घर को बनाना
19वीं शताब्दी में, भारत में सबसे महत्वाकांक्षी निजी गृह निर्माण परियोजना शुरू हुई। कार्य जारी रहा जब तक की—12 साल बाद महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ III के "शाही परिवार निवास" का समापन हुआ। उसका परिणाम गुजरात के वडोदरा में लक्ष्मी विलास महल था। वह भारत में सबसे बड़ा निजी निवास महल है और माना जाता है की लंदन में बकिंघम महल से लगभग 4 गुना बड़ा है। उसमें 170 कमरे हैं जिसमें अच्छी तरह से बनाये हुए कट्टीभचित्र, झूमर, कलाकृतियां और लिफ्ट के साथ जो की 500 एकड़ में बनाया गया है।
यह परियोजना, महत्वाकांक्षी के रूप में था, लेकिन मत्ती 16 में यीशु ने अपने चेलों को जिस “इमारत” के इरादे के बारे में बताया उसकी तुलना में कुछ नहीं था। पतरस का यह पुष्टीकरन करने के बाद की यीशु ही “परमेश्वर का पुत्र मसीह है”(16), यीशु ने कहा, “और मैं भी तुझ से कहता हूँ की तू पतरस है, और मैं इस पत्थर पर अपनी कलीसिया बनाऊंगा, और अधोलोक के फटक उस पर प्रबल न होंगे.”(18)। ) जबकि धर्मशास्त्री "चट्टान" की पहचान पर बहस करते हैं, लेकिन यीशु के इरादों के बारे में कोई बहस नहीं है। वह पृथ्वी की छोर तक फ़ैलाने के लिए अपनी कलीसिया बनाता (मत्ती 28:19-20), दुनिया भर के हर राष्ट्र और जातीय समूह के लोगों के साथ। (प्रकाशितवाक्य 5:9)।
इस भवन परियोजना की लागत? क्रूस पर यीशु मसीह के अपने लहू का बलिदान (प्रेरितों 20:28)। उनके “भवन” के सदस्यों के रूप में (इफिसिओं 2:11), इतनी बड़े दाम से खरीदे हुए, हम उनके प्रेममय बलिदान का जश्न मनाएं और इस महान कार्य में उनके साथ शामिल हों।
शरणस्थान ढूँढना
मेरी पत्नी और मैं एक बार बड़ी खिड़कियों और मोटी पत्थर की दीवारों वाले सुंदर पुराने समुद्र तटीय होटल में ठहरे थे। एक दोपहर, उस क्षेत्र से तूफान गुजरा, समुद्र को मथते और हमारे खिडकियों पर गुस्से की मुट्ठी की तरह एक दरवाजे पर मारते हुए। हम फिर भी शांति में थे। दीवारें इतनी मजबूत थी, और होटल का नींव इतना ठोस! जबकि बाहर तूफान गरज रहा था, हमारा कमरा एक शरणस्थान था।
खुद परमेश्वर के साथ शुरू करते हुए, शास्त्र में शरणस्थान एक महत्वपूर्ण विषय है। यशायाह परमेश्वर के बारे में कहता है “तब तू दरिद्रों के लिए उनकी शरण, और तपन में छाया का स्थान हुआ.”(यशायाह 25:4)। इसके अतिरिक्त, शरणस्थान एक ऐसी चीज़ है जो परमेश्वर के लोग थे और प्रदान करने के लिए हैं, चाहे इस्राएल के प्राचीन शरणस्थान के द्वारा (गिनती 35:6) या जरुरतमन्द “परदेशियों” को आतिथ्य प्रदान करने के द्वारा (व्यवस्थाविवरण 10:19)। वही व्यवस्थाएं हमें आज भी मार्गदर्शित कर सकता है जब मानवीय संकट हमारे दुनिया को प्रभावित करता है। हम प्रार्थना करते हैं की शरणस्थान का परमेश्वर ऐसे समयों में हमारा, उसके लोगों का कमजोर लोगों को सुरक्षा खोजने में मदद करने के लिए इस्तेमाल करें।
जो तूफान हमारे होटल में आया था अगले दिन सुबह, हमें एक शांत समुद्र और गर्म धूप जिसने गंगा-चिल्ली को चमकाया साथ छोड़कर चले गया, यह एक तस्वीर है जिसे मैं अपने पास रखते हुए उन लोगों के बारे में सोचता हूँ जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे या “निर्दयी” शासन महसूस कर रहे है (यशायाह 25:4): की वह शरणस्थान का परमेश्वर हमें उन्हें अभी और एक उज्जवल कल में सुरक्षा पाने में मदद करने के लिए सशक्त करेगा।
दीवाल में एक छेद
मेरे फूलों को कुछ खा रहा था। खिलने से एक दिन पहले, कलियों ने गर्व से अपना सिर उठा लिया था। अब वे बिना सिर के तना थे। मैंने अपने बाड़े के परिधि में छान-बिन की, और लकड़ी के बाड़ में खरगोश के आकार के एक छेद की खोज की। खरगोश प्यारे हैं, लेकिन यह अजीब जानवर फूलों से भरे बगीचे को कुछ ही मिनटों में चर सकते है।
मैं आश्चर्य करता हूँ की हो सकता है मेरे जीवन में परमेश्वर के खिलते चरित्र को "घुसपैठियों" कुतर रही हो? नीतिवचन 25:28 कहता है, “वह ऐसे नगर के समान है जिसकी शहरपनाह घेराव करके तोड़ दी गई हो.”। प्राचीन काल में शहर का दीवाल उसे शत्रुओं के आक्रमण से सुरक्षा देता था। दीवाल में एक छोट्टे से छेद का भी मतलब यह था की पूरा शहर हमले के लिए खुला था।
बहुत सारे नीतिवचन संयम के बारे में है। बुद्धिमान मनुष्य ने लिखा “क्या तूने मधु पाया? तो जितना तेरे लिए ठीक हो उतना ही खाना.” (25:16)। संयम पवित्र आत्मा का फल है जो हमारा मार्गदर्शन, और अधीर, कड़वाहट, लालच होने, अन्य कीट जो घुसपैठ कर सकते हैं और हमारे जीवन में परमेश्वर के फसल को नष्ट कर सकता है उससे सुरक्षा प्रदान करता है (देखे गलतियों 5:22-23)। संयम एक स्वस्थ मानसिकता है जो हमारे जीवनों के दीवालों में छिद्रों को देखता है और उसे ठीक करता है।
जब मैंने अपने जीवन के परिधि की जाँच की, कभी-कभी मैं कमजोर छिद्रों को देख सकता हूँ। एक ऐसी जगह जहां मैं बार-बार प्रलोभित होता हूं। अधीरता का एक जगह। ओह, कैसे मेरे जीवन में मुझे वैसे कीटों से सुरक्षित रखने के लिए परमेश्वर के स्वस्थ दिमाग के संयम की जरूरत है!
लेगो सबक
पृथ्वी पर हर साल प्रत्येक व्यक्ति के लिए लगभग 10 लेगो पिस बेचे जाते हैं—75 अरब से भी ज्यादा छोटी प्लास्टिक की ईंटें। लेकिन अगर यह डेनिश टॉयमेकर ओले किर्क क्रिस्टियनसेन की दृढ़ता के लिए नहीं होता, तो एक साथ जोड़ने के लिए कोई लेगो नहीं होता।
क्रिस्टियनसेन ने लेग गॉड बनाने से पहले दशकों तक बिलुंड, डेनमार्क में कड़ी मेहनत की, जिसका अर्थ है "अच्छा खेलें।" उनकी कार्यशाला दो बार आग से जल गई थी। उन्होंने दिवालियापन और एक विश्व युद्ध को सहन किया जिसके कारण सामग्री की कमी हो गई। अंत में, 1940 के दशक के अंत में, वह स्व-लॉकिंग प्लास्टिक ईंटें का योजना बनाया। 1958 में जब लेगो एक घरेलू शब्द बनने की कगार पर था तब तक ओले किर्क मर गया।
काम और जीवन की चुनौतियों में बने रहना मुश्किल हो सकता है। यह हमारे आत्मिक जीवन में भी सच है क्योंकि हम यीशु की तरह बनने के लिए बढ़ने का प्रयास करते हैं। मुसीबतें हमसे टकराती हैं, और हमें दृढ़ रहने के लिए परमेश्वर के सामर्थ्य की जरूरत है। प्रेरित याकूब ने लिखा: “धन्य है वह मनुष्य जो परीक्षा में स्थिर रहता है,”(याकूब 1:12)। कभी-कभी जिन परीक्षाओं का सामना हम करते है वे रिश्तों या वित्त या स्वास्थ्य में झटके हैं। कभी-कभी वे प्रलोभन हमें हमारे जीवनों के द्वारा परमेश्वर को महिमा देने के लक्ष्य में हमें धीमा कर देता हैं।
लेकिन परमेश्वर वैसे समयों के लिए बुद्धि का वादा करता है (5), और जैसे हमें जो चाहिए प्रदान करता है (6) वह हमें उस पर भरोसा करने के लिए कहता है। इस सब से, जब हम उसे अपने जीवनों के द्वारा उसकी महिमा करने में लगे रहने में सहायता करने की अनुमति देते है, तो हम सच्चा आशीर्वाद पाते है(12)।
पुन: खोजना
एक विशेष 1937 वांडरर W24 सेडान का एक असाधारण इतिहास है। इस कार ने नेताजी को कलकता में उनके पैतृक घर से उनके ‘महान बचाव’ में मदद किया जहाँ वह ब्रिटिश के द्वारा प्रतिबद्ध थे। उस कार के इतिहास से आनंदित, ऑडी टीम ने उसे पुनर्स्थापित करने में लगभग 6 महीने बिताये। इस दुर्लभ खोज को 2017 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने नेताजी के ‘महान बचाव’ की 75वीं वर्षगांठ पर जनता के लिए अनावरण किया था।
छिपे हुए खजाने कई रूप ले सकते हैं, और 2 इतिहास के पुस्तक में हम खोए हुए खजाने की एक और खोज के बारे में पढ़ते हैं । इस्राएल के राजा के रूप में उसके राज्य के 18 वर्ष में, योशिय्याह ने यरूशलेम के मन्दिर की मरम्मत शुरू की। इस प्रक्रिया के दौरान, हिल्किय्याह महायाजक को “भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली”(2 इतिहास 34:15)। व्यवस्था की पुस्तक, पुराने नियम के पहली पांच पुस्तकें, जो दशकों पहले संभवतः इसे हमलावर सेनाओं से सुरक्षित रखने के लिए छुपाया गया था। और समय के साथ इसे भूला दिया गया था।
जब राजा योशिय्याह को इस खोज के बारे में बताया गया, उसने उस खोज के महत्व को समझा। योशिय्याह ने सारे इस्राएल के लोगों को एक साथ बुलाया और व्यवस्था की पूरी पुस्तक को पढ़ा ताकि जो कुछ उसमें लिखा था उसे पालन करने के लिए वे अपने आप को सौंपे। (30-31)।
हमारे जीवनों के लिए अभी भी महत्वपूर्ण, हमारे पास बाइबल की 66 पुस्तकों तक पहुंच होने का अद्भुत आशीर्वाद है, एक अनंत मूल्य का खजाना।