में हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें, और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करने वाले यीशु की ओर ताकते रहें" (इब्रानियों 12:1-2)। जब हम ऐसा करते हैं, तो हम "निराश होकर हियाव नहीं [छोड़ेंगे]" (पद 3)।
निश्चित रूप से, इस जीवन में आंधी और तूफान हमारा इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यीशु में, हम उसमें खड़े होकर जीवन के तूफानों को मात देते हैं।
अँधेरा और उजाला
जब मैं अदालत में बैठा था, तो मैंने अपनी दुनिया के टूटेपन के कई उदाहरण देखे : एक बेटी अपनी माँ से अलग थी; एक पति और पत्नी अपने प्यार को खो चुके थे जो कभी उनके बीच था और अब केवल कड़वाहट साझा करते थे; एक पति जो अपनी पत्नी के साथ मेल-मिलाप करना चाहता था और अपने बच्चों के साथ फिर से मिलना चाहता था। उन्हें बदले हुए हृदय, चंगा किये गए घावों और परमेश्वर के प्रेम की प्रबलता की सख्त आवश्यकता थी।
कभी-कभी जब हमारे आस-पास की दुनिया में केवल अंधेरा और निराशा होती है, तो निराशा में हार मान लेना आसान होता है। परन्तु तब आत्मा, जो मसीह में विश्वासियों के भीतर रहता है (यूहन्ना 14:17), हमें स्मरण दिलाता है कि यीशु उस टूटेपन और पीड़ा के लिए मरा। जब वह एक मनुष्य के रूप में संसार में आया, तो वह अंधकार में प्रकाश लाया (1:4-5; 8:12)। हम इसे नीकुदेमुस के साथ उसकी बातचीत में देखते हैं, जो चुपके से अंधेरे के आवरण में यीशु के पास आया लेकिन प्रकाश से प्रभावित हुआ (3:1–2; 19:38–40)।
यीशु ने नीकुदेमुस को सिखाया कि "परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, कि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए" (3:16)।
तौभी यद्यपि यीशु ने जगत में प्रकाश और प्रेम लाया, फिर भी बहुत से लोग अपने पाप के अन्धकार में खोए रहते हैं (पद 19-20)। यदि हम उसके अनुयायी हैं, तो हमारे पास वह प्रकाश है जो अंधकार को दूर करता है। कृतज्ञता में, आइए प्रार्थना करें कि परमेश्वर हमें अपने प्रेम का प्रकाशस्तंभ बनाए (मत्ती 5:14-16)।
मौत से जीवन
कार्ल, कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें फेफड़े का डबल प्रत्यारेहण (lung transplant) की जरूरत थी। उसने प्रभु से नए फेफड़े मांगे लेकिन ऐसा करना अजीब लगा। उसने कबूल किया कि प्रार्थना करना एक अजीब बात है, क्योंकि "किसी को मरना होगा ताकि मैं जी सकूं।"
कार्ल की दुविधा पवित्रशास्त्र के एक बुनियादी सत्य पर प्रकाश डालती है : परमेश्वर जीवन को लाने के लिए मृत्यु का उपयोग करता है। हम इसे निर्गमन की कहानी में देखते हैं। गुलामी में जन्मे, इस्राएली मिस्रियों के सतावकारी हाथों के अधीन हो गए। फिरौन अपनी पकड़ को तब तक नहीं छोड़ता जब तक कि परमेश्वर ने इसे व्यक्तिगत नहीं बना देता। प्रत्येक ज्येष्ठ पुत्र मर जाता जब तक कि परिवार एक बेदाग मेमने को नहीं मारता और उसका लहू अपने दरवाजे की चौखट पर नहीं डालता (निर्गमन 12:6-7)।
आज हम और आप पाप के बंधन में पैदा हुए हैं। शैतान हम पर अपनी पकड़ तब तक नहीं छोड़ता जब तक कि परमेश्वर इसे व्यक्तिगत नहीं बना देता, अपने सिद्ध पुत्र को क्रूस की लहू से लथपथ भुजाओं पर बलिदान करने तक l
यीशु हमें वहाँ उसके साथ जुड़ने के लिए बुलाते हैं। पौलुस ने समझाया, "मैं मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हूं, और अब मैं जीवित न रहा, पर मसीह मुझ में जीवित है" (गलातियों 2:20)। जब हम अपने विश्वास को परमेश्वर के बेदाग मेमने में रखते हैं, तो हम प्रतिदिन उसके साथ मरने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं—अपने पाप के लिए मरते हुए ताकि हम उसके साथ नए जीवन में जी सकें (रोमियों 6:4-5)। हर बार जब हम पाप की बेड़ियों को ना कहते हैं और मसीह की स्वतंत्रता के लिए हाँ कहते हैं तो हम इस विश्वास को व्यक्त करते हैं। जब हम यीशु के साथ मरते हैं तो हम उससे अधिक जीवित कभी नहीं होते।