ड्रम बजानेवाला लड़का (The Drummer Boy)
“द लिटिल ड्रम्मर बॉय” 1941 में लिखी गयी एक प्रसिद्ध क्रिसमस गीत है l मूल रूप से वह “कैरल ऑफ़ द ड्रम” नाम से जाना जाता था और पारम्परिक चेक देश के कैरल(गीत) पर आधारित है l मत्ती 1 - 2 के क्रिसमस कथा में यद्यपि किसी ड्रम्मर बॉय का वर्णन नहीं है, इस गीत का अर्थ सीधे उपासना के…
आश्चर्यजनक प्रेम
उसके पति की मृत्युपरांत पहले क्रिसमस के आगमन में, मेरे सहेली डेविडीन ने एक आश्चर्यजनक पत्र लिखा कि पृथ्वी पर यीशु के जन्म के समय स्वर्ग में कैसा रहा होगा l “जो होना था परमेश्वर उसे जानता था,” उसने लिखा l “तीनों एक थे, और हमारे लिए उसने अपने बहुमूल्य एकता को टूटने दिया l स्वर्ग परमेश्वर के पुत्र से…
रोमी शांति (Pax Romana)
कोई भी युद्ध का खर्च उठा नहीं सकता l एक वेबसाईट की रिपोर्ट है इस समय 64 राष्ट्रों के बीच सशस्त्र संघर्ष जारी है l ये कब और कैसे समाप्त होंगे? हमें शांति चाहिए, किन्तु न्याय की कीमत पर नहीं l
यीशु “शांति,” के काल में जन्म लिया किन्तु यह तानाशाह शोषण की कीमत पर था l रोमी द्वारा प्रत्येक…
सातवाँ अंतरा
1861 में, हेनरी वाड्सवर्थ लॉन्गफेलो की पत्नी, फ्रांसेस की त्रासदीपूर्ण मृत्यु हो गई l उसने लिखा, “उसके बिना पहला क्रिसमस अकथनीय रूप से दुखद था l अगला वर्ष भी बदतर था l बच्चे कहते हैं, ‘क्रिसमस मुबारक हो, किन्तु अब यह मेरे लिए नहीं है l’ ”
1863 में, अमरीकी गृह युद्ध में, लॉन्गफेलो का पुत्र फ़ौज में गंभीर रूप…
अन्धकार में पहुंचना
हमारी बूढ़ी कुतिया हमारे पलंग के निकट सुकड़कर पिछले 13 वर्षों से सोती है l
सामान्यतः वह न हिलती-डुलती है न ही आवाज़ करती है, किन्तु अभी हाल ही से वह बीच रात में धीरे से हमें अपने पंजे से जगाती है l हमने लगा वह बाहर जाना चाहती है l किन्तु हमने जाना वह हमारी उपस्थिति के विषय निश्चित…
क्रिसमस विश्राम
मैं बचपन में पैसे कमाने के लिए अखबार बांटता था l इसलिए कि वह सुबह का अखबार होता था, मुझे रोज़ सुबह 3 बजे उठना पढ़ता था ताकि 6 बजे तक मेरे 140 अखबार सही घरों में पहुँच जाएं l
किन्तु वर्ष का एक दिन भिन्न होता था l हम क्रिसमस की सुबह का अखबार क्रिसमस की पूर्व संध्या ही…
आपका नाम पवित्र है
एक दोपहर मैं अपने अध्यात्मिक सलाहकार मित्र से परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेने पर चर्चा कर रहा था(निर.20:7) l हमारी सोच हो सकती है यह केवल परमेश्वर का नाम अपशब्द की तरह, बिना गंभीरता से अथवा अनादर से लेने की बात है l किन्तु मेरे सलाहकार ने मुझे चुनौति दी कि हम किस तरह उसके नाम को अनादर देते…
कैसे का महत्व
बाइबिल कॉलेज में पढ़ते समय, मेरा मित्र चार्ली और मैं एक फर्नीचर स्टोर में कार्य करते थे l हम एक भीतरी सज्जाकार के साथ सामन पहुंचाते थे जो ग्राहकों से बात करता था और हम दोनों ट्रक से सामान उतारते थे l कभी-कभी हम दो-तीन मंजिल ऊपर तक सामान ले जाते थे l हम दोनों अक्सर इच्छा करते थे कि…
आओ उत्सव मनाएं
2014 के विश्व कप में जर्मनी के विरुद्ध घाना के असमोह ज्ञान द्वारा गोल करने के बाद, वह और उसके टीम सदस्यों ने समन्वित नृत्य किया l कुछ मिनट बाद जब जर्मनी के मिरोस्ल्व क्लोस ने गोल वापस किया, वह उछलकर नांचा l 2002 विश्व कप में अमरीका के लिए गोल करने वाले क्लिंट माथिस, कहते हैं, “फूटबाल उत्सव अत्यधिक…