Month: जुलाई 2022

इसे अपना बनाएं, दोस्त

11 जून 2002 को गायन प्रतियोगिता अमेरिकन आइडल की शुरुआत हुई। हर हफ्ते, आशावादियों ने लोकप्रिय गीतों के अपने संस्करणों का प्रदर्शन किया, और दर्शकों ने मतदान किया कि प्रतियोगिता के अगले दौर में कौन आगे बढ़ेगा।

शो में पैनल जजों में से एक, रैंडी जैक्सन की सिग्नेचर फीडबैक यह तीखी टिप्पणी थी, “आपने उस गाने को अपना बना लिया दोस्त”। उन्होंने उस प्रशंसा की सराहना उस समय करी जब एक गायक ने एक परिचित धुन ली, इसे पूरी तरह से सीखा, और फिर इसे एक नए तरीके से प्रदर्शित किया जिसने इसे एक अद्वितीय, व्यक्तिगत रूप दिया। इसे अपना बनाना इसका पूरी तरह से और रचनात्मक रूप से स्वामित्व करना (अपनाना) था, और फिर इसे दुनिया को मंच पर पेश करना था।

पौलुस भी हमें कुछ ऐसा करने के लिए आमंत्रित करता है जो हमारे विश्वास और हमारी अभिव्यक्ति पर भी विश्वास करने के लिये है । फिलिप्पियों 3 में, वह परमेश्वर के सामने सही स्थिति में खड़े रहने के प्रयासों को अस्वीकार करता है (पद 7, 8)। इसके बजाय, वह हमें विश्वास के आधार पर परमेश्वर की ओर से आने वाली धार्मिकता को अपनाना सिखाता है (पद 9)। क्षमा और छुटकारे का वरदान हमारी प्रेरणा और लक्ष्यों को बदल देता है, “मैं उस उपलब्धि को पा लेने के लिये निरन्तर यत्न कर रहा हूँ जिसके लिये मसीह यीशु ने मुझे अपना बधुँआ बनाया था” (पद 12)।

यीशु ने हमारी विजय सुरक्षित कर ली है। अब हमारा काम  क्या है? उस सत्य को पकड़ने के लिए, परमेश्वर के सुसमाचार के उपहार को आंतरिक रूप देना और उसके साथ हमारी टूटी हुई दुनिया के बीच जीना। दूसरे शब्दों में, हमें अपने विश्वास को अपना बनाना है और ऐसा करने में जो हम पहले ही प्राप्त कर चुके हैं उस पर खरा उतरना है (पद 16)।

 

धूप के पोखर (छोटे तालाब)

गर्मी का दिन था और मेरी चार साल की पोती रितु और मैं गेंद खेलने से ब्रेक ले रहे थे। जैसे ही हम पानी का गिलास लेकर पोर्च में बैठे, रितु ने बाहर आँगन की ओर देखा और कहा, “धूप के पोखरों को देखो”। सूरज की रोशनी घने पत्तों से छनकर अंधेरी छाया में एक आकार बना रही थी। धूप के पोखर। यह अंधकारमय दिनों में आशा पाने के लिए क्या यह एक सुंदर छवि नहीं है? अक्सर चुनौतीपूर्ण समय के बीच में– जब अच्छी खबर कम लगती है– छाया (अंधेरे) पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, हम प्रकाश पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

ज्योति का एक नाम है—यीशु। मत्ती ने यशायाह को उस चमक का वर्णन करने के लिए उद्धृत किया जो यीशु के आने पर दुनिया में आई थी — “अन्धकार में रहनेवालों ने एक बड़ी ज्योति देखी है मृत्यु की छाया के देश में रहनेवालों पर ज्योति चमकी” (मत्ती 4:16;यशायाह 9:2 भी देखें)। जब हम मृत्यु की छाया की भूमि में रहते हैं तो पाप के प्रभाव हमारे चारों ओर होते हैं। परन्तु उस छाया में चमकते हुए यीशु हैं, जो संसार की भव्य और महिमामय ज्योति हैं (यूहन्ना 1: 4–5)।

यीशु के प्रेम और करुणा की धूप छाया को तोड़ती है, और हमें धूप के पोखर देती है हमारे दिन को रोशन करने और आशा के साथ हमारे दिलों को रोशन करने के लिए ।

 

परमेश्वर की भलाई द्वारा अनुगमन

अपने कॉलेज के वर्षों के दौरान अपनी पहली अंशकालिक (पार्ट टाइम) नौकरी में, मैंने महिलाओं के कपड़ों की एक दुकान में काम किया, जहां एक महिला सुरक्षा गार्ड एक खरीददार के रूप में कपड़े पहन कर उन महिलाओं का पीछा करती थी जिन पर माल चुराने का संदेह था। कुछ लोग उन लोगों के प्रोफाइल फिट करते हैं जो स्टोर मालिकों के विचार से संदिग्ध थे। दूसरों को खतरा नहीं माना जाता था, इसलिये उन पर ध्यान नहीं दिया जाता था। मुझे स्वयं स्टोर में प्रोफाइल किया गया है और मेरा भी पीछा किया गया है, यह एक दिलचस्प अनुभव है क्योंकि मैं अभी भी कार्यनीति को पहचानती हूं।

इसके ठीक विपरीत, दाउद ने घोषणा की कि उसके पीछे एक ईश्वरीय आशीष है– परमेश्वर की भलाई और करुणा। परमेश्वर के ये दोनों वरदान हमेशा उसके साथ रहते हैं, शक से नहीं बल्कि सच्चे प्यार से उसका पीछा करते हैं। “जुड़वां रक्षक स्वर्गदूत” जैसा कि इंजीलवादी चार्ल्स स्पर्जन ने इन दोनों वरदानों का वर्णन किया है, अच्छे और बुरे दिनों में ये विश्वासियों का बहुत नज़दीकी से अनुगमन करती हैं – सर्दियों के नीरस दिन और साथ ही गर्मियों के उज्ज्वल दिन। भलाई हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है, और करुणा हमारे पापों को मिटा देती है।

एक समय के चरवाहे के रूप में, दाउद ने भलाई और करुणा के इस इरादतन बने जोड़े को समझ लिया क्योंकि  यह परमेश्वर द्वारा प्रदान किया गया है। अन्य चीजें भी विश्वासियों का अनुगमन कर सकती हैं—भय, चिंता, प्रलोभन, संदेह। लेकिन निश्चित रूप से, दाउद निस्संदेह निश्चितता के साथ घोषणा करता है, परमेश्वर की दयालुता और प्रेमपूर्ण दया हमेशा हमारे पीछे आती है।

जैसा कि दाऊद आनन्दित होता है, “निश्चय तेरी भलाई और प्रेम जीवन भर मेरे पीछे पीछे रहेगा, और मैं यहोवा के भवन में सर्वदा वास करूंगा” (भजन संहिता23:6)। हमारे घर आने के लिए अनुगमन करने का क्या ही अद्भुत वरदान है!

जब सारी दुनिया गाती है

1970 के दशक के एक विज्ञापन गीत ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया जो कोका कोला के “द रियल थिंग” विज्ञापन अभियान के हिस्से के रूप में बनाया गया था, जिसे एक ब्रिटिश संगीत बैंड ने अंततः एक पूरे लम्बे गीत के रूप में गाया जो दुनिया भर के संगीत चार्ट की चोटी पर था। लेकिन कई लोग रोम के बाहर एक पहाड़ी की चोटी पर युवाओं द्वारा गाए गए मूल टेलीविजन संस्करण को कभी नहीं भूलेंगे। मधुमक्खियां और फलों के पेड़ों के दर्शन के साथ यह अद्भुत था, दुनिया को, दिल से गाना और प्यार की सद्भावना सिखाने के लिए हम गीतकार की इच्छा के साथ प्रतिध्वनित हुए ।

प्रेरित यूहन्ना उस आदर्श स्वप्न के समान कुछ वर्णन करता है, जो केवल बहुत बड़ा है। उसने “स्वर्ग और पृथ्वी पर और पृथ्वी के नीचे, और समुद्र के सब प्राणी, और जो कुछ उन में है के द्वारा गाए गए एक गीत” की कल्पना की थी (प्रकाशितवाक्य 5:13)। इस गाने में कुछ भी अजीब नहीं है। जिसके लिए यह गीत गाया गया है, उसके द्वारा चुकाई गई कीमत से अधिक वास्तविक कुछ नहीं हो सकता। युद्ध, मृत्यु, और परिणाम के दर्शन की तुलना में न ही इससे अधिक पूर्वाभास हो सकता है कि उसके प्रेम के बलिदान को जीतना होगा।

तौभी परमेश्वर के मेमने को हमारे पापों को सहने और मृत्यु को पराजित करने, मृत्यु के हमारे भय पर विजय पाने, और संपूर्ण स्वर्ग और पृथ्वी को पूर्ण सामंजस्य में गाना सिखाने के लिए यही करना पड़ा।