आँसू और हँसी
पिछले रिट्रीट में, मैं कुछ सहेलियों से काफी अरसे के बाद मिली l मिलन के आनंद में खूब हँसी थी, किन्तु आँसू भी क्योंकि मैंने उनका अभाव महसूस किया l
सहभागिता के अंतिम दिन, हमने प्रभु भोज में भाग लिया l और अधिक मुस्कराहट और आँसू! मैं परमेश्वर के अनुग्रह के लिए आनंदित हुयी, जिसने मुझे अनंत जीवन और अपनी…
सुरक्षा जाल
मेरे लिए वषों तक पहाड़ी उपदेश (मत्ती 5-7) मानव व्यवहार की रूप-रेखा, हर एक की पहुँच से बाहर एक मानक था l मैं सही अर्थ कैसे भूल गया? यीशु ने ये शब्द हमें निराश करने के लिए नहीं कही, किन्तु बताने के लिए परमेश्वर कैसा है l
हम अपने शत्रु से प्रेम क्यों करें? क्योंकि हमारा करुणामय पिता बुरे और…
हमारा नया नाम
वह खुद को योद्धा पुकारती थी, किन्तु उसके बच्चे की दुर्घटना के बाद वह इस उपनाम से बचने लगी l उसके बच्चे के स्वस्थ्य होते समय वह प्रत्येक सप्ताह मित्रों के साथ बातचीत और प्रार्थना करने इकट्ठी होती थी, परमेश्वर से सहायता और चंगाई माँगती थी l अनेक महीनों तक अपना भय और चिंता प्रार्थना में रखने के बाद उसने…
सबसे महत्वपूर्ण बात
दो लोग बैठकर अपने व्यवसायिक दौरे और उसके परिणाम की समीक्षा कर रहे थे l एक के अनुसार उनका दौरा लाभदायक था क्योंकि उनके व्यवसायिक सम्पर्कों से कुछ अर्थपूर्ण नए सम्बन्ध आरंभ हुए थे l दूसरे ने कहा, “सम्बन्ध अच्छे हैं, किन्तु विक्रय सबसे महत्वपूर्ण है l” स्पष्टतः दोनों के पास भिन्न विषय-कार्य सूचियाँ थीं l
यह सब सरल है-व्यवसाय,…
यह बहुत अच्छा है
एक छोटा बच्चा अपने घर के बाहर साइरन की अपरिचित आवाज़ सुनकर अपनी माँ से पुछा वह क्या है l माँ ने समझाया वह आनेवाली खतरनाक आंधी से बचाव हेतु चेतावनी है l बचाव नहीं करने पर मृत्यु हो सकती है l बच्चे ने कहा, “माँ यह बुरी बात क्यों है? हमारी मृत्यु होने पर क्या हम यीशु से नहीं…
उसे बताएँ!
वर्ष 1975 के आरंभ में मेरे साथ कुछ महत्वपूर्ण हुआ l मैं अपने मित्र, फ्रांसिस को खोजकर उसे बताने चला, जिसे मैं अपनी कई व्यक्तिगत् बातें बताता था l मैं उससे उसके घर पर मिलकर उसे रोका l उसने जान लिया कि मैं कुछ विशेष कहनेवाला हूँ l “क्या बात है,” उसने पुछा l मैंने उससे यूँही कह दिया, “कल…
नया बनाने के लिए तोड़ा गया
द्वितीय विश्व युद्ध में मेरे पिता ने अमरीकी सेना में दक्षिणी प्रशांतसागरीय क्षेत्र में सेवा दी l उन दिनों में, पिता जी ने यह कहकर धर्म को एक ओर किया, “मुझे बैसाखी नहीं चाहिए l” यद्यपि वह दिन आया जब आत्मिक बातों के प्रति उनका नजरिया सर्वदा के लिए बदल जाने वाला था l माँ तीसरे बच्चे की प्रसव पीड़ा…
रोम की खूबसूरती
रोमी साम्राज्य की भव्यता यीशु मसीह के जन्म में व्यापक पृष्ठभूमि थी l ईसा पूर्व 27 में रोम का प्रथम सम्राट सीज़र अगस्तुस, ने 200 वर्षों से चल रही गृह युद्ध का अंत करके कमज़ोर पड़ोस में स्मारक, उपासना गृह, रंगशाला, और सरकारी इमारतें बनवाया l रोमी इतिहासकार प्लिनी द एल्डर के अनुसार, वे इमारतें संसार की सर्वोत्तम इमारतें थीं…
आपके पास उद्देश्य है
पश्चिमी टेक्सास में एक गर्म दिन में, मेरी भांजी ने एक स्त्री को देखा जो एक यातायात बत्ती के पास एक संकेत लिए खड़ी थी l गाड़ी निकट लेन पर, उसने अनुमान लगाकर कि शायद उसे पैसा या भोजन चाहिए उस संकेत को पढ़ना चाहा l इसके बदले, वह इन शब्दों को, “आपके पास उद्देश्य है,” पढ़कर चकित हुई l…