Month: सितम्बर 2015

मछली पकड़कने से पाठ

मैं साफ और निश्चल पियेट झील में घने शैवाल में शान्ति से मछली पकड़ रहा था । मैंने एक मछली को घने वनस्पतियों से निकलकर कुछ खोजते देखा । उसने मेरे मछली पकड़ने की डोरी में लगे चारे की ओर बढ़ा, उसे देखा और शैवाल में लौट गया । उसे काँटा दिखायी देने तक यह बार-बार हुआ। तब अपना पूँछ…

एक मक्खी से ताकीद

जिस छोटे दफ्तर को मैंने किराये पर लिया, वहाँ केवल कुछ निरुदेश्य मक्खियाँ रहती थीं । कुछ मक्खियाँ मर गईं थीं और चारों ओर दीवारों एवं खिड़कियों पर बिखरीं हुईं थीं । मैं एक को सामने छोड़कर बाकी हटा दिए ।

यह मृत मक्खी मुझे अच्छे से प्रतिदिन व्यतीत करना सिखाती है । मृत्यु जीवन की एक सर्वोत्तम ताकीद है,…

टिशू के डिब्बे

शल्यचिकित्सा प्रतीक्षालय में बैठा मैं सोच रहा था । हाल ही में यहाँ पर हमें घबरानेवाला समाचार मिला था कि मेरा एकलौता छोटे भाई “मस्तिष्क मृत“ था ।

आज, गम्भीर शल्यचिकित्सा प्रक्रिया से निकल रही अपनी पत्नी के समाचार का इन्ताजार करते हुए, मैंने उसे एक लम्बा पत्र लिखा । तब, अशान्ति और बेपरवाह बच्चों के बीच, मैंने परमेश्वर की…

दुःख से पाठ

विशाल पर्दे पर क्लोज़-अप चित्र बड़ा और स्पष्ट था, जिससे हमें उस व्यक्ति के शरीर के गहरे घाव दिख रहे थे । एक सैनिक ने उसे मारा जबकि एक क्रुद्ध भीड़ उसपर हँस रही थी जिसका चेहरा खून से ढका था। दृश्य इतना वास्तविक था कि, उस खुले थियेटर की शान्ति में, मैं घबराया और कुंचित हुआ जैसे मैंने दर्द…

रात्री 2 बजे वाले मित्र

मेरे मित्र ने लोगों के एक समूह के विषय बताया जिनका मसीह में मजबूत विश्वास है । उनमें से एक, 93 वर्षीय एक वृद्ध महिला ने कहा, “मुझे महसूस होता है कि जरुरत पड़ने पर मैं आप में से किसी को भी रात्री 2 बजे पुकार सकती हूँ, और मुझे खेद प्रकट करने की जरुरत नहीं है ।” चाहे प्रार्थना…

क्या परमेश्वर चिन्ता नहीं करता है?

क्यों एक मदहोश चालक दुर्घटना से बच जाता है जबकि उसका सौम्य सवारी गम्भीर रूप से घायल हो जाता है? क्यों बुरे लोग सफल होते हैं जबकि भले लोग दुःख उठाते हैं? कितनी बार आप अपने जीवन में होनेवाली घटनाओं के विषय अस्पष्ट होकर पुकारते हैं, “क्या परमेश्वर चिन्ता नहीं करता है?”

हबक्कूक भी यहूदा में व्याप्त दुष्टता और अन्याय…

पूर्णतया परित्यक्त महसूस करना

अपनी पुस्तक द स्क्रुटेप लेटर्स में सी.एस. लूईस एक वरिष्ठ और एक कनिष्ठ शैतान की काल्पनिक वार्तालाप बताते हैं कि ठीक से एक मसीही की परीक्षा कैसे की जाए । दोनों शैतान एक मसीही का विश्वास नष्ट करना चाहते हैं । “धोखा न खाना,” वरिष्ठ ने कनिष्ठ से कहा । “हमारा अभिप्राय तब अधिक जोखिम में होता है जब एक…

परमेश्वर का कुतुबनुमा

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, उत्तर केरोलीना के तट से 48.280 किलोमीटर दूर छोटे कुतुबनुमा से 27 नाविकों के जीवन बच गए । वाल्डमार सेमेनोव, एक सेवानिवृत व्यापारी नाविक, एस.एस. एलकोवा गाइड(जहाज) पर कनिष्ठ अभियन्ता था, जब जर्मनी की पनडुब्बी जल के ऊपर आकर इस पर गोलियाँ दागनी शुरु कर दी । जहाज निशाना बना, उसमें आग लग गई, और…

शब्द एवं क्रियाएँ

मेरे कालेज लेखन कक्षा के विद्यार्थी का ई-मेल आग्रह जता रहा था । सेमेस्टर का अन्त था और स्पोट्र्स में भागीदारी हेतु उसे बेहतर अंक चाहिए थे । उसे क्या करना था? उसने कुछ एक गृहकार्य छोड़ दिये थे, इसलिए मैंने उसे कार्य पूर्ण करके अपने अंक बढ़ाने हेतु 2 दिन दिये । उसका प्रतिउत्तर: “धन्यवाद। मैं करूँगा ।”

दो…