अनुशासित करनेवाला प्रेम
उसने दरवाज़ा जोर से बंद किया l उसने पुनः दरवाज़ा जोर से किया l मैं गराज में गया, एक हथौड़ा और एक पेंचकस पकड़ा, और अपनी बेटी के कमरे में गया l धीरे से मैं फुसफुसाया, “प्रिय l तुम्हें अपने क्रोध को नियंत्रित करना सीखना होगा l” उसके बाद मैंने दरवाज़े को उसके कब्जों से अलग करके गराज में रख दिया l मेरी आशा थी कि अस्थायी रूप से दरवाज़े को हटाना उसे आत्म-नियंत्रण के महत्त्व को याद करने में मदद करेगा l
नीतिवचन 3:11-12 में, बुद्धिमान शिक्षक अपने पाठकों को परमेश्वर का अनुशासन स्वीकार करने के लिए आमंत्रित करता है l शब्द अनुशासन का अनुवाद “सुधार” हो सकता है l एक नेक और प्रेमी पिता के जैसे, परमेश्वर आत्म-विनाशक व्यवहार को सुधारने के लिए अपनी आत्मा एवं पवित्र वचन के द्वारा बात करता है l परमेश्वर का अनुशासन सम्बन्धात्मक है──जो हमारे लिए सर्वोत्तम है उसके लिए उसके प्रेम और उसकी इच्छा में जड़वत l कभी-कभी वह परिणाम के समान दिखाई देता है l कभी-कभी परमेश्वर किसी का उपयोग हमारे कमज़ोर विषय को प्रगट करने के लिए करता है l अक्सर, यह असुखद होता है, लेकिन परमेश्वर का अनुशासन एक उपहार है l
लेकिन हम उसे उस नज़रिए से नहीं देखते हैं l बुद्धिमान व्यक्ति ने चिताया, “यहोवा की शिक्षा से मुंह न मोड़ना” (पद.11) l कभी-कभी हम परमेश्वर के अनुशासन से डरते हैं l दूसरे समयों में हम अपने जीवनों में बुरी चीजों को परमेश्वर का अनुशासन मान लेते हैं l यह प्रेमी पिता के हृदय से बहुत दूर है जो इसलिए अनुशासित करता है क्योंकि वह हममें आनंद लेता है और हमें सुधारता है क्योंकि वह हमें प्यार करता है l
परमेश्वर के अनुशासन से डरने के बजाय, हम उसे स्वीकार करना सीखें l जब हम अपने हृदयों में परमेश्वर के सुधार की आवाज़ सुनते हैं या पवित्र वचन पढ़ते समय दोषभावना का अनुभव करते हैं, हम परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं कि वह सर्वोत्तम की ओर अगुवाई करने में हममें पर्याप्त रूप से आनंदित होता है l
भयमुक्त प्रेम
कुछ चित्र इतने शक्तिशाली होते हैं कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता l यह मेरा अनुभव था जब मैंने वेल्स की दिवंगत राजकुमारी डायना की एक प्रसिद्द तस्वीर देखी l पहली नजर में, देखा गया दृश्य नीरस लगता है : गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए, राजकुमारी एक अज्ञात आदमी से हाथ मिला रही है l लेकिन यह तस्वीर की कहानी है जो इसे उल्लेखनीय बनाती है l
19 अप्रैल, 1987 को, जब राजकुमारी डायना ने लन्दन मिडिलसेक्स अस्पताल का दौरा किया, यूनाइटेड किंगडम दहशत की लहर में घिरा हुआ था क्योंकि वह एड्स माहामारी का सामना कर रहा था l नहीं जानते हुए कि बिमारी──जो अक्सर भयावह गति से मार रही थी──कैसे फैलती थी, जनता ने कई बार एड्स पीड़ितों को सामाजिक रूप से अछूत की तरह माना l
इसलिए यह एक आश्चर्यजनक क्षण था जब डायना, दास्तानों के बिना हाथों और स्वाभाविक मुस्कान के साथ, उस दिन एड्स रोगी के हाथ को धीरता से हिला रही थी l सम्मान और दयालुता की छवि दुनिया को बीमारी से ग्रस्त लोगों के साथ समान दया और करुणा के साथ व्यवहार करने के लिए प्रेरित करेगी l
तस्वीर मुझे कुछ याद दिलाती है जिसे मैं अक्सर भूल जाता हूँ : स्वतंत्र रूप से और उदारता से दूसरों के लिए यीशु के प्यार की पेशकश करना इसके लायक है l यूहन्ना ने मसीह के आरंभिक विश्वासियों को याद दिलाया कि प्रेम को अपने भय के सामने मुरझाने या छिपने देना वास्तव में “मृत्यु की दशा में” रहना है (1 यूहन्ना 3:14) l और प्रेम जो स्वतंत्र और अभय है और पवित्र आत्मा के स्व-बलिदानी प्रेम से सशक्त है, अपनी सम्पूर्णता में जीवन के पुनरुत्थान का अनुभव करना है (पद.14, 16) l
अच्छी परेशानियाँ
जब जॉन ल्युईस, एक अमेरिकी राजनेता, की मृत्यु 2020 में हुई, तो कई राजनितिक धारणा वाले लोगों ने शोक व्यक्त किया l 1965 में, ल्युईस काले नागरिकों के लिए मताधिकार प्राप्त करने के लिए मार्टिन लूथर किंग जूनियर के साथ जुलूस में शामिल हुए थे l इस जुलूस के दौरान, ल्युईस को सिर में करारी चोट लगी थी, जिसके दाग उनके जीवन भर बने रहे l ल्युईस ने कहा, “जब आप कुछ ऐसा देखते हैं जो सही नहीं है, न्यायसंगत नहीं है, अन्यायपूर्ण है, आपके पास कुछ बोलने के लिए नैतिक जिम्मेदारी है l कुछ करने के लिए l उन्होंने यह भी कहा, “कभी नहीं, कभी भी, अच्छी, अनिवार्य परेशानी में कुछ आवाज़ उठाने में डरना नहीं चाहिए l”
ल्युईस ने समय पर सीखा कि जो सही है उसे करना, सच्चाई में विश्वासयोग्य रहना, “अच्छी” परेशानी उत्पन्न करने की मांग करता है l उन्हें अलोकप्रिय बातें बोलने की ज़रूरत पड़ सकती है l आमोस भविष्यद्वक्ता भी यह जानता था l इस्राएल का पाप और अन्याय देखते हुए, वह चुप नहीं रह सका l आमोस ने निंदा किया कि “तुम धर्मी को सताते और घूस लेते, और फाटक में दरिद्रों का न्याय बिगाड़ते हो” जबकि “मनभावनी दाख की [बारियों]” के साथ “गढ़ें हुए पत्थरों” के घर बनाए हो (आमोस 5:11-12) l कलह से बाहर रहकर अपनी सुरक्षा और आराम बनाए रखने के बजाय, आमोस ने बुराई का नाम लिया l नबी ने अच्छी, अनिवार्य परेशानी उत्पन्न की l
लेकिन इस मुसीबत का उद्देश्य सभी के लिए अच्छा करना था──सभी के लिए न्याय l “न्याय को नदी के समान, और धर्म को महानद के समान बहने दो” (पद.24) l जब हम अच्छी परेशानी(न्याय जिस धार्मिकता, अहिंसक परेशानी की मांग करता है), परिणाम हमेशा भलाई और चंगाई/स्वास्थ्य होता है l
पहले क्षमा करें
हमने अपने आप को “मसीह में बहनें” कहा, लेकिन मेरे गोर दोस्त और मैंने दुश्मनों की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया था l एक सुबह एक कैफ़े नाश्ते पर, हमने अपने अलग-अलग नस्लीय विचारों के बारे में कठोरता से बहस की l फिर हम अलग हो गए, कसम खाकर कि एक दूसरे से कभी नहीं मिलेंगे l एक साल बाद, हालाँकि, हमें उसी सेवा द्वारा काम पर रखा गया था──एक ही विभाग में काम करते हुए, एक दूसरे से फिर से जुड़ने में असमर्थ नहीं थे l सबसे पहले अटपटे ढंग से, हमने मतभिन्नता पर बात की l फिर, समय के साथ, परमेश्वर ने हमें एक-दूसरे से माफ़ी मांगने और चंगा करने और सेवा को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद की l
परमेश्वर ने एसाव और उसके जुड़वाँ भाई, याकूब के बीच कड़वे मतभेद को ठीक किया और दोनों के जीवनों को धन्य किया l एक समय चालबाजी करनेवाला, याकूब ने पिता की आशीष छीन लिया था जो एसाव की थी l लेकिन बीस साल बाद, परमेश्वर ने याकूब को अपने देश लौटने के लिए बुलाया l इसलिए, याकूब ने एसाव को खुश करने के लिए बेशुमार तोहफे भेजे l “तब एसाव उससे भेंट करने को दौड़ा, और उसको हृदय से लगाकर, गले से लिपटकर चूमा; फिर वे दोनों रो पड़े” (उत्पत्ति 33:4) l
उनका पुनर्मिलन अपने उपहारों──प्रतिभाओं या धनसंग्रह को परमेश्वर के सामने पेशकश करने से पहले एक भाई या बहन के साथ क्रोध शांत करने के लिए परमेश्वर के आग्रह का एक उत्कृष्ट उदाहरण है (मत्ती 5:23-24) l इसके बजाय, “जाकर पहले अपने भाई से मेल मिलाप कर और तब आकर अपनी भेंट चढ़ा” (पद.24) l याकूब ने एसाव के साथ सामंजस्य स्थापित कर परमेश्वर की आज्ञा मानी, और बाद में परमेश्वर के लिए एक वेदी स्थापित की (उत्पत्ति 33:20) l कितना सुन्दर एक व्यवस्था : पहले क्षमा और सामंजस्य के लिए प्रयास करें l फिर, वह हमें अपनी वेदी पर, स्वीकार करता है l
पुनः उठ खड़े हो
ओलंपिक धावक रेयान हॉल आधी लम्बी दौड़(half merathon) के लिए अमेरिकी रिकॉर्ड-धारक है l उन्होंने 13.1 मील (21 किलोमीटर) की दूरी को इक्यावन मिनट और तैंतालीस सेकंड के उल्लेखनीय समय में पूरा किया, जिससे वह एक घंटे के भीतर दौड़ने वाले पहले अमेरिकी एथलीट बन गए l जबकि हॉल ने रिकॉर्ड-सेटिंग की जीत का जश्न मनाया है, उसने एक दौड़ पूरी नहीं कर पाने की निराशा को भी जाना है l
सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखने के बाद, उसे सँभालने के लिए हॉल यीशु में अपने विश्वास को श्रेय देता है l उसकी पसंददीदा बाइबल पदों में से एक नीतिवचन की किताब से एक उत्साहजनक अनुस्मारक है कि “धर्मी चाहे सात बार गिरे तौभी उठ खड़ा होता है” (24:16) l यह नीतिवचन हमें याद दिलाता है कि धर्मी लोग, जिन पर भरोसा करते हैं और परमेश्वर के साथ एक रिश्ता रखते हैं, वे इसके बावजूद भी परेशानियों और कठियाइयों का अनुभव करेंगे l हालाँकि, जब वे कठिनाई के मध्य भी निरंतर उसे ढूढ़ते है, परमेश्वर उन्हें फिर से उठ कर खड़े होने की ताकत देता है l
क्या आपने हाल ही में एक विनाशकारी निराशा या असफलता का अनुभव किया है और महसूस करते हैं कि आप कभी भी ठीक नहीं होंगे? पवित्रशास्त्र हमें प्रोत्साहित करता है कि हम अपने ताकत पर भरोसा न करें, लेकिन परमेश्वर और उसके वादों पर अपना विश्वास बनाए रखें l जैसा कि हम उस पर भरोसा करते हैं, परमेश्वर की आत्मा हमें इस जीवन में आने वाली हर कठिनाई के लिए ताकत देता है, जो सांसारिक रूप से महत्वपूर्ण संघर्षों से मिलती है (2 कुरिन्थियों 12:9) l